मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

वर्तमान मुद्दे

1,337 files

  1. Broadcasting of films of actors, who are contesting election on, TV channels - regarding

    Broadcasting of films of actors, who are contesting election on, TV channels - regarding
     

    35 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 15 April 2014

  2. निर्वाचनों के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा सरकारी स्वामित्व वाली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग करने की स्कीम - स्कीम में संशोधन - पैरा - 6 उप खंड - (iv) - आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से टाइम वाउचर उपलब्ध करवाने का प्रावधान - तत्संबंधी।

    सं. 437/टीए-एलए/1/2023/संचार                                  
       दिनांक: 18 जुलाई, 2023
    यतः, भारत निर्वाचन आयोग ने मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय दलों से परामर्श करने के बाद और अनुच्छेद 324 द्वारा इसमे निहित शक्ति का प्रयोग करते हुए, दिनांक 16 जनवरी, 1998 के आदेश (इसमें इसके बाद 'स्कीम') के जरिए निर्वाचनों के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा सरकारी स्वामित्व वाली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उपयोग के लिए एक स्कीम अधिसूचित की और इस स्कीम को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 39क के अंतर्गत सांविधिक आधार प्राप्त है;
     
    2.     यतः, स्कीम के पैरा-6 (iv) में निम्नानुसार उपबंध किया गया है:-
     
    “दलों के लिए टाइम वाउचर
    (iv) प्रत्येक पार्टी को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारण के लिए उन्हें आवंटित कुल समय के बराबर, 5 मिनट और 10 मिनट की अलग-अलग समयावधि के टाइम वाउचर दिए जाएंगे। उस दल के पास किन्हीं भी प्रतिनिधियों को चुनने और उन्हें उन टाइम वाउचरों का उपयोग करने की अनुमति देने का विवेकाधिकार होगा, बशर्ते ऐसे किसी भी अकेले प्रतिनिधि को या तो दूरदर्शन या आकाशवाणी पर उस दल को आवंटित कुल समय में से 20 मिनट से अधिक का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
     
    3.     यतः, आयोग सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के अनुरूप राजनीतिक दलों के साथ इंटरफेस करने के साथ-साथ अन्य लेनदेन/दस्तावेजों के प्रस्तुतीकरण/प्रकटन इत्यादि की सुविधा प्रदान करने के लिए आईटी आधारित विकल्प उपलब्ध करा रहा है;
     
    4.     अब, तदनुसार, आयोग ने स्कीम के पैराग्राफ 7 में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नानुसार निर्णय लिया है:-
     
    i)     स्कीम के पैरा 6 के उप-पैराग्राफ (iv) को निम्नलिखित परंतुक के अंतर्वेशन द्वारा संशोधित किया जाता है:
     
    "बशर्ते निर्वाचन आयोग सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का उपयोग करके उक्त टाइम वाउचरों को प्रोसेस करेगा और हकदार राजनीतिक दलों को वितरित करेगा";
     
    ii)     स्कीम में पूर्वोल्लिखित संशोधन इस आदेश की तारीख से तत्काल प्रभाव से लागू होता है।
    iii)    आयोग इस प्रचालन की शुरूआत करने में सहायता पहुंचाने के लिए अलग से एक मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ-साथ वह प्रभावी तिथि अधिसूचित करेगा जिस दिन से आईटी प्लेटफॉर्म आधारित प्रोसेसिंग और हकदार राजनीतिक दलों को टाइम वाउचरों को जारी करने का यह बदलाव पूरा कर लिया जाएगा।

    89 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 19 July 2023

  3. Reply to the petition filed by Shri Subrmanian Swamy seeking de-recognition of Indian National Congress

    Reply to the petition filed by Shri Subrmanian Swamy seeking de-recognition of Indian National Congress 
     

    30 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 06 November 2012

  4. Notification dated 16.04.2014 regarding List of contesting candidates for the poll 17.04.2014

    Notification dated 16.04.2014 regarding List of contesting candidates for the poll 17.04.2014 
    (bilingual)

    202 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 16 April 2014

  5. आदर्श आचार संहिता लागू होना - गुजरात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए साधारण निर्वाचन - तत्संबंधी।

