मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

प्रेस विज्ञप्तियाँ 2021

108 files

  1. Peaceful polling held in 11,376 Polling Stations spread across 34 ACs in Phase VII WB Elections. Voter Turnout (at 5 PM) for Phase VII West Bengal Election 75.06%

    No. ECI/PN/56/2021
    Dated: 26th April 2021
    PRESS NOTE
    Peaceful polling held in 11,376 Polling Stations spread across 34 ACs in Phase VII WB Elections
    Voter Turnout (at 5 PM) for Phase VII West Bengal Election 75.06%
    Voters scrupulously follow Covid appropriate behaviour at Polling Booths
    ECI reiterates instructions to District authorities to take action under extant rules against Covid protocol violators
    5982 out of 11376 polling stations monitored live through webcasting;
    Timely seizure of bombs and arms ensures secure and peaceful elections

    34 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  2. भारत निर्वाचन आयोग का वक्तव्य

    दिनांकः 25 अप्रैल, 2021
    भारत निर्वाचन आयोग का वक्तव्य
    "कुछेक मीडिया वालों ने एआईटीसी की अध्यक्षा और पश्चिम बंगाल की माननीय सीएम द्वारा लगाए गए इन आरोपों की रिपोर्टिंग की है कि ईसीआई के कुछ अधिकारियों और प्रेक्षकों द्वारा "टीएमसी के गुंडों" को गिरफ्तार करने के अनुदेश दिए गए हैं। ईसीआई के अधिकारियों और प्रेक्षकों के लिए गए ऐसे बयान पूर्णतः निराधार, झूठे और भ्रामक हैं। आयोग के किसी भी प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी या अधिकारी द्वारा किसी भी दल(लों) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने के लिए ऐसे कोई भी अनुदेश नहीं दिए गए हैं। 
    यह भी रिपोर्ट किया गया है कि सीएम इस मामले को माननीय अदालत(तों) तक लेकर जाएंगी। 
    सीईओ, पश्चिम बंगाल के कार्यालय या आयोग को अभी तक ऐसे किसी अदालती मामले आने की रिपोर्ट नहीं मिली है, जहां किसी गैर-अपराधी के खिलाफ निवारक कार्रवाई की घटना सामने आयी हो। भ्रामक आख्यानों के अलावा किसी भी अदालती मामले को छोड़ दें, तो पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता पर अवैध निवारक कार्रवाई की कोई विशेष घटना 25.4.21 तक नहीं हुई है। 
    स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त और हिंसा मुक्त निर्वाचन के संचालन के लिए ऐसे सभी शरारती तत्वों और हिस्ट्रीशीटरों की करीबी निगरानी की आवश्यकता होती है, जो निर्वाचन को निष्फल करने का प्रयास करें। 
    विधि प्रर्वत्तक एजेंसियों द्वारा सीआरपीसी, आईपीसी के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां की जाती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो। 
    अतीत में निर्वाचन संबंधी अपराध में संलिप्तता सहित आपराधिक पृष्ठिभूमि पर आधारित उपद्रवियों की सूची का संकलन सुनिश्चित करने के लिए सभी निर्वाचन राज्यों की विधि प्रर्वत्तक एजेंसियों के लिए स्थायी निर्देश हैं। ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और की जानी चाहिए, जिनके पास किसी भी तरीके से वास्तविक मतदाताओं का डराने की क्षमता है। 
    निर्वाचनरत राज्यों के डीईओ, पुलिस आयुक्त, एसपी, प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और आयोग समीक्षा करते  हैं तथा यह सुनिश्चित करते हैं कि ऐसी सूचियों को समयबद्ध संकलित किया जाए और इन पर निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की जाए। उस मामले के लिए आयोग या प्रेक्षक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से ऐसे मामलों में अनुदेश देते हैं।"

    75 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  3. मुख्य निर्वाचन आयुक्त मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित करते हैं

    सं. ईसीआई/प्रे.नो./55/2021                         
    दिनांकः 24 अप्रैल, 2021
     
    प्रेस नोट 
    मुख्य निर्वाचन आयुक्त मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित करते हैं 
    आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा और निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव, एसीएस (गृह), सचिव (आपदा प्रबंधन), सचिव (स्वास्थ्य), डीजीपी, सीपी कोलकाता के साथ पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पश्चिम बंगाल और राज्य पुलिस नोडल अधिकारी सह एडीजी (एलएंडओ) भी उपस्थित थे। 
    आयोग ने चिंता व्यक्त की कि निर्वाचन हेतु सार्वजनिक अभियानों के दौरान, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत प्रवर्तन पर्याप्त से कम रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारी समिति, जिसकी अध्यक्षता राज्य के मुख्य सचिव द्वारा की गई और अधिनियम, 2005 के अधीन कोविड-19 के उचित व्यवहार के लागू होने के साथ काम किया, अपनी निर्धारित संवैधानिक कर्त्तव्य को पूरा करने की आवश्यकता है। जिला तंत्र, जो निर्वाचन कार्यों के साथ काम करती है, आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार बनी रहती है। आयोग ने निदेश दिया कि एसडीएमए और इसके पदाधिकारियों को लागू करना चाहिए तथा अभियान के दौरान कोविड मानदंडों के कार्यान्वयन की निगरानी करनी चाहिए और किसी उल्लंघन के मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्य सचिव ने आयोग को सूचना दी कि राज्य की प्राप्ति में है और निर्वाचन के दौरान कोविड-19 मानदंडों के लागू करने पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को आगे जारी किया गया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि संपूर्ण तंत्र को अब निदेश दिया गया है कि अधिनियम के अधीन विद्यमान अनुदेशों के संवेदनशीलता और प्रवर्तन के लिए और अधिक कठोर एवं त्वरित कदम उठाए जाए। 
    आयोग ने मतदान बूथ में कोविड संबंधी उचित व्यवहार और बायो-मेडीकल वेस्ट के सुरक्षित निपटान के लिए त्रुटिरहित प्रबंधों में राज्य की व्यवस्था की सराहना की। यह सूचित किया गया कि आयोग द्वारा दिए गए अनुदेशों के अनुसार निर्वाचन उद्देश्यों के लिए निम्नलिखित सामग्री उपलब्ध करवाई गई है 
    क्र.सं.
    मदें
    खरीदी गई संख्या
    1
    फेस मास्क
    2,46,88,000
    2
    मतदान कार्मिक और एमओ के लिए फेस शील्ड
    17,05,851
    3
    फेस शील्ड के लिए वाइजर
    16,81,680
    4
    मतदान कार्मिक और एमओ के उपयोग के लिए 100 एमएल हैंड सेनिटाइजर
    18,35,833
    5
    निर्वाचकों के उपयोग के लिए 500 एमएल हैंड सेनिटाइजर
    2,72,000
    6
    2 लीटर जेरीकेन हैंड सेनिटाइजर
    1,52,000
    7
    पीपीई (बॉडी शूट, एन 95 मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड, गोग्लस, हेड कवर, शूज कवर)
    1,31,600
    8
    निर्वाचकों के लिए प्लास्टिक हैंड ग्लब्स (एकल) (85% टर्न आउट पर विचार करते हुए)
    9,00,00,000
    9
    पीपी रबर के लिए हैंड ग्लब्स (जोड़ी में)
    53,76,000
    10
    ढके हुए डस्टबिन (100 लीटर)
    2,61,500
    11
    डस्टबिनों में लगाने के लिए प्लास्टिक बैग (24")
    6,26,000
    स्वास्थ्य सचिव ने भी सूचना दी कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक 294 विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्रों को नोडल स्वास्थ्य अधिकारी सौंपे गए हैं, सभी 24 सीएमओएच राज्य स्तर के नोडल स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा अपने जिले के लिए नोडल स्वास्थ्य अधिकारी हैं। उन्होंने यह भी सूचित किया कि बायो-मेडिकल वेस्ट के रूप में मतदान केंद्रों पर उपयोग के पश्चात मतदाताओं द्वारा निकाले गए दस्तानों के निपटान एवं संग्रहण के लिए विस्तृत प्रबन्ध किए गए हैं।     
    मतदान केंद्रों पर कोविड संबंधी सुरक्षित प्रबन्धों को सुनिश्चित करते हुए पिछले 6 चरणों में किए गए अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए, आयोग ने निदेश दिया कि कोविड शिकायत व्यवहार की नियमित निगरानी और उल्लंघनों के विरूद्ध की गई कार्रवाई प्राधिकारी द्वारा की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त यह निदेश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड संबंधी सुरक्षित एवं सुदृढ़ वातावरण के बारे में मतदाताओं को सूचित करने के लिए सराहना और प्रभावी संचार कार्यनीतियों को करना चाहिए जैसे कि सभी मतदान केंद्र सैनिटाइज किए जा रहे हैं, सभी मतदाता मास्क पहने और उन्हें हैंड ग्लब्स औरर हैंड सैनिटाइज सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं कतारों में भी सामाजिक दूरी बनाई जा रही है। मुख्य सचिव ने आयोग को सुनिश्चित किया कि निर्वाचन उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक सभाओं के दौरान कोविड सराहनीय व्यवहार लागू करने के लिए सभी कार्रवाई तथा अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अधीन भी और अन्य सभी सुसंगत संवैधानिक प्रावधानों का आयोग द्वारा यथा निदेशित सुनिश्चित किया जाएगा।

