मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

वर्तमान मुद्दे

1,330 files

  1. Instruction on Election Expenditure monitoring, 2011

    Instruction on Election Expenditure monitoring, 2011                                                                
     

    65 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 07 February 2011

  2. ब्रेल सुविधाओं से युक्‍त फोटो मतदाता पर्ची की सुविधा – तत्‍संबंधी।

    ब्रेल सुविधाओं से युक्‍त फोटो मतदाता पर्ची की सुविधा – तत्‍संबंधी।

    55 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 27 September 2018

  3. Providing Transport Facility for PwDs and their Assistants on Poll Day -reg.

    Providing Transport Facility for PwDs and their Assistants on Poll Day -reg.
     

    86 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 27 September 2018

  4. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन – श्री के. तारक रामा रॉव, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, तेलंगाना सरकार को नोटिस।

    आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन – श्री के. तारक रामा रॉव, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, तेलंगाना सरकार को नोटिस।

    82 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 09 December 2015

  5. Appointment of coordinators for inclusion of Persons with Disabilities (PwDs) in electoral process at State District and AC levels-Reg.

    Appointment of coordinators for inclusion of Persons with Disabilities (PwDs) in electoral process at State District and AC levels-Reg.
     

    87 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 27 September 2018

  6. Preparation of electoral rolls for certain seats of Graduates' and Teachers, Constituencies of State Legislative Council with reference to 1st November, 2018 as the qualifying date – Regarding.

    Preparation of electoral rolls for certain seats of Graduates' and Teachers, Constituencies of State Legislative Council with reference to 1st November, 2018 as the qualifying date – Regarding. 

    47 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 27 September 2018

  7. Postal Ballot facility for Sr. Citizen (above 80 years) and PwD electors- regarding.

    सं. 52/2020/एसडीआर/खंड-।/.
    दिनांक: 03 अक्तूबर, 2020
     
    सेवा में
          सभी राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के
          मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी 
    विषय: वरिष्‍ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांग (पी.डब्‍ल्‍यूडी.) निर्वाचकों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा-तत्‍संबंधी।  
    संदर्भ: भारत निर्वाचन आयोग का दिनांक 17/09/2020 का पत्र सं. 52/2020/एसडीआर/खंड-।/278
     
    महोदय/महोदया, 
          दिनांक 29 सितंबर, 2020 से 01 अक्‍टूबर, 2020 तक निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बिहार का दौरा करने के दौरान, उपर्युक्‍त विषय पर सिविल सोसाइटियों और मीडिया से फीडबैक मिलने के उपरांत आयोग ने निम्नानुसार अनुदेशों को जारी करने का निदेश दिया है:  
    (1.)   मतदान केंद्र क्षेत्र में आरओ द्वारा यथा उपलब्‍ध कराए गए बीएलओ, संबंधित निर्वाचकों के घरों का दौरा करेंगे और संबंधित निर्वाचकों को प्रपत्र-12-घ देंगे। यदि कोई निर्वाचक उपलब्ध नहीं है, तो वह अपना संपर्क विवरण साझा करेगा और अधिसूचना के पांच दिनों के अंदर उसे लेने के लिए दोबारा जाएगा।
    (2.)   निर्वाचक प्रपत्र 12-घ के साथ संलग्‍न पावती में डाक मतपत्र का विकल्‍प देगा या नहीं देगा।
    (3.)   यदि निर्वाचक डाक मतपत्र का विकल्‍प देता है, तो बीएलओ अधिसूचना के पांच दिनों के अंदर पूर्णत: भरे हुए प्रपत्र 12-घ को निर्वाचक के घर से प्राप्‍त करेगा और उसे तत्काल आरओ के पास जमा करेगा।
    (4.)   बीएलओ प्रपत्र 12-घ के साथ संलग्‍न सभी पावती प्रपत्रों को आरओ के पास जमा कराएगा।
    (5.)   आरओ के संपूर्ण पर्यवेक्षण में सेक्‍टर अधिकारी इसकी देखरेख करेंगे।
    (6.)   भारत निर्वाचन आयोग के दिनांक 17.09.2020 के दिशा-निर्देश सं. 52/2020/एसडीआर/खंड-।/278, में यथा-विहित आरओ मतदान दल (दलों) तैनात करेंगे, जो पूर्व नियत तिथि के अनुसार डाक मतपत्र वितरित एवं संग्रहित करेंगे तथा तत्पश्चात इन्हें आरओ के पास जमा कराएंगे।  
    2. तदनुसार, मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी, बिहार ने पत्र सं. बी1-3-82/2020-3780 दिनांक 02 अक्‍टूबर, 2020 के तहत वरिष्‍ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन (पीडब्‍ल्‍यूडी) की श्रेणियों में निर्वाचकों, जो बिहार में डाक मतपत्र के लिए विकल्‍प का चयन कर सकते हैं, से बूथ स्‍तरीय अधिकारियों द्वारा, प्रपत्र 12-घ के वितरण तथा संग्रहण हेतु अनुदेश जारी किए हैं। संदर्भ हेतु एक प्रति इसके साथ संलग्‍न है।  
    3.  आयोग ने निदेश दिया है कि अब से सभी निर्वाचनों/उप-निर्वाचनों, जिसमें आयोग द्वारा दिनांक 29/09/2020 को पूर्व में घोषित उप-निर्वाचन भी शामिल हैं, में पूरे भारत में निर्वाचकों के घर तक डाक मतपत्र के विकल्‍प से संबंधित सभी गतिविधियों की सुविधा पहुंचाने के लिए इन अनुदेशों का पालन किया जाएगा। तदनुसार, आपसे अनुरोध है कि अनुपालन हेतु सभी आवश्‍यक उपाय करें।