    आदर्श आचार संहिता लागू होना - गुजरात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए साधारण निर्वाचन - तत्संबंधी। 

    71 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 03 November 2022

  6. Commission's notice to Shri Shankersinh Vaghela

    Commission's notice to Shri Shankersinh Vaghela
     

    23 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 12 November 2012

  7. Violation of MCC by Shri Beni Prasad Verma – Commission's order dated 16.04.2014

    Violation of MCC by Shri Beni Prasad Verma – Commission's order dated 16.04.2014
     

    18 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 16 April 2014

  8. गुजरात विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचन, 2022 - सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अधीन निधियों को जारी करना।

    गुजरात विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचन, 2022 - सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अधीन निधियों को जारी करना।

    48 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 03 November 2022

  9. Letter to CEO, U.P. regarding complaint filed by Shri Subramanian Swamy against Shri Rahul Gandhi, MP

    Letter to CEO, U.P. regarding complaint filed by Shri Subramanian Swamy against Shri Rahul Gandhi, MP
     

    35 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 15 November 2012

  10. Violation of MCC by Shri Amit Shah – Commission's order dated 16.04.2014

    Violation of MCC by Shri Amit Shah – Commission's order dated 16.04.2014
     

    16 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 16 April 2014

  11. गुजरात विधान सभा के साधारण निर्वाचन, 2022 की घोषणा के पश्चात आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए की जाने वाली तत्काल कार्रवाई-तत्संबंधी।

    गुजरात विधान सभा के साधारण निर्वाचन, 2022 की घोषणा के पश्चात आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए की जाने वाली तत्काल कार्रवाई-तत्संबंधी। 

    235 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 03 November 2022

  12. Filling up of vacancies of Senior Accountant in PB-2, Rs. 9300-34800/- with Grade Pay Rs. 4200/- [Group 'B', Non-Gazetted, General Central Service] on deputation basis.

    Filling up of vacancies of Senior Accountant in PB-2, Rs. 9300-34800/- with Grade Pay Rs. 4200/- [Group 'B', Non-Gazetted, General Central Service] on deputation basis.
     

    27 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 05 September 2012

  13. Violation of MCC by Shri Azam Khan – Commission's order dated 16.04.2014

    Violation of MCC by Shri Azam Khan – Commission's order dated 16.04.2014
     

    33 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 16 April 2014

  14. उड़ीसा की राज्‍य विधानसभा के 96-पटकुरा विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र और तमिलनाडु के 8-वेल्‍लोर संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के लिए साधारण निर्वाचन – सांसद/विधायक स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना के अधीन निधियां जारी करना।

    सं.:  437/6/1/ईसीआई/अनुदेश/प्रकार्या./एमसीसी/2019            दिनांक:  4 जुलाई,  2019
    सेवा में,
          1.    मंत्रिमंडल सचिव,
                भारत सरकार,
                राष्‍ट्रपति भवन,
                नई दिल्‍ली।
           2.    सचिव, भारत सरकार,
                कार्यक्रम कार्यान्‍वयन विभाग,
                सरदार पटेल भवन,
                नई दिल्‍ली।
                मुख्‍य सचिव
          3.    क)  उड़ीसा, भुवनेश्‍वर; और
                ख)  तमिलनाडु, चेन्‍नई
                सरकारों के
          4.    मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी:-
                क)  उड़ीसा, भुवनेश्‍वर; और
                ख)  तमिलनाडु, चेन्‍नई
     
    विषय:       उड़ीसा की  राज्‍य विधानसभा के 96-पटकुरा विधानसभा  निर्वाचन-क्षेत्र और तमिलनाडु के 8-वेल्‍लोर संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के लिए साधारण निर्वाचन – सांसद/विधायक स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना के अधीन निधियां जारी करना।
     