    73 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  4. Polling held in 14,480 Polling Stations spread across 43 ACs in Phase VI WB Elections. Voter Turnout (at 5 PM) for Phase VI West Bengal Election 79.09%

    No. ECI/PN/54/2021
    Dated: 22nd April 2021
    PRESS NOTE
    Polling held in 14,480 Polling Stations spread across 43 ACs in Phase VI WB Elections

    Voter Turnout (at 5 PM) for Phase VI West Bengal Election 79.09%

    Voters set an example of Covid appropriate behaviour at Polling Booths

    ECI invites attention of all Political Parties to abide by laid down Covid Protocol during 
    Campaigns 

    7466 out of 14,480 polling stations monitored live through webcasting; Drones used to 
    keep watch over vote proceedings

    66 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  5. Polling in 15,789 Polling Stations spread across 45 Assembly Constituencies in West Bengal Phase V Elections, Bye-Election in 2 Parliamentary Constituencies and 12 Assembly Constituencies across 10 States conducted peacefully today

    No. ECI/PN/53/2021
    Dated: April 17th, 2021
    PRESS NOTE
    Polling in 15,789 Polling Stations spread across 45 Assembly Constituencies in West Bengal Phase V Elections, Bye-Election in 2 Parliamentary Constituencies and 12 Assembly Constituencies across 10 States conducted peacefully today;
    Huge Turnout of Women Voters; Voter Turnout (at 5 PM) for Phase V West Bengal Election 78.36%
    ECI thanks voters for strictly following COVID protocols
    Polling in 56-Samserganj and 58-Jangipur Assembly Constituency at West Bengal and 110-Pipili Bye-Election Assembly Constituency at Odisha stands adjourned
    8266 out of 15789 polling stations monitored live through webcasting
    Candidate in Noksen (ST) Bye-Election Assembly Constituency, Nagaland elected unopposed

    46 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  6. PRESS NOTE

    No. ECI/PN/52/2021
    Dated: April 16th, 2021
    PRESS NOTE
    For the ongoing West Bengal Assembly Election-2021, invoking its powers under Article 324, the Commission (1) curtails the timing of campaign upto 7 PM. There shall not be any campaign between 7PM and 10AM on campaign day.
    (2) extends the silence period from 48 hours to 72 hours in each of the remaining three phases.
    Commission also directs the political parties/candidates to provide masks, sanitizers, etc. to the participants and account for the cost in expenditure limits. In view of unprecedented public health situation and the imperative of ongoing elections, Commission today extended the silence period upto 72 hours (instead of 48 hours) and restricted the period of campaign upto 7PM (instead of 10PM). These orders have come into effect immediately.
    Commission further directed all the political parties to adhere to the COVID norms/instructions. It has directed:
    Candidates and Political Parties shall ensure absolute, repeat absolute, adherence to Covid guidelines in letter and sprit. Violations, if any, shall be sternly dealt with and action, including criminal action, taken as per extant legal framework. It shall be the responsibility of the organisers of public meetings, rallies, etc. to provide masks and sanitisers to every person attending these meetings, rallies, etc at their cost which shall be added and counted within limits of prescribed expenditure. Organisers shall also ensure proper usage of masks, sanitisers and also be responsible for maintaining minimum social distance by everyone. Star campaigners/political leaders/candidates/aspiring policy makers shall demonstrate by their personal example and nudge all supporters in the beginning of the rally, meeting and any other event during campaign to wear mask, use sanitisers and maintain social distance and put in place such crowd control measures as are necessary for observance of extant guidelines. District Election Officers and Returning Officers shall take strict measures to enforce Covid guidelines during campaign. They shall cancel public meetings, rallies, etc. if any violations are observed, in addition to invoking penal sections. Special Observers and General, Police and Expenditure Observers shall strictly monitor compliance of covid norms during campaign. The Commission has directed that Chief Secretary, West Bengal, CEO, West Bengal, all DEOs and ROs of the remaining three phases shall ensure strict compliance of this order and enforcement of extant guidelines. Special observers and other district/ constituency (ies) level observers shall regularly monitor compliance.
    The copies of the Order, dated 16.04.2021 issued under Art 324 of the Constitution of India as well as the letter, dated 16.04.2021 issued to the Political Parties, are enclosed, which are self explanatory

    26 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  7. Seizures in elections crosses historic milestone of Rs 1000 crores

    Seizures in elections crosses historic milestone of Rs 1000 crores
     

    26 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  8. Extension of hours of Poll in bye-election to 26-Serchhip (ST) Assembly Constituency of Mizoram till 7.00 pm.

    No. ECI/PN/50/2021
    Dated: April 15, 2021
    PRESS NOTE
    Subject: Extension of hours of Poll in bye-election to 26-Serchhip (ST) Assembly Constituency of Mizoram till 7.00 pm.
    Under the programme for holding bye-election to 26-Serchhip (ST) Assembly Constituency announced by the Commission on 16th March 2021 and subsequent notification on the 23rd March 2021, the hours of poll were 7.00 AM to 6.00 PM of the 17th April, 2021.
    The Commission has now taken into account the request of extension of polling time to enable all the voters to exercise their franchise made by political parties and also recommended by the Chief Electoral Officer Mizoram. Accordingly, the Commission has today notified that the hours of poll for the bye-election to 26-Serchhip (ST) Assembly Constituency to be held on 17th April 2021 will be 7.00 AM to 7.00 PM i.e. extending it by one hour more.
    All the political parties and candidates are being informed and due notice will be put at polling stations about the extension of the timing. The Chief Electoral Officer, Mizoram has been directed to arrange wide publicity of this extension of timing so that voters can avail the benefit.
    Commission expects that its decision will help voters to turnout in large numbers and exercise their franchise.