    100 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 06 October 2020

  8. General-Election to the State Legislative Assembly, 2013– Commission's Order regarding use of Electors Photo Identity Cards.

    General-Election to the State Legislative Assembly, 2013– Commission's Order regarding use of Electors Photo Identity Cards.
     

    22 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 31 January 2013

  9. General Election to the Lok Sabha, 2014 – Identification of critical Polling Stations and measures to be taken to ensure free and fair elections-regarding.

    General Election to the Lok Sabha, 2014 – Identification of critical Polling Stations and measures to be taken to ensure free and fair elections-regarding.
     

    87 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 12 March 2014

  10. पश्चिम बंगाल के 210-नन्दीग्राम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री सुवेंदु अधिकारी, भाजपा के अभ्यर्थी को दिनांक 08.04.2021 को आयोग का नोटिस

    सं. 437/पश्चिम बंगाल-वि. स./2021
    दिनांकः 8 अप्रैल, 2021
    सूचना
          यतः, आयोग द्वारा दिनांक 26 फरवरी, 2021 को प्रेस नोट सं. ईसीआई/प्रे. नो./16/2021 के तहत पश्चिम बंगाल विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचनों की घोषणा की गई है और आदर्श आचार संहिता के उपबंध निर्वाचनों की घोषणा के साथ ही तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गए हैं; और  
    2.    यत:, राजनैतिक दलों एवं अभ्‍यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता के 'सामान्य आचरण', भाग-। के खंड (2) और (3) में अन्‍य बातों के साथ-साथ यह प्रावधान है कि 
    "(2) अन्य दलों की आलोचना करते समय यह आलोचना उनकी नीतियों और कार्यक्रम, पिछले रिकार्ड और कार्य तक ही सीमित होनी चाहिए। दलों और अभ्यर्थियों को अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के बारे में ऐसे किसी भी पहलू की आलोचना नहीं करनी चाहिए जिनका उनके सार्वजनिक कार्यकलापों से सरोकार न हो। असत्‍यापित आरोपों अथवा तोड़-मरोड़ कर कही गई बातों के आधार पर अन्‍य दलों और उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना से बचना चाहिए;" 
    "(3) मत हासिल करने के लिए जाति अथवा सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी। मस्जिदों, चर्चों, मंदिरों या अन्य किसी भी पूजा स्थल को निर्वाचन संबंधी प्रचार के लिए मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा;" और 
    3.    यतः, आयोग को सुश्री कविता कृष्णन, सीपीआईएमएल केंद्रीय समिति से एक शिकायत मिली है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि दिनांक 29 मार्च, 2021 को भारतीय जनता पार्टी के 210-नन्दीग्राम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी श्री सुवेंदु अधिकारी ने नन्दीग्राम में एक जन सभा को संबोधित करते हुए द्वेषपूर्ण भाषण दिया, जिसे व्यापक रूप से मीडिया में रिपोर्ट किया गया है; और