    महोदय,
           मुझे आयोग के दिनांक 04 जुलाई, 2019 के समसंख्‍यक पत्र का संदर्भ देने का निदेश हुआ है, जिसके द्वारा आयोग ने दिनांक 04 जुलाई, 2019 के प्रेस नोट सं. ईसीआई/प्रे.नो./69/2019 और सं. ईसीआई/प्रे.नो./70/2019 दिनांक 04 जुलाई, 2019 उड़ीसा की राज्‍य विधानसभा के 96-पटकुरा विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्र और तमिलनाडु के 8-वेल्‍लोर संसदीय निवार्चन-क्षेत्र से साधारण निर्वाचन की घोषणा के परिणामस्‍वरूप राजनीतिक दलों एवं अभ्‍यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु आदर्श आचार संहिता को लागू करने की घोषणा की है।
    2.    आयोग ने अनुदेश दिया कि संसद सदस्‍य स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना के अधीन निधियों को जारी करना निम्‍नलिखित प्रतिबंधों के अधीन होगा:-
    क)    संसद सदस्‍य (राज्‍य सभा सदस्‍यों सहित) स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि के अधीन देश के किसी भी भाग में, जहां निर्वाचन चल रहे हैं, वहां कोई भी नई निधि जारी नहीं की जाएगी। इसी प्रकार से, विधानसभा सदसय/विधान परिषद् सदस्‍य स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि के अंतर्गत, यदि कोई ऐसी योजना संचालन में है तो निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्‍त होने तक कोई भी नई निधि जारी नहीं की जाएगी।
    ख)    इस पत्र के जारी होने से पूर्व, जिन कार्यों के संबंध में कार्य आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं परंतु वास्‍तव में उस क्षेत्र में उन पर कार्य शुरू नहीं किया गया है, ऐसा कोई कार्य शुरू नहीं किया जाएगा। ये कार्य केवल निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति पर ही शुरू किए जा सकते हैं। हालांकि, यदि कोई कार्य वास्‍तव में शुरू कर दिया गया है तो उसे जारी रखा जा सकता है।
    ग)    संबंधित अधिकारियों की पूर्ण संतुष्टि के अध्‍यधीन पूरे किए गए कार्य(यों) के लिए भुगतान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
    घ)    जहां योजनाओं की स्‍वीकृति की जा चुकी है एवं निधियां उपलब्‍ध करवा दी गई हों या जारी कर दी गई हों और जहां सामग्री प्राप्‍त कर ली गई हो और उसे कार्यस्‍थल पर पहुंचा दिया गया हो तो ऐसी योजनाओं को कार्यक्रम के अनुसार निष्‍पादित किया जा सकता है।
     
    भवदीय,
     
    ( नरेन्‍द्र नाथ बुटोलिया )
    प्रधान सचिव

    24 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 22 July 2019

  15. Circular for Quarterly Newsletter

    Circular for Quarterly Newsletter 
     

    36 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 12 September 2012

  16. General election to the House of the People, 2014 - request to review ECI order dated 11th April, 2014- In respect of Shri Amit Shah of BJP- regarding.

    General election to the House of the People, 2014 - request to review ECI order dated 11th April, 2014- In respect of Shri Amit Shah of BJP- regarding.
     

    24 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 17 April 2014

  17. आदर्श आचार संहिता की प्रयोज्‍यता –– ओडिशा की राज्‍य विधान सभा के 96-पटकुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र और तमिलनाडु के 8-वेल्‍लोर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से साधारण निर्वाचन – तत्‍संबंधी।

    सं. 437/6/1/भा.नि.आ./अनु./प्रकार्या/एमसीसी/2019       दिनांक : 04 जुलाई, 2019  
    सेवा में,
    1.     कैबिनेट सचिव,
              भारत सरकार,
              राष्‍ट्रपति भवन
              नई दिल्‍ली
      2.  क) ओडिशा, भुवेनश्‍वर; और
           ख) तमिलनाडु, चैन्‍नई
                सरकार के मुख्‍य सचिव
     3.   क) ओडिशा, भुवेनश्‍वर; और
           ख) तमिलनाडु, चैन्‍नई
           के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी
     