    35 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  9. ECI condoles passing away of Former EC Dr. GVG Krishnamurty

    No. ECI/PN/49/2021
    Dated: 14th April 2021
    PRESS NOTE
    ECI Condoles passing away of Former EC Dr. GVG Krishnamurty
    Election Commission of India deeply mourns the passing away of Former Election Commissioner Dr GVG Krishnamurty. Aged 86 yrs Former Election Commissioner of India Dr Krishnamurty, breathed his last at about 10am today due to age related ailments. He is survived by his wife Mrs Padma Murty and his son Dr. G.V.Rao, Senior Advocate Supreme Court of India and daughter Dr.Radha Bodapati.
    Mourning the loss of an illustrious former member of ECI family, Chief Election Commissioner Sh Sushil Chandra recalled that Dr GVG Krishnamurty made exemplary contribution during his tenure in the Commission as Election Commissioner from 1st October 1993 to 30th September 1996. His contributions particularly in strengthening Laws and procedures of conducting elections will be long remembered by the Commission.
    Dr Krishnamurty’s last rites were held at Lodhi Road crematorium, Delhi. A wreath on behalf of ECI was laid in his honour.

    50 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  10. Shri Sushil Chandra takes over as the 24th CEC of India ECI bids farewell to Sh. Sunil Arora

    No. ECI/PN/48/2021
    Dated: April 13, 2021
    PRESS NOTE
     Shri Sushil Chandra takes over as the 24th CEC of India
    ECI bids farewell to Sh. Sunil Arora 
    Shri Sushil Chandra assumed charge as the 24th Chief Election Commissioner of India today, succeeding Shri Sunil Arora. Shri Arora demitted the office on 12th April, 2021 after completing his tenure.


    Shri Chandra has been serving in the Commission as Election Commissioner since 15 February 2019.He is also Member of Delimitation Commission since 18th February 2020 looking after Delimitation of Jammu Kashmir UT. Having held several posts in the Income-Tax Department for nearly 39 years, Sh Sushil Chandra had also been CBDT Chairman from 1stNovember 2016 – 14th February 2019.
    Since his tenure as Chairman, CBDT itself, Sh Chandra has played an active role in unearthing illegal money often used during Assembly Elections. With his continuous monitoring the seizures of cash, liquor, freebies, narcotics have increased substantially in recent elections. He has constantly emphasized the concept of "Inducement-Free" elections and it has become an important aspect of monitoring the electoral process in all ongoing and forthcoming elections. Process of focused and comprehensive monitoring through deployment of Special Expenditure Observers, activating the role of many more enforcement agencies in the process of Election Expenditure monitoring, more exhaustive and frequent reviews of observers and other agencies are few of the aspects of electoral management encouraged by him. His contributions are also reflective in systemic changes like the Form 26 that has now become an integral part of essential paperwork. Shri Chandra as Chairman CBDT took special efforts in the area of verification of affidavits filed by the candidates before elections. In 2018 in his role as Chairman CBDT, Shri Chandra was instrumental in evolving a uniform format of sharing details of all assets and liabilities not mentioned in the affidavits of the candidates. Facilitation through innovative IT applications in Election systems have been a unique contribution of Sh Sushil Chandra to the 2019 17thLok Sabha Elections and the Legislative Assembly Elections held since in Andhra Pradesh, Arunachal Pradesh, Odisha, Sikkim, Haryana, Maharashtra, Jharkhand, Delhi.
    Holding of elections to State Assemblies of Bihar, Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal amidst Covid concerns and making processes such as nomination and filing of papers online, extending option of postal ballot to the specific categories of senior citizens, Persons with Disabilities, essential services personnel as also Covid patients/suspects, has seen Sh Chandra lead from the front with an iron will to work despite challenges.
    The ECI family bid a warm farewell to outgoing Chief Election Commissioner, Sh. Sunil Arora on 12th April, 2021. After a fulfilling tenure of nearly 43 months in Commission and nearly 29 months as CEC, Sh Arora demitted office having successfully steered the 17th Lok Sabha election in 2019 and  elections to 25 State Assemblies since joining ECI in September 2017.
    Bidding farewell to Sh Arora, Election Commissioner Sh Rajiv Kumar recalled various initiatives taken up by the Commission during the tenure of Sh. Arora like providing optional postal ballot facility to senior citizen and PwD electors, setting up of India A-WEB Centre, and Voluntary Code of Ethics. He said that Shri Arora has laid special emphasis on ensuring inclusive and accessible elections during the term. He also added that Shri Arora would continue to be a source of strength to the entire ECI family.
    Shri Sunil Arora in his remarks thanked all the members of the Commission and wished for the successful conduct of all future elections. Shri Arora recalled every election presents unique challenges but conducting elections to the 17th Lok Sabha and the decision to conduct Bihar assembly elections during a pandemic was the most difficult. He congratulated all the officials involved in the exercise for their meticulous planning and hard work to ensure the smooth and successful conduct of these elections.

    53 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  11. विषय: 21.04.2021 को सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों की सीटों को भरने के लिए केरल राज्य से राज्य सभा का द्विवार्षिक निर्वाचन-तत्संबंधी   

    सं.: ईसीआई/पीएन/47/2021                                        
    दिनांक: 12 अप्रैल, 2020
    प्रेस नोट
    विषय: 21.04.2021 को सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों की सीटों को भरने के लिए केरल राज्य से राज्य सभा का द्विवार्षिक निर्वाचन-तत्संबंधी        
           केरल से राज्य सभा के लिए निर्वाचित निम्नलिखित विवरण वाले 03 सदस्यों का कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति पर अप्रैल, 2021 में समाप्त हो रहा है:-
    क्र.सं.
    सदस्य का नाम
    सेवानिवृत्ति की तारीख
    1.
    अब्दुल वहाब  


    21.04.2021
    2.
    के. के. रागेश
    3.
    व्यालार रवि
    2.     भारत निर्वाचन आयोग ने अप्रैल, 2021 में सेवानिवृत्त हो रहे राज्य सभा के उपर्युक्त तीनों सदस्यों की सीट भरने के लिए दिनांक 17.03.2021 के प्रेस नोट सं. ईसीआई/पीएन/29/2021 के तहत केरल से राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन की घोषणा कर दी थी और अधिसूचना को दिनांक 24.03.2021 को जारी किए जाने वाले भारत के राजपत्र में प्रकाशनार्थ माननीय भारत के राष्ट्रपति को संस्तुति भेज दी।  
    3.     हालांकि,   उस तारीख, जिस दिन अधिसूचना जारी की जानी थी, की पूर्व-संध्या को आयोग को विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार से एक संदर्भ मिला, जिसमें संवैधानिक औचित्य का एक प्रश्न उठाया गया था। इसलिए, उक्त संदर्भ की जांच करने के लिए, आयोग ने, दिनांक 24.03.2021 के प्रेस नोट के तहत, जांच होने तक उपर्युक्त कार्यक्रम और अधिसूचना के प्रकाशन को स्थगित करने के अपने निर्णय की घोषणा की।  
    4.     आयोग ने उपर्युक्त रिक्त स्थानों को भरने के लिए केरल से राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचनों को निम्न कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने का निर्णय लिया है:-- 
    क्र.सं.
    कार्यक्रम
    दिनांक और दिन
    1.
    अधिसूचना जारी करना
    13 अप्रैल, 2021 (मंगलवार)
    2.
    नाम-निर्देशन करने की अंतिम तिथि
    20 अप्रैल, 2021 (मंगलवार)
    3.
    नाम-निर्देशनों की संवीक्षा
    21 अप्रैल, 2021 (बुधवार)
    4.
    अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तारीख
    23 अप्रैल, 2021 (शुक्रवार)
    5.
    मतदान की तिथि
    30 अप्रैल, 2021 (शुक्रवार)
    6.
    मतदान का समय
    पूर्वा. 9.00 बजे से अप. 4.00 तक
    7.
    मतगणना
    30 अप्रैल, 2021 (शुक्रवार) सायं 5.00 बजे 
    8.
    वह तारीख, जिससे पहले निर्वाचन पूरा कर लिया जाएगा
    03 मई, 2021 (सोमवार)
    5.     आयोग द्वारा दिनाक 09.10.2020 एवं 09.04.2021 को जारी कोविड-19 सम्बंधी अनुदेशों का  यथा लागू कड़ाई से पालन किया जाएगा।  
    6.     आयोग ने दिनांक 18 मार्च, 2021 के पत्र के तहत उपर्युक्त द्विवार्षिक निर्वाचनों के संचालन की व्यवस्था करते समय कोविड-19 कंटेनमेंट उपायों के संबंध में मौजूदा निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने के लिए मुख्य सचिव, केरल को पहले ही निर्देश दे दिया है।   
    7.     इसके अलावा, आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, केरल को निर्वाचन का प्रेक्षक भी नियुक्त किया है।   