    4.    यतः, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पश्चिम बंगाल से कथित भाषण का प्रमाणित ट्रांसक्रिप्ट (टेप) भी प्राप्त हुआ है। इस भाषण का प्रासंगिक भाग निम्नानुसार हैः
          "....मुझे गाना गाने और कीर्तन सुनने का शौक है। खैर, मेरे पास आपको बताने के लिए कुछ भी नया नहीं है। एक तरफ बेगम हमारे खिलाफ लड़ रहीं हैं। दूसरी तरफ, यहां आपके परिवार का बेटा है, आपका छोटा भाई, आपका दोस्त, अपने कनिष्ठों के लिए बड़ा भाई है। आप किसे स्वीकार करना चाहेंगे, मुझे बताइए? निर्वाचन दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। आप बेगम को मत नहीं देंगे। यदि आप बेगम को मत देंगे तो छोटा पाकिस्तान बन जाएगा। (मुश्किल से सुनाई दे रहा है)... आपके इलाके में दाउद इब्राहिम आ गया है...हम सबकुछ नोट करेंगे। सरकार क्या कर रही है? इसका क्या फायदा है? अगला त्यौहार कौन सा आ रहा है? रामनबमी। रामचंद्र किस पुष्प से मां दुर्गा की पूजा करते थे? इसलिए, आप सभी को कमल के लिए वोट करना चाहिए। आपको 1 नंबर के सामने वाला बटन दबाना चाहिए। निर्वाचन के पहले चरण में तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ मत पड़े हैं। क्या आप सभी तुष्टिकरण का मतलब समझते हैं? चूंकि निर्वाचन चल रहे हैं, अतः हमें अपनी भाषा के प्रति सतर्क रहना होगा। क्या आप समझते हैं कि तुष्टिकरण का क्या मतलब होता है? क्या आप तुष्टिकरण का अर्थ समझते हैं? हां, आप समझते हैं। क्या उन्होंने लोक सभा के मत के बाद यह नहीं कहा था कि वे उन लोगों से भी चोट खाने के लिए तैयार हैं जो उनके लिए फायदेमंद थे? इसे तुष्टिकरण कहते हैं। पहले चरण में तुष्टिकरण के खिलाफ मत पड़े थे। इस बार भी तुष्टिकरण के खिलाफ मत पड़ेंगे। अम्फान राहत घोटाले में शामिल टीएमसी की पंचायतें आस-पास भटक रहीं हैं......."; और
    5.    यतः, 29 मार्च, 2021 को श्री सुवेंदु अधिकारी द्वारा दिए गए उपर्युक्त वक्तव्य की आयोग में जांच की गई है और इसे 'राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता के सामान्य आचरण' के भाग I के खंड (2) और (3) का उल्लंघन करते हुए पाया गया है,
    6.    अब, इसलिए, आयोग आपको एक अवसर देता है कि इस नोटिस की प्राप्ति के 24 घंटों के भीतर अपने उपर्युक्त बयान के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करें, ऐसा न करने पर आयोग आगे संदर्भ दिए बिना निर्णय लेगा।
     
    संलग्नकः यथोपरि।
     
    आदेश से
    ह./-
    (राकेश कुमार)
    सचिव
                                                                              
     
     
    सेवा में,
    श्री सुवेंदु अधिकारी,
    210-नन्दीग्राम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के अभ्यर्थी,
    पश्चिम बंगाल।
     