    विषय: आदर्श आचार संहिता की प्रयोज्‍यता –– ओडिशा की राज्‍य विधान सभा के     96-पटकुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र और तमिलनाडु के 8-वेल्‍लोर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से साधारण निर्वाचन – तत्‍संबंधी।
    महोदय,
          मुझे दिनांक 10 मार्च, 2019 के प्रेस नोट सं.भा.नि.आ./प्रे.नो./23/2019 का संदर्भ देने का निदेश हुआ है, जिसमें आयोग ने लोक सभा और आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा एवं सिक्किम की राज्‍य विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन तथा कतिपय उप-निर्वाचन आयोजित करने के लिए अनुसूची की घोषणा की थी।
    2.  ओडिशा के 96-पटकुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्‍व अधि‍नियम, 1951 की धारा 52 की उपधारा(1)(ग) के उपबंधों के अंतर्गत निर्वाचन लड़ रहे एक अभ्‍यर्थी, श्री बेद प्रकाश अग्रवाल की मृत्‍यु के कारण मतदान स्‍थगित कर दिया था।
    3. दिनांक 19.03.2019 की अधिसूचना सं.464/ईपीएस/2019(2) के तहत तमिलनाडु के 8-वेल्‍लोर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के साधारण निर्वाचन संबंधी अधिसूचना को राष्‍ट्रपति द्वारा आयोग की दिनांक 14-4-2019 की कार्यवाही सं. 464/भा.नि.आ./पत्र/प्रादे./त.ना./एसएस-I/2019 के अनुसरण में निरस्‍त कर दिया गया था। आयोग ने इस संबंध में दिनांक 16 अप्रैल, 2019 को प्रेस नोट सं./ईसीआई/प्रे.नो./49/2019 जारी किया।
    4. अब, आयोग ने दिनांक 4 जुलाई, 2019 के अपने प्रेस नोट सं. ईसीआई/प्रे.नो./69/2019 और सं. ईसीआई/प्रे.नो./70/2019 के तहत ओडिशा राज्‍य विधान सभा के 96-पटकुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र और तमिलनाडु के 8-वेल्‍लोर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से साधारण निर्वाचन आयोजित करने के लिए अनुसूची की घोषणा की है।
    5.    आदर्श आचार संहिता के उपबंध उस जिले(लों) में तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, जिनमें निर्वाचन होने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का पूरा या कोई भाग शामिल है।
    6.    कृपया इसे सभी संबंधितों की जानकारी में लाएं।  

    80 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 22 July 2019

  18. Measures to check 'Paid News' during elections of Gujarat and Himachal Pradesh

    Measures to check 'Paid News' during elections of Gujarat and Himachal Pradesh
     

    31 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 09 October 2012

  19. Additional facility for e-filing of affidavit (form-26) of criminal cases, assets, liabilities and educational qualifications by candidates- Guidelines for ROs.

    Additional facility for e-filing of affidavit (form-26) of criminal cases, assets, liabilities and educational qualifications by candidates- Guidelines for ROs.
     

    54 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 17 April 2014

  20. Speech of Shri V.S. Sampath, Chief Election Commissioner of India on occassion of signing of MOU between ECI and Egypt

    Speech of Shri V.S. Sampath, Chief Election Commissioner of India on occassion of signing of MOU between ECI and Egypt 
     

    21 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 19 October 2012

  21. Permission for holding Yoga Shivirs, etc. – reg.

    Permission for holding Yoga Shivirs, etc. – reg.
     

    25 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 18 April 2014

  22. Reply to Representations filed by Sh. K.C.Palanisamy in respect of AIADMK, a recognized party in the State of Tamil Nadu

    Reply to Representations filed by Sh. K.C.Palanisamy in respect of AIADMK, a recognized party in the State of Tamil Nadu 
     

    61 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 31 October 2018

  23. मेघालय, नागालैण्ड और त्रिपुरा राज्‍यों की विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन- अधिकारियों का स्‍थानांतरण/तैनाती-तत्‍संबंधी।

    मेघालय, नागालैण्ड और त्रिपुरा राज्‍यों की विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन- अधिकारियों का स्‍थानांतरण/तैनाती-तत्‍संबंधी। 

    115 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Saturday 05 November 2022

  24. Aadhar based Direct Cash Transfers –The Commission's letter to the Cabinet Secretary.

    Aadhar based Direct Cash Transfers –The Commission's letter to the Cabinet Secretary. 
     

    28 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 04 December 2012

  25. Commission's Notice to Shri Mulayam Singh Yadav

    Commission's Notice to Shri Mulayam Singh Yadav
     

    27 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 18 April 2014

ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...