    66 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  12. Polling in Phase 4 Assembly Constituencies in West Bengal conducted today; ECI adjourns polling in PS 126 of 5-Sitalkuchi (SC) Assembly Constituency, Cooch Behar

    No. ECI/PN/46/2021
    Dated: 10th April, 2021
    Polling in Phase 4 Assembly Constituencies in West Bengal conducted today; ECI adjourns polling in PS 126 of 5-Sitalkuchi (SC) Assembly Constituency, Cooch Behar

    23 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  13. केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम में मतदान तथा पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्वक आयोजित किए गए

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./45/2021                              
    दिनांकः 6 अप्रैल, 2021
     
    केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम में मतदान तथा पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्वक आयोजित किए गए
    475 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1.5 लाख मतदान केंद्रों में मतदान आयोजित हुए

    77 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  14. ECI hosts 2 day International Virtual Election Visitors Programme (IVEP) 2021 on April 5-6, 2021

    No. ECI/PN/44/2021                                                   
    Dated: 5th April, 2021
    PRESS NOTE
     
    ECI hosts 2 day International Virtual Election Visitors Programme (IVEP) 2021 on April 5-6, 2021
    Inaugural issue of A-WEB India Journal of Elections released by CEC
    A-WEB India Journal of Elections to bridge the gap between academics & practice in the electoral landscape: CEC Shri Sunil Arora
    More than 100 delegates from 26 countries participate in the two day event
    Election Commission of India today hosted International Virtual Election Visitors Programme (IEVP) 2021 for Election Management Bodies (EMBs) /Organisations from 26 countries  and three International Organisations during the ongoing elections for Legislative Assemblies of Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. 
    Chief Election Commissioner Shri Sunil Arora in his inaugural address said that the Covid 19 has led to an unprecedented disruption in election schedules all over the world and while the challenges for conducting elections were numerous, it also has presented an opportunity that brought Election Management Bodies together to share and learn from each others' best practices. Adding further, Shri Arora also touched upon ECI’s experience of conducting elections to the Bihar Legislative Assembly during these tough and testing times. Sh Arora stressed that the objective of the Election Commission amidst pandemic is to conduct free, fair, transparent, robust and safe elections. 
    On the sidelines of IEVP 2021, the Chief Election Commissioner also released the maiden issue of A-WEB India Journal of Elections today. Shri Sunil Arora while releasing the journal, emphasized that this academic journal would bridge the gap between academics and practice in electoral landscape. He further added that this scholarly journal is aimed at specialists, researchers and experts. He also appreciated the tremendous support received from Mr, Jonghun Choe, Secretary General, A-WEB and his colleagues in this endeavour. 
    Election Commissioner Shri Rajiv Kumar gave the overview of the magnitude of the ongoing Assembly elections in four States of Assam, Kerala, Tamil Nadu, West Bengal and the Union Territory of Puducherry which involved over 187.2 million voters spread over 824 Assembly constituencies. He added that the Commission has enhanced use of Information and Communication Technology to strengthen citizen participation and transparency.
    Secretary General  ECI, Shri Umesh Sinha  while giving an overview of the International Virtual Election Visitor Programme 2021 stressed that Election Commission of India has been very proactive in enhancing co-operation with Election Management Bodies across the world. He mentioned that over 106 delegates from over 26 countries are participating in the IVEP 2021. 
    A short film on the glimpse of ongoing elections in the states of Assam, Tamil Nadu, West Bengal, Kerala and UT Puducherry and also on the A-WEB India Journal was showcased to the delegates. 
    The Journal, published by the India A-WEB Centre (http://indiaawebcentre.org/) which was set up at ECI in 2019, highlights research papers, articles, book reviews, etc. from eminent writers, experts, researchers  and practitioners from the A-WEB Community and from across democracies of the world in the area of Elections and Electoral Democracy.  A-WEB India Journal of Elections is envisaged to be a Journal of the highest international standards and will include peer reviewed contributions from members of theA-WEB community and beyond.
    Over 106 delegates from over 26 countries across the world including Afghanistan, Australia, Bangladesh, Bhutan, Bosnia & Herzegovina, Cambodia, Georgia, Kazakhstan, Kenya, Republic of Korea, Madagascar,   Malawi, Malaysia, Maldives,Mauritius, Mongolia, Nepal,Panama, Philippines, Romania, Russia, South Africa, Suriname, Ukraine,  Uzbekistan and Zambiaetc. and 3 international organizations (viz. International IDEA,  International Foundation of Electoral Systems (IFES) and Association of World Election Bodies (A-WEB) are participating in the IEVP 2021.  The Ambassadors of Georgia and Uzbekistan, Acting High Commissioner of Sri Lanka and other members of Diplomatic Corps are also attending the IEVP 2021.
    IEVP 2021 would provide the participants an overview of the large canvas of Indian electoral process, the new initiatives taken by ECI on voter facilitation, transparency and accessibility of electoral system, ECI’s response to the changing needs of training and capacity building and the new formats necessitated by COVID-19 and provide insights into the elections underway in the states of Assam, Kerala, Tamil Nadu, West Bengal and the Union Territory of Puducherry.  On the 6th of April 2021 the delegates will be given a virtual tour of live snapshot of how elections are conducted at some polling stations including familiarization with the electoral process, polling station arrangements, facilitation of Persons with Disabilities and senior citizens and  interaction with various stakeholders.

    18 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 29 April 2021

  15. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की विधान सभाओं के निर्वाचनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम 2021 की मेजबानी करना [05-06 अप्रैल, 2021]

    सं. भा.नि.आ/प्रेस नोट/43/2021
    दिनांकः 4 अप्रैल, 2021
     
    प्रेस नोट
    कर्टेन रेज़र 
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की विधान सभाओं के निर्वाचनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम 2021 की मेजबानी करना [05-06 अप्रैल, 2021]
     