     
    ***********************************
    29.03.21 को पूर्वाह्न 11.25-11.29 तक सीएन समाचार चैनल पर प्रसारित सुवेंदु अधिकारी द्वारा दिया गया भाषण
    [सुवेंदु अधिकारी भगवान कृष्ण और भगवान राम का भजन गाते और नाम लेते हैं।] मैं यहां राधामाधव मंदिर में जाने के बाद आया हूँ। मैंने तुलसी (हिंदुओं के लिए एक पवित्र पौधा) पर हार चढ़ाया है। [वे तुलसी की महिमा का वर्णन करते हुए कीर्तन गाते हैं]। मैं इस्कॉन के मंदिर में गाए जाने वाले कीर्तन में भाग लेने जाता हूं। मुझे गाना गाने और कीर्तन सुनने का शौक है। खैर, मेरे पास आपको बताने के लिए कुछ भी नया नहीं है। एक तरफ बेगम हमारे खिलाफ लड़ रहीं हैं। दूसरी तरफ, यहां आपके परिवार का बेटा है, आपका छोटा भाई, आपका दोस्त, अपने कनिष्ठों के लिए बड़ा भाई है। आप किसे स्वीकार करना चाहेंगे, मुझे बताइए। निर्वाचन दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। आप बेगम को मत नहीं देंगे। यदि आप बेगम को मत देंगे तो छोटा पाकिस्तान बन जाएगा। (मुश्किल से सुनाई दे रहा है)... आपके इलाके में दाउद इब्राहिम आ गया है...हम सबकुछ नोट करेंगे। सरकार क्या कर रही है? जैसे योगी आदित्यनाथ ने उनको सबक सिखाया है, हम भी वैसा ही करेंगे। यदि उत्तर प्रदेश कर सकता है तो पश्चिम बंगाल भी कर सकता है। वोटिंग मशीन में मेरा नाम किस क्रम संख्या में है? मेरा प्रतीक चिह्न क्या है? इसका क्या फायदा है? अगला त्यौहार कौन सा आ रहा है? रामनबमी। रामचंद्र किस पुष्प से मां दुर्गा की पूजा करते थे? इसलिए, आप सभी को कमल के लिए वोट करना चाहिए। आपको 1 नंबर के सामने वाला बटन दबाना चाहिए। और हम मोदीजी के नेतृत्व में और उनकी प्रेरणा से "सोनार बांग्ला" का निर्माण करेंगे। शक्तिकेंद्र के जनक, तपस भाई, मंडल अध्यक्ष, कौशिक और कई अन्य नेता यहां पर उपस्थित हैं। मैं अलग-अलग सभी का नाम नहीं ले रहा हूँ। मैं जानता हूँ कि यहां पर मुझे लोगों का समर्थन मिलेगा। निर्वाचन के पहले चरण में तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ मत पड़े हैं। क्या आप सभी तुष्टिकरण का मतलब समझते हैं? चूंकि निर्वाचन चल रहे हैं, अतः हमें अपनी भाषा के प्रति सतर्क रहना होगा। क्या आप समझते हैं कि तुष्टिकरण का क्य मतलब होता है? क्या आप तुष्टिकरण का अर्थ समझते हैं? हां, आप समझते हैं। क्या उन्होंने लोक सभा के मत के बाद यह नहीं कहा था कि वे उन लोगों से भी चोट खाने के लिए तैयार हैं जो उनके लिए फायदेमंद थे? इसे तुष्टिकरण कहते हैं। पहले चरण में तुष्टिकरण के खिलाफ मत पड़े थे। इस बार भी तुष्टिकरण के खिलाफ मत पड़ेंगे। अम्फान राहत घोटाले में शामिल टीएमसी पंचायतें आस-पास भटक रहीं हैं।

    190 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  11. समूह - ख परामर्शदाता के पद पर एक प्रलेख लेखक की नियुक्ति

