मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

सभी गतिविधियाँ

This stream auto-updates

  1. Today
  2. 1 download

    राजस्थान के 03-करणपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में "स्थगित हुए मतदान" के कारण मतदान संचालन का कार्यक्रम - तत्‍संबंधी
  3. Last week
  4. 20 downloads

    तेलंगाना विधान सभा का साधारण निर्वाचन, 2023 - रायथु बंधु योजना पर रोक – आदर्श आचार संहिता एवं सम्बद्ध शर्तों का उल्लंघन – तत्संबंधी।
  5. 12 downloads

    बीआरएस के स्टार प्रचारक श्री के.टी. रामा राव को आयोग का कारण बताओं नोटिस
  6. 7 downloads

    मिजोरम विधान सभा के साधारण निर्वाचन के कार्यक्रम में परिवर्तन – तत्संबंधी।
  7. 21 downloads

    अभिनेता राजकुमार राव ने मतदाता जागरूकता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम राष्ट्रीय आइकॉन के रूप में मंच पर कदम रखा
  8. Earlier
  9. 914 downloads

    श्री राहुल गांधी, सांसद, इंडियन नेशनल काँग्रेस को आयोग का कारण बताओ नोटिस
  10. 82 downloads

    बीआरएस के स्टार प्रचारक श्री के. चन्द्रशेखर राव को आयोग की परामर्शिका
  11. 74 downloads

    प्रचार अभियान अवधि में राजनैतिक दलों द्वारा विज्ञापन समाचार पत्रों के अग्र पृष्ठों पर राजनीतिक भविष्यचवाणियों के रूप में या समाचार सुर्खियो के रूप में छलांकृत राजनीतिक विज्ञापन का प्रकाशन-'स्काइबस'/'मास्टहेड' लोकेशन सबको एकसमान अवसर उपलब्ध कराने की व्यावस्थाि को बिगाड़ना
  12. 47 downloads

    आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- कर्नाटक सरकार द्वारा तेलंगाना में विज्ञापन-तेलंगाना विधान सभा निर्वाचन-2023
  13. 745 downloads

    राजस्थान में हुए मतदान के दौरान मतदाताओं ने लोकतंत्र के आह्वान पर उत्साह के साथ मतदान किया
  14. 24 downloads

    आयोग द्वारा सतर्कतापूर्ण योजना बनाने और गहन समीक्षा किए जाने से मिजोरम में 40 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों और छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हुआ
  15. 209 downloads

    अध्यक्ष, इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजस्थान को आयोग का कारण बताओ नोटिस
  16. 119 downloads

    भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली राज्य के अध्यक्ष को आयोग का नोटिस
  17. 46 downloads

    चुनावों की घोषणा के बाद से निर्वाचनरत पांच राज्यों में 1760 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जब्त होने की सूचना मिली
  18. 46 downloads

    छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव और मध्य प्रदेश चुनाव में भी काफी अच्छा मतदान देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों एवं मध्य प्रदेश में 230 विधान सभा सीटों के लिए मतदान में मतदाताओं ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया
  19. 200 downloads

    श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को आयोग का नोटिस
  20. 248 downloads

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को आयोग का कारण बताओ नोटिस
  21. 137 downloads

    निर्वाचन बंधपत्रों (बांड) के संबंध में विवरणों का प्रस्तुतीकरण- माननीय उच्चतम न्यायालय का आदेश दिनांक 2 नवम्बर, 2023-अनुस्मारक - तत्संबंधी।
  22. 548 downloads

    सं. 576/एग्जिट/2023/एसडीआर/खंड I दिनांकः 31 अक्तूबर, 2023 मुझे एतद्द्वारा आयोग की अधिसूचना सं. 576/एग्जिट/2023/एसडीआर/खंड I, दिनांक 31 अक्तूबर, 2023 को इस अनुरोध के साथ अग्रेषित करने का निदेश हुआ है कि इसे राज्य के राजपत्र के असाधारण अंक में प्रकाशित किया जाए तथा रिकॉर्ड हेतु इसकी एक प्रति आयोग को भेजी जाए। इसे समाचार ब्यूरो, मीडिया घरानों, रेडियो, टेलीविजन चैनलों आदि सहित सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाए।
  23. 223 downloads

    मतदाता शिक्षा और जागरूकता पर सर्वोत्तम प्रचार-अभियान हेतु राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार-2023
  24. 372 downloads

    छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना की विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन, 2023 - राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों को रेडियो प्रसारण/दूरदर्शन प्रसारण के समय का आबंटन - तत्संबंधी।
  25. 257 downloads

    सं. ईसीआई/पीएन/62/2023 दिनांकः 15 अक्तूबर, 2023 भारत निर्वाचन आयोग ने आज नई दिल्ली में पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. एम. एस. गिल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। "डॉ. एम. एस. गिल भारत के 11वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे। भारत निर्वाचन आयोग अपने 11वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पंजाब काडर के 1958 बैच के एक प्रतिभाशाली अधिकारी, डॉ. एम. एस. गिल 12 दिसंबर 1996 से 13 जून 2001 की अवधि के दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में इन्होंने श्री टी. एन. शेषन का स्थान लिया था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में इनके कार्यकाल के दौरान, भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 1998 में 12वीं लोक सभा तथा वर्ष 1999 में 13वीं लोक सभा के साधारण निर्वाचनों; वर्ष 1997 में 11वें राष्ट्रपतीय निर्वाचनों तथा उपराष्ट्रपतीय निर्वाचनों, और 20 से अधिक राज्यों में विधान सभा के साधारण निर्वाचनों को सफलतापूर्वक आयोजित किया। निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति आपका नेतृत्व एवं आपकी प्रतिबद्धता भारत निर्वाचन आयोग के हम लोगों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। श्री गिल को सिविल सेवक के रूप में उनके असाधारण एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। हम इस महान दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं और अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।"
  26. 335 downloads

    सं. ईसीआई/पीएन/56/2023 06.10.2023 भारत निर्वाचन आयोग ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधान सभा निर्वाचनों के लिए सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों के लिए विवरण बैठक (briefing meeting) का आयोजन किया प्रेक्षकों को अपने काम में स्पष्ट, सुगम्य, निष्पक्ष और नीतिपरक होना चाहिए लगभग 1180 प्रेक्षक, निर्वाचनों की निगरानी करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए इन पांचों राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आयोग के प्रेक्षकों को, सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने हेतु समन्वित तरीके से कार्य करने का निदेश दिया है ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं प्रलोभन-मुक्त निर्वाचनों को सुनिश्चित किया जा सके। वे मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधान सभाओं के आगामी निर्वाचनों के लिए तैनात किए जाने वाले प्रेक्षकों की विवरण बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका (प्रेक्षकों का) काम निर्वाचनों में समान अवसर और शुचिता सुनिश्चित करना है। श्री राजीव कुमार ने कहा कि आयोग घर से मतदान (home voting) और सुगम मतदान केंद्रों जैसे विशेष प्रावधानों की सहायता से दिव्यांगजनों (PwD), वरिष्ठ नागरिकों (80+) और विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों (PVTG) को सुविधा प्रदान करके और शामिल करके अपने मानवीय होने पर उत्तरोत्तर ध्यान केंद्रित कर रहा है। निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि निर्वाचन न केवल निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। उन्होंने प्रेक्षकों को सोशल मीडिया पर नजर रखने और सुधारात्मक कार्रवाइयां सुनिश्चित करने का अनुदेश दिया। निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने प्रेक्षकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपना काम पूर्ण मनोयोग से निष्पादित करें तथा कानून का शासन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रेक्षक आयोग की आंख एवं कान हैं और उन्हें शिकायतों को तत्परता से निपटाना चाहिए। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्तों/उप निर्वाचन आयुक्तों तथा महानिदेशकों ने भी प्रेक्षकों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयवस्तुओं जैसे ईवीएम, निर्वाचक नामावली, आदर्श आचार संहिता, व्यय, विधिक प्रावधानों, आईटी पहल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (MCMC) एवं सोशल-मीडिया से संबंधित मानक प्रचालन प्रक्रियाओं के बारे में विवरण दिया। लगभग 1180 पदाधिकारियों ने कॉस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में इन सत्रों में भाग लिया। देश भर से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और अन्य लेखा सेवाओं से लिए गए अधिकारीगण सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों के रूप में तैनात किए गए हैं।
  27. 1,321 downloads

    छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन, 2023 – तत्संबंधी।
  28. 685 downloads

    राजस्थान विधान सभा का साधारण निर्वाचन, 2023 – राजस्थान में मतदान की तारीख में परिवर्तन – तत्संबंधी।
  1. Load more activity

ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...