          भारत निर्वाचन आयोग असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए प्रगतिरत निर्वाचनों के दौरान विदेशी निर्वाचन प्रबंधन निकायों (ईएमबी)/संगठनों के लिए 05-06 अप्रैल, 2021 को अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) 2021 का आयोजन करने जा रहा है। 
    2.    विगत में भी, भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा निर्वाचन, 2014 के दौरान फरवरी/मार्च, 2017 में कुछ राज्य विधान सभाओं के निर्वाचनों; मई, 2019 में लोक सभा के साधारण निर्वाचनों में विदेशी निर्वाचन प्रबंधन निकायों/संगठनों के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम और बिहार विधान सभा निर्वाचनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम 2020 आयोजित किए हैं। इस अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल निर्वाचन आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) का प्रयोजन सदस्य विदेशी निर्वाचन प्रबंधन निकायों/संगठनों को हमारी निर्वाचकीय प्रणाली और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनाई गई उत्तम पद्धतियों से परिचित करवाना है। 
    3.    असम केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल राज्यों में हो रहे निर्वाचनों में 18.72 करोड़ से अधिक निर्वाचक वर्ग हैं जो वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच अभी तक विश्व के निर्वाचकों की सबसे बड़ी संख्या में से एक है। हमारी मतदान प्रक्रिया की उतम पद्धतियों और अनुभवों और साथ ही साथ महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए किए गए उपायों को साझा करने का यह अच्छा अवसर है।
    4.    विश्व भर के 26 से अधिक देशों, नामतः अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, जार्जिया, कज़ाखस्तान, केन्या, कोरिया गणराज्य, मेडागास्कर, मलावी, मलेशिया, मालदीव, मारीशस, मंगोलिया, नेपाल, पनामा, फिलीपींस, रोमानिया, रूस, दक्षिण अफ्रिका, सूरीनाम, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान और ज़ाम्बिया इत्यादि के 106 से अधिक प्रतिनिधि और 3 अंतरराष्ट्रीय संगठन (नामतः अतंरराष्ट्रीय आईडीईए, इंटरनेशनल फाउडेंशन ऑफ इलेक्टोरल सिस्ट्मस (आईएफईएस) और एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन वर्चुअल कार्यक्रम, 2021 में भाग लेंगे। 
    5.    इसके अतिरिक्त, जार्जिया और उज्बेकिस्तान के राजदूतों, श्रीलंका के कार्यकारी उच्च आयुक्त और राजनयिक दलों के अन्य सदस्य भी अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन वर्चुअल कार्यक्रम 2021 में भाग लेंगे। 
    6.   अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन वर्चुअल कार्यक्रम, 2021 में 05 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन पर संक्षिप्त सत्र सम्मिलित है, जो प्रतिभागियों को भारतीय निर्वाचकीय प्रक्रियाओं के व्यापक फलक का सिहांवलोकन, मतदाता सुगमता, निर्वाचकीय प्रणाली की पारदर्शिता और सुगम पहुंच हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई नई पहल, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण तथा कोविड-19 के लिए आवश्यक नए उपायों पर भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रियाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करेगा और असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और संघ राज्य क्षेत्र पुदुचेरी में हो रहे निर्वाचनों की अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। 18.72 करोड़ से अधिक निर्वाचक वर्ग के साथ ये निर्वाचन कठिनाइयों के समाधान हेतु की गई तैयारियों और इसके साथ-साथ कोविड से सुरक्षित निर्वाचन आयोजित करवाने के लिए की गई विशिष्ट पहल के समक्ष विकट चुनौतियां खड़ी करते हैं। उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को श्री राजीव कुमार और श्री सुशील चंद्रा, माननीय निर्वाचन आयुक्तों द्वारा संबोधित किया जाएगा और इनके बाद श्री सुनील अरोड़ा, भारत के माननीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं चेयरपर्सन, ए-वेब द्वारा मुख्य भाषण दिया जाएगा। 
    7.    अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन वर्चुअल कार्यक्रम 2021 का आयोजन करने के अतिरिक्त, भारत निर्वाचन आयोग ए-वेब जर्नल ऑफ इलेक्शन्स का प्रारंभिक अंक भी जारी करेगा। भारत निर्वाचन आयोग में वर्ष 2019 में स्थापित इंडिया ए-वेब सेंटर (http://indiaawebcentre.org/) द्वारा प्रकाशित पत्रिका में प्रतिष्ठित लेखकों, विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और ए-वेब कम्युनिटी तथा निर्वाचनों और निर्वाचकीय लोकतंत्र के क्षेत्र में विश्व भर के लोकतांत्रिक देशों के प्रेक्टिशनर्स के शोध पत्र, लेख, पुस्तक-समीक्षाएं इत्यादि शामिल हैं। ए-वेब इंडिया जर्नल ऑफ इलेक्शंस को उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों की पत्रिका बनाने की परिकल्पना की गई है और इसमें ए-वेब कम्युनिटी के सदस्यों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए समकक्ष समीक्षित सहयोग भी शामिल होगा। 
    8.    6 अप्रैल, 2021 को प्रतिनिधियों को यह बताने कि निर्वाचनों का आयोजन कैसे किया जाता है, के लिए कुछ मतदान केंद्रों के प्रत्यक्ष स्नैपशॉट दिखाए जाएंगे जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं से अवगत करवाना और विभिन्न स्टेकहोल्डरों के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श करना शामिल है।

    84 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 05 April 2021

  16. विशेष सामान्य प्रेक्षक, असम से प्राप्त रिपोर्ट, सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी भी निलंबित।

    सं. ईसीआई/प्रेसनोट/42/2021
    दिनांक:  2 अप्रैल, 2021
     
     
    प्रेस नोट
    विशेष सामान्य प्रेक्षक, असम से प्राप्त रिपोर्ट,
    सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी भी निलंबित।
     
         इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के परिवहन के लिए निजी वाहन का उपयोग करते हुए 149-इंदिरा एम.वी. स्कूल, रतबाड़ी (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र के मतदान दलों के शामिल होने की घटना के संबंध में असम के विशेष सामान्य प्रेक्षक की रिपोर्ट आयोग में प्राप्त हो गई है।       
    विशेष प्रेक्षक ने उक्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डीसी द्वारा दिए गए इनपुट्स को सावधानीपूर्वक विचार किया है और निम्नानुसार संस्तुति की है:  
    क) भीड़ में फंसे मतदान दल को पीछे छोड़ने और गंतव्य पर उनके सुरक्षित आगमन को सुनिश्चित नहीं करने के लिए सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए
    ख) रिटर्निंग ऑफिसर के बदलाव के लिए कोई आधार नहीं दिखता है क्योंकि यह छुट-पुट घटना है जो पीठासीन अधिकारी और उनके दल की संपूर्ण लापरवाही और मूर्खता के कारण घटित हुई है।
    ग) इस घटना में मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से कोई जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं है।
    घ)  विश्वसनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, रतबाड़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 1 के मतदान केन्द्र संख्या 149 इंदिरा एमवी स्कूल में पुर्ननिर्वाचन कराने का आदेश देना उपयुक्त है। 
    आयोग के निर्णय के परिणामस्वरूप, पीठासीन अधिकारी:सहाबुद्दीन तालुकदार;  प्रथम मतदान अधिकारी: सौरव अचर्जी;  द्वितीय मतदान अधिकारी :अब्दुल मुमित चौधरी;  तीसरे मतदान अधिकारी : सहाबुद्दीन तापादर; को आज पूर्वाह्न् से पहले ही निलंबित कर दिया गया था। 
    इसके पश्चात, विशेष सामान्य प्रेक्षक से उक्त रिपोर्ट मिलने पर, सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी श्री लुहितगोहेन उप-निरीक्षक, पुलिस (सशस्त्र शाखा), तीसरी असम पुलिस बटालियन, टीटाबोर को भी निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने रतबाड़ी(अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 149- इंदिरा एम.वी. स्कूल मतदान केन्द्र में पुन: मतदान करवाने का निदेश दिया है।

    59 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 05 April 2021

  17. करीमगंज में ईवीएम से जुड़ी घटना के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई और अतिरिक्त सावधानी के तहत रतबाडी, असम के मतदान केंद्र सं. 149 में पुनर्मतदान के आदेश दिए गए