    समूह - ख परामर्शदाता के पद पर एक प्रलेख लेखक की नियुक्ति

    63 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 15 May 2018

  12. मेघालय में राज्य विधान सभा का उप निर्वाचन, 2018-एग्जिट पोल-तत्‍संबंधी।

    मेघालय में राज्य विधान सभा का उप निर्वाचन, 2018-एग्जिट पोल-तत्‍संबंधी।

    31 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 13 August 2018

  13. श्री मोहन यादव, मंत्री भारतीय जनता पार्टी को आदेश

    सं. 100/एमपी-एलए/2020-(उप)
    दिनांक: 30 अक्तूबर,  2020
    आदेश
    यत:, आयोग ने राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता के ‘सामान्य आचरण’ के भाग I के पैरा (2) के उपबंधों का उल्लंघन करने के लिए श्री मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार को 24 अक्तूबर, 2020  को एक नोटिस संख्या 100/एमपी-एलए/2020-(उप) जारी किया था; और    
    2.     यत:, आयोग को उक्त नोटिस के संबंध में आपका उत्तर दिनांक 25 अक्तूबर, 2020 को मिल   गया है;  और   
    3.     यत: आपने उसके उपर्युक्त उत्तर में, अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित कहा है;  
    आयोग द्वारा प्रेषित नोटिस असत्य एवं भ्रामक जानकारी के आधारों पर प्रेषित है तथा प्रथम दृष्ट्या निरस्त किए जाने योग्य है। उचित ट्रांसक्रिप्ट की मूल वीडियो क्लिप उपलब्ध नहीं कराई गई है। तथापि, मैंने आदर्श आचार संहिता के किसी भी प्रावधानों का अथवा किसी भी कानून के वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन नहीं किया है। मेरा संपूर्ण जीवन निष्कलंक रहा है और मेरे द्वारा सदैव भारतीय संविधान एवं कानून का पालन किया गया है। मेरे द्वारा कथित घटना के उद्बोधन में किसी भी जाति अथवा धर्म अथवा वर्ग विशेष अथवा व्यक्ति विशेष के बीच वैमनस्य पैदा करने विषयक कोई वक्तव्य नहीं है। ट्रांसक्रिप्ट में घटना का स्थान कार्यालय, भारतीय जनता पार्टी आगर दर्शित किया गया है, इससे यह स्पष्ट प्रमाणित होता है कि यह सभा किसी सार्वजनिक चौराहे अथवा स्थान पर आयोजित नहीं की गई थी। यह सभा भारतीय जनता पार्टी के जिला आगर स्थित कार्यालय में केवल आमंत्रित भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। अत: अयोग द्वारा जारी नोटिस/ सूचना पत्र को निरस्त कर दिया जाए।   
    4.    यत: निर्वाचन आयोग ने दिनांक 25.10.2020 के आपके उत्तर पर सावधानीपूर्वक विचार किया है। शिकायत में संदर्भित भाषण के अंश पर विचार करने पर, आयोग संतुष्ट है कि उसके  वक्तव्यों में शिष्टाचार का अतिक्रमण करते हुए असंयमित भाषा का प्रयोग है। शिकायत और आपके उत्तर पर यथोचित विचार करने पर, आयोग ने आपके उत्तर को संतोषजनक नहीं पाया है।
    5.   अब,  इसलिए, निर्वाचन आयोग, एतद्द्वारा “आदर्श आचार संहिता के सामान्य आचरण” के भाग I के पैरा (1) एवं पैरा (2) के उपबंधों के अननुपालन और शिष्टाचार की सीमा का अतिक्रमण करते हुए असंयमित भाषा का प्रयोग करने के लिए आपकी भर्त्सना करता है और अपेक्षा करता है कि आप, एक जिम्मेदार राजनीतिज्ञ होने के नाते, निर्वाचन काल के दौरान ऐसे अशोभनीय कथनों को नहीं दोहराएंगे।
    6.   आयोग, भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 और इसके अधीन मिली अन्य सभी शक्तियों के तहत, चल रहे निर्वाचन के संबंध में श्री मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार पर, मध्य प्रदेश में कहीं भी कोई भी जनसभा करने, जलूस निकालने, जनता की रैली करने, रोड शो करने और साक्षात्कार, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट, सोशल मेडिया) में सार्वजनिक बयान देने इत्यादि पर 31 अक्तूबर, 2020 को एक दिन (1) के लिए प्रतिबंध भी लगाता है।

    59 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 03 November 2020

  14. Transcript of First Sukumar Sen Memorial Lecture by Sh. Pranab Mukherjee Hon’ble former President of India

    Transcript of First Sukumar Sen Memorial Lecture by Sh. Pranab Mukherjee Hon’ble former President of India

    67 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 28 January 2020

  15. Prohibition of Appointment of sitting Minister/MP/MLA/MLC as Election Agent, Polling Agent or Counting Agent – Clarification regarding.