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./41/2021
    दिनांकः 2 अप्रैल, 2021
    प्रेस नोट
    करीमगंज में ईवीएम से जुड़ी घटना के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट
    पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई और अतिरिक्त सावधानी के तहत रतबाडी, असम के मतदान केंद्र सं. 149 में पुनर्मतदान के आदेश दिए गए
    1.      एलएसी 1 रतबाडी (अ. जा.) के सं. 149-इंदिरा एम. वी. स्कूल के मतदान दल के साथ दिनांक 1 अप्रैल, 2021 को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान कर्मी शामिल थे। उनके साथ पुलिस कर्मी भी थे, जिनमें एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड शामिल थे।
    2.      1800 बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दल पुलिस सेक्टर अधिकारी एबीएसआई लुहित गोहेन की अगुवाई में सशस्त्र सुरक्षा द्वारा एस्कॉर्ट किए गए काफिले में लौट रहा था। 1 अप्रैल को मौसम खराब था और देर शाम को भारी बारिश हो रही थी, जिससे सड़कों पर कीचड़ हो गया था।
    3.      एन एच 8 ही केवल मुख्य मार्ग सड़क है जो जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से करीमगंज तक जाती है। चूंकि वह मतदान दिवस था तथा मतदान 1800 बजे समाप्त होता है, अतः लगभग 1300 वाहन एक ही राजमार्ग पर लौट रहे थे क्योंकि सभी मतदान दल 1800 बजे से करीमगंज लौटना शुरू कर देते हैं। खराब मौसम होने की वजह से इस राजमार्ग पर एक अप्रत्याशित यातायात जाम लग गया।
    4.      जैसे ही उपर्युक्त मतदान दल नीलम बाज़ार पहुंचने वाला था, मतदान दल को ले जाने के लिए मतदान दल हेतु निर्वाचन शाखा, डी सी कार्यालय के परिवहन प्रकोष्ठ द्वारा आबंटित किया गया वाहन 1 अप्रैल, 2021 को लगभग 2100 बजे खराब हो गया। ट्रैफिक जाम और मौसम की मौजूदा स्थिति के कारण यह दल अपने काफिले से अलग हो गया। मतदान दल अपने वाहन से उतर गया और सेक्टर अधिकारी श्री अजय सूत्रधर को उनके मोबाइल पर फोन किया और उन्हें सूचना दी। जबकि, सेक्टर अधिकारी वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर रहे थे, मतदान दल ने सामग्री प्राप्ति केंद्र तक शीघ्र पहुंचने के लिए स्वयं ही वाहन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया, क्योंकि मतयुक्त ईवीएम उनकी अभिरक्षा में थी।
    5.      लगभग 2120 बजे, मतदान दल ने पास से गुजर रहे वाहन को रोका और एएस-10बी-0022 संख्या वाले इस वाहन के मालिक की जांच किए बिना ही उसमें ईवीएम और अन्य चीजों के साथ इसमें बैठ गए। जैसा कि मतदान दल द्वारा रिपोर्ट किया गया, वे करीमगंज की तरफ आगे बढ़े और लगभग 2200 बजे जैसे ही वे करीमगंज में कनाइशील पहुंचे, उन्हें अत्यधिक यातायात होने की वजह से रफ्तार कम करनी पड़ी। जैसे ही उन्होंने रफ्तार धीमी की, उन्हें लगभग 50 लोगों की भीड़ ने घेर लिया, और उन पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और वाहन को गुजरने नहीं दिया। जब उन्होंने भीड़ के नेता से पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह वाहन श्री कृष्णनेन्दु पॉल का था, जो एक पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्र (पाथरकाण्डी एलएसी-2) के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी हैं और उसने आरोप लगाए कि ईवीएम को छेड़छाड़ के लिए ले जाया जा रहा था।
    इसके बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गलत है और उन्होंने सेक्टर अधिकारी को सतर्क कर दिया। हालांकि, तब तक अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी और उन पर हमला किया गया तथा 2145 बजे भीड़ ने यह आरोप लगाते हुए उन्हें वाहन में ईवीएम के साथ बंधक बना लिया था कि ईवीएम को छेड़छाड़ के लिए ले जाया जा रहा था।
    6.      इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद, डीईओ, करीमगंज और एसपी, करीमगंज 2220 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। और इसी बीच, वाहन के पूर्वृत्त के बारे में पता लगाया गया और यह पाया गया कि वाहन श्रीमती मधुमिता पॉल, पाथरकाण्डी एलएसी सं. 2 से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी श्री कृष्णनेन्दू पॉल की पत्नी के नाम पर पंजीकृत था। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, यह देखा गया कि भीड़ मतदान दल को बाहर निकाल रही थी और उनके साथ मारपीट करने वाली थी। भीड़ उग्र हो गई थी और पथराव द्वारा वाहन के शीशे तोड़ दिए गए थे। पथराव की घटना के दौरान, एस पी, करीमगंज के कॉलरबोन पर हल्की चोटें आईं और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर का सहारा लेना पड़ा। प्रथम मतदान अधिकारी को हंगामे में गायब पाया गया, ईवीएम और शेष मतदान दल को क्षेत्र से सुरक्षित रूप से निकाला गया और 2320 बजे डीईओ के नियंत्रण में ले लिया गया। 
    जांच-पड़ताल करने पर, बीयू, सीयू तथा वीवीपैट सहित मतयुक्त ईवीएम को बिना किसी क्षति के साथ अपनी सील के साथ अक्षुण्ण पाया गया। सभी वस्तुओं को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है।
    7.      पहला मतदान अधिकारी 2 अप्रैल 2021 की सुबह के ब्रह्म मुहूर्त तक गायब था क्योंकि वह पास ही झाडियों में छिपा हुआ था और इसके लिए रात भर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इससे इस रिपोर्ट के प्रसारण में कुछ घंटों की देरी हुई।
    8.      इस संबंध में, पीठासीन अधिकारी को परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। तत्पश्चात, पीओ और 3 अन्य अधिकारियों को निलंबनाधीन रखा गया है। हालांकि, ईवीएम की सील बरकरार पाई गई थी, फिर भी एलएसी 1 रतबाडी (अ. जा.) के सं. 149-इंदिरा एम. वी. स्कूल पर अतिरिक्त सावधानी के तौर पर पुनर्मतदान करवाने का निर्णय लिया गया है। विशेष प्रेक्षक से एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

    20 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 05 April 2021

  18. दिनांक 1.04.2021 को नन्दीग्राम की घटना पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का वक्तव्य

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./40/2021
    दिनांकः 1 अप्रैल, 2021
    प्रेस नोट 
    दिनांक 1.04.2021 को नन्दीग्राम की घटना पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का वक्तव्य 
    संचार माध्यमों के कई वर्ग पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री के कथित घेराव और आज 210 नन्दीग्राम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र सं. 7 पर भीड़ इकट्ठा होने, जिसके परिणामस्वरूप, अन्य बातों के साथ-साथ, मतदान प्रक्रिया बाधित हुई, के मामले को कवर कर रहे हैं। साधारण प्रेक्षक श्री हेमेन दास (आईएएस 2009 बैच) और पुलिस प्रेक्षक श्री आशुतोष रॉय (आईपीएस 1994 बैच) को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया था। 
    साधारण प्रेक्षक से अपराह्न 4.06 बजे प्राप्त रिपोर्ट निम्नानुसार हैः- 
    "महोदय नमस्कार, 
    मतदान केंद्र सं. 7 (बोयल मोक्ताब प्राइमरी स्कूल) पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री, जो निर्वाचन लड़ने वाली अभ्यर्थी भी हैं, लगभग डेढ़ घंटा तक रुकने के बाद लगभग अपराह्न 3.35 बजे वहां से चली गई हैं। 
    यह बात कृपया नोट की जाए कि मतदान किसी भी समय बाधित नहीं हुआ था। 
    अब तक, 943 में से 702 मत डाले गए हैं, जो 74% बनता है। 
    जब हम केंद्र पर पहुंचे तो वहां लगभग 3000 लोग थे। सभी अब जा चुके हैं। 
    अब, यहां पर मैं और पुलिस प्रेक्षक के अतिरिक्त सीएपीएफ सहित प्राधिकृत पुलिस कर्मी हैं। 
    सादर"
    सीईओ, पश्चिम बंगाल के माध्यम से आज दोपहर बाद माननीय मुख्यमंत्री से एक अलग हस्त–लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। उसे विशेष साधारण प्रेक्षक, श्री अजय नायक और विशेष पुलिस प्रेक्षक, श्री विवेक दुबे को अग्रेषित कर दिया गया है और उसकी सूचना सीईओ को भी दी गई है। उन्हें कल अपराह्न 6 बजे तक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।

    36 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 05 April 2021

  19. Polling for Phase 2 Assam and West Bengal Assembly Constituencies conducted peacefully.

    No. ECI/PN/39/2021                                                   
    Dated: 1stApril, 2021
    PRESS NOTE
     
    Polling for Phase 2 Assam and West Bengal Assembly Constituencies conducted peacefully. 
    Elaborate arrangements made for COVID safe, intimidation free and inducement free elections 
    The second phase of Assam and West Bengal Assembly Elections was conducted peacefully across 21,212 Polling Stations spread over 69 Assembly Constituencies today. The Commission has laid great emphasis on ensuring transparent and vigilant mechanism for COVID safe, intimidation free and inducement free elections amidst tight security arrangements. 
    The second phase of elections were conducted for 39 Assembly Constituencies in Assam. More than 73 lakh electorates across 10,592 Polling Stations are registered to exercise their franchise in this phase. Voting was held in 30 Assembly Constituencies of West Bengal with nearly 76 lakh electorates registered across 10,620 Polling Stations in Phase II. The number of Polling Stations has increased in view of the fact that the number of voters per polling station has been reduced from 1500 to 1000 keeping social distancing norms in view. 
    Polling across ACs was conducted under strict security arrangements. Election Commission has laid out an elaborate security plan to ensure smooth and safe conduct of elections. Eighteen Police Observers have been deployed by ECI to ensure safe environment during the elections. Central Armed Police Forces (CAPFs) along with the local police force have been deployed to ensure peaceful, intimidation free and conducive atmosphere for the smooth conduct of elections in a free, fair, inclusive and accessible manner. Route marches in vulnerable pockets, regular point patrolling and other Confidence Building Measures were carried out to reassure voters, especially those belonging to the weaker sections of society. Force deployment in the Assembly segments has been done under the supervision of the Central Observers deputed by the Commission.
    It is the standing instruction of the Commission that outsiders will not be allowed in the areas of poll going assembly constituencies during the silence period i.e. 48 hours before the end of polling hours. DEOs and SPs were given instructions during briefings that this instruction should be strictly adhered to. The Commission has also issued instruction that police officials including CAPF personnel will not go inside the polling booth unless required by Presiding Officer due to law and order problem. The Commission had reiterated this instruction in briefing of DEOs and police officials. These guidelines were strictly and rigorously followed. In any case anecdote reportage of any kind is not a substitute for hard empirical evidence. ECI is always committed to enquire into specific instances and taking swift action. 
    As a major push for conducting free and fair elections, live monitoring and webcasting of more than 50% of Polling Stations including critical and vulnerable polling booths has been put in place as per ECI norms, to ensure safe and secure atmosphere in polling areas. Commission, CEOs, DEOs, Observers could watch live streaming and keep a close watch on these polling booths in Assam and West Bengal. Webcasting arrangements were put in place for 5535 Polling Stations in West Bengal and 5193 Polling Stations in Assam. 
    To ensure inclusive and accessible elections, ECI has extended the option of postal ballot facility to PwDs, Senior Citizens above the age of 80 years, COVID-19 suspect or affected persons and persons employed in essential services. The Observers at the ground level oversaw that proper arrangements for facilitation were made available for these voters. 
    Keeping pandemic concerns in view, all the Polling Stations followed COVID-19 Safety protocols. For the safety of the voters and the election officials it was ensured that the Polling Stations were sanitized one day prior to poll and facility of thermal scanning, hand sanitisers, face masks were also made available at the Polling Stations. Proper arrangements for social distancing were put in place. BLOs and volunteers monitored and regulated strict compliance of social distancing norms at the Polling Stations. At the last hour of poll, polling was conducted in full COVID-19 protective gear, with proper COVID-19 protocols and supervision of health authorities.
    Assured Minimum Facilities (AMF) like drinking water, waiting shed, toilet with water facility, adequate arrangements for lighting, ramp of appropriate gradient for wheelchair for PwD electors and a standard voting compartment etc were made available at all the Polling Stations. Arrangements like transport facility, volunteers assisting Persons with Disability and senior citizens were present at the Polling Stations.
    During this phase, a total of 10620 Ballot Units (BUs), 10620 Control Units(CUs) and 10620 VVPATs were used in West Bengal and 10819 Ballot Units (BUs), 10592 Control Units (CUs) and 10592 VVPATs were used in Assam. As per standard procedure all these EVMs and VVPATs had already undergone First Level Checking, Randomisation, and Commissioning in the presence of Political Parties/Candidates agents. During FLC and during commissioning each of these EVMs and VVPATs had undergone mock polls. Today before the start of the poll each of the EVMs and VVPATs again underwent a mock poll in the presence of polling agents of the candidates with minimum 50 votes cast on each, as per standard procedure. At the end of the mock poll the result of EVM were matched with the result of VVPAT slips and shown to the polling agents. Nonfunctioning rate during the poll is lesser than experienced in last few polls. 
    During the ongoing elections till second phase, a record seizure of Rs. 366.09 Crore has already been achieved for both the states. The seizure figure, which includes seizure of cash, liquor, narcotics, freebies etc, is more than six times higher than the total combined seizure of Rs. 60.91 Crore in GE LA 2016. The Commission has been laying specific emphasis on inducement free elections and curbing the malaise of undue money power, liquor, freebies. Till date Rs. 112.54 crore has been seized in Assam (as against a total seizure of Rs. 16.58 crore in LA 2016) and a total of 253.55 crores for West Bengal (as against a total seizure of Rs 44.33 crore in  LA 2016). For effective monitoring and hand holding a total of 53 & 85 Expenditure Observers have been deployed in Assam & West Bengal Assembly Elections, 2021 respectively. In Assam, 603 Flying Squads (FS) and 762 Static Surveillance Teams (SST) were operationalised to check movement of cash, liquor, drugs & freebies. The figures of FS & SST deployed in West Bengal are 1137 & 1012 respectively. In Assam, 06 Air Intelligence Units (AIU) of IT Department are set up at Guwahati, Dibrugarh, Jorhat, Silchar, Tezpur & Lakhimpur. In West Bengal, 03 Air Intelligence Units (AIU) of IT Department are set up at Kolkata, Andal in Durgapur & Bagdogra.
    Election Commission of India’s cVIGIL App is a citizen centric mobile application which empowers people to report cases of MCC violations in real time basis, with auto populated details of location etc and responded within 100 minutes after verification at field level. A total number of 1306 cases of Model Code of Conduct violations were reported through the cVIGIL app from Assam out of which 927 were disposed as of 4.30 pm. Similarly 14499 cases were reported from West Bengal with 11630 disposed till 4.30 pm.
    Election Commission of India expresses gratitude to all stakeholders specially the voters for their enthusiastic and fearless participation in the election process today. Commission particularly thanks PwD electors, senior citizens, service voters for taking part in elections honoring COVID protocol norms. The voter turnout reported by 5pm from the 39 ACs of phase 2 in Assam is 73.03 %. The poll Percentage reported from the 30 ACs of phase 2 in West Bengal is 80.43 % as of 5pm. 
    ECI also recognizes the services of the entire electoral machinery including polling staff on duty, security personnel, supervisory staff, Observers, Special Observers railway authorities, enforcement agencies as also the Health authorities for making comprehensive arrangements and dedicatedly working towards successful conduct of free, fair, transparent and safe elections despite pandemic. The Commission solicits active cooperation, close collaboration and constructive partnership from all stakeholders including media for delivering smooth and peaceful elections.