    Prohibition of Appointment of sitting Minister/MP/MLA/MLC as Election Agent, Polling Agent or Counting Agent – Clarification regarding.
     

    21 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 01 April 2014

  16. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपीएटी के प्रवर्तन के दौरान छद्म मतदान के संचालन के संबंध में स्पष्टीकरण – तत्संबंधी।

    इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपीएटी के प्रवर्तन के दौरान छद्म मतदान के संचालन के संबंध में स्पष्टीकरण – तत्संबंधी।

    54 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 12 March 2018

  17. पूर्व राष्ट्रपति, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से श्रद्धांजलि

    पूर्व राष्ट्रपति, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से श्रद्धांजलि

    71 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 28 July 2015

  18. Aadhar based Direct Cash Transfers –The Commission's letter to the Cabinet Secretary.

    Aadhar based Direct Cash Transfers –The Commission's letter to the Cabinet Secretary. 
     

    27 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 04 December 2012

  19. संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए निविदा आमंत्रण सूचना

    संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए निविदा आमंत्रण सूचना

    86 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 17 February 2015

  20. महाराष्‍ट्र के माननीय राज्‍यपाल द्वारा 2015 के सन्‍दर्भ मामला सं. 2 में पारित आदेश – श्री धनन्‍जय पंडितराव मुंडे, एम.एल.ए. की कथित निरर्हता सम्‍बन्‍धी।

    महाराष्‍ट्र के माननीय राज्‍यपाल द्वारा 2015 के सन्‍दर्भ मामला सं. 2 में पारित आदेश – श्री धनन्‍जय पंडितराव मुंडे, एम.एल.ए. की कथित निरर्हता सम्‍बन्‍धी।

    26 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 16 November 2017

  21. Instructions of the Commission with respect to use of Social Media in Election Campaigning

    Instructions of the Commission with respect to use of Social Media in Election Campaigning
     

    107 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 25 October 2013

  22. जम्मू -कश्मीर राज्य विधानसभा के साधारण निर्वाचन - निवारक निरोध के अधीन निर्वाचकों के मतदान अधिकारों का संरक्षण - तत्संबंधी

    जम्मू -कश्मीर राज्य विधानसभा के साधारण निर्वाचन - निवारक निरोध के अधीन निर्वाचकों के मतदान अधिकारों का संरक्षण - तत्संबंधी 

    21 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 13 November 2014

  23. Application to Model Code of Conduct – General Election to Lok Sabha – 2014 and simultaneous elections to State Legislative Assemblies in the States of Andhra Pradesh, Odisha and Sikkim and certain bye-elections-reg.

    Application to Model Code of Conduct – General Election to Lok Sabha – 2014 and simultaneous elections to State Legislative Assemblies in the States of Andhra Pradesh, Odisha and Sikkim and certain bye-elections-reg.
     

    35 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 05 March 2014

  24. फार्म 'क' तथा फार्म 'ख' के बारे में स्‍पष्‍टीकरण।

    फार्म 'क' तथा फार्म 'ख' के बारे में स्‍पष्‍टीकरण।

    75 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 30 June 2016

  25. 2005 की रिट याचिका (सिविल) सं. 490 और 2005 की 231 में माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय दिनांक 10.07.2013 – माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित कानून के क्रियान्वयन के लिए अनुवर्ती कार्रवाई – तत्संबंधी

    2005 की रिट याचिका (सिविल) सं. 490 और 2005 की 231 में माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय दिनांक 10.07.2013 – माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित कानून के क्रियान्वयन के लिए अनुवर्ती कार्रवाई – तत्संबंधी 
     

    48 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 13 October 2015

ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...