    32 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 05 April 2021

  20. Polling for Phase 1 Assam and West Bengal Assembly Constituencies conducted peacefully & successfully

    No. ECI/PN/38/2021 
    Dated: 27th March, 2021
     
    PRESS NOTE
    Polling for Phase 1 Assam and West Bengal Assembly Constituencies conducted peacefully & successfully
    The first phase of Assam and West Bengal Assembly Elections was conducted successfully across 21825 Polling Stations spread over 77 Assembly Constituencies today. The Commission has laid great emphasis on ensuring transparent and vigilant mechanism for inducement and intimidation free elections. 
    The first phase of elections were conducted for 30 Assembly Constituencies in West Bengal. Nearly 74 lakh electorates  across 10,288 Polling Stations are registered to exercise their franchise in this phase. Voting was held in 47 Assembly Constituencies of Assam with a total of 81lakh electorates registered across 11,537 Polling Stations. The number of Polling Stations has increased in view of the fact that the number of voters per polling station has been reduced from 1500 to 1000 keeping social distancing norms in view. 
    As a major push in conducting free and fair elections, live monitoring and webcasting mechanism for more than 50% of Polling Stations including critical and vulnerable polling booths was put in place to ensure safe and secure atmosphere in polling areas. Commission, CEOs, DEOs, Observers could watch live streaming and keep a close watch on these polling booths in Assam and West Bengal. Webcasting arrangements were put in place for 5392 Polling Stations in West Bengal and 5039 Polling Stations in Assam. 
    As an initiative towards inclusive and accessible elections, the option of postal ballot facility has been extended to PwDs, Senior Citizens above the age of 80 years, COVID-19 suspect or affected persons and persons employed in essential services. The Observers were specifically asked to oversee arrangements for facilitation of these voters. 
    For handholding and for guidance of the poll going states the Commission also directed Special Observers to have additional role in supervising deployment of forces and their randomization for poll duties.
    All the Polling Stations were directed to follow COVID-19 Safety protocols. Accordingly it was ensured that the Polling Stations were sanitized one day prior to poll and facility of thermal scanning, hand sanitisers,  face masks were also made available at the Polling Stations. Proper arrangements for social distancing were put in place. Nodal Health Officers have been  designated for State, district and Assembly Constituencies to oversee COVID-19 related arrangements and preventive measures during the entire electoral process. 
    All the 21825 Polling Stations of phase-1 in Assam and West Bengal, have been equipped with Assured Minimum Facilities (AMF) of drinking water, waiting shed, toilet with water facility, adequate arrangements for lighting, ramp of appropriate gradient for wheelchair for PwD electors and a standard voting compartment etc were made available at all the Polling Stations. All arrangements like transport facility, volunteers assisting Persons with Disability and senior citizens have also been put in place.
    During this phase, a total of 10288 Ballot Units (BUs), 10288 Control Units(CUs) and 10288 VVPATs were used in West Bengal and 11,537 Ballot Units (BUs), 11,537 Control Units (CUs) and 11,537 VVPATs were used in Assam. As per standard procedure all these EVMs and VVPATs had already undergone First Level Checking, Randomisation, and Commissioning in the presence of Political Parties/Candidates agents. During FLC and during commissioning each of these EVMs and VVPATs had undergone mock polls. Today before the start of the poll each of the EVMs and VVPATs again underwent a mock poll in the presence of polling agents of the candidates with minimum 50 votes cast on each, as per standard procedure. At the end of the mock poll the result of EVM were matched with the result of VVPAT slips and shown to the polling agents.   Nonfunctioning rate during the poll is lesser than experienced in last few polls. 
    Since the date of notification of Election till first phase, record seizure of Rs. 281.28 Crore has already been achieved for both the states. The seizure figure, which includes seizure of cash, liquor, narcotics, freebies etc, is more than four times higher than the total combined seizure of Rs. 60.91 Crore in GE LA 2016. The Commission has been laying specific emphasis on inducement free elections and curbing the malaise of undue money power, liquor, freebies. Till date Rs. 97.31crore has been seized in Assam (as against a total seizure of Rs. 16.58crore in LA 2016) and a total of 183.97crores for West Bengal (as against a total seizure of Rs 44.33crore in  LA 2016). Total 53 & 85 Expenditure Observers have been deployed in Assam & West Bengal Assembly Elections, 2021 respectively for effective monitoring. In Assam, 603 Flying Squads (FS) and 762 Static Surveillance Teams (SST) were operationalised to check movement of cash, liquor, drugs & freebies. The figures of FS & SST deployed in West Bengal are 1137 & 1012 respectively. In Assam, 06 Air Intelligence Units (AIU) of IT Department are set up at Guwahati, Dibrugarh, Jorhat, Silchar, Tezpur & Lakhimpur. In West Bengal, 03 Air Intelligence Units (AIU) of IT Department are set up at Kolkata, Andal in Durgapur & Bagdogra.
    Election Commission of India’s Cvigil App is a citizen centric mobile application which empowers people to report cases of MCC violations in real time basis, with auto populated details of location etc and responded within 100 minutes after verification at field level. Today a total number of 167 cases of Model Code of Conduct violations were reported through the cVIGIL app from West Bengal out of which 111 were disposed as of 4.30 pm. Similarly 582 cases were reported from Assam with 423 disposed till 4.30 pm.
    Election Commission of India expresses gratitude to all stakeholders specially the voters for their enthusiastic and fearless participation in the election process today. Commission particularly thanks PwD electors, senior citizens, service voters for taking part in elections honoring COVID protocol norms. The voter turnout reported by 5pm from the 30 AC of phase 1 in West Bengal is 79.79%. The poll Percentage reported from the 47 ACs of phase 1 in Assam is 72.14% as of 5pm. 
    ECI also recognizes the services of the entire electoral machinery including polling staff on duty, security personnel, supervisory staff, Observers, Special Observers railway authorities, enforcement agencies as also the Health authorities for making comprehensive arrangements and dedicatedly working towards successful conduct of free, fair, transparent and safe elections despite pandemic. The Commission solicits active cooperation, close collaboration and constructive partnership from all stakeholders including media for delivering smooth and peaceful elections.

    21 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 30 March 2021

  21. असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन और लोक सभा तथा विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के लिए उप-निर्वाचन-एग्ज़िट पोल पर प्रतिबंध।

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./37/2021
    दिनांकः 26 मार्च, 2021
     
    प्रेस नोट 
    विषयः असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन और लोक सभा तथा विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के लिए उप-निर्वाचन-एग्ज़िट पोल पर प्रतिबंध।     
    आयोग के दिनांक 26 फरवरी, 2021 और 16 मार्च, 2021 के प्रेस नोट के तहत जारी असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की विधान सभाओं के लिए चल रहे साधारण निर्वाचन और लोक सभा तथा विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के उप-निर्वाचनों में, भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126क की उप-धारा (1) के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 27 मार्च, 2021 (शनिवार) को पूर्वाह्न 7.00 बजे और 29 अप्रैल, 2021 (गुरुवार) को अपराह्न 7.30 बजे के बीच की अवधि को उस अवधि के रूप अधिसूचित किया है, जिसके दौरान किसी भी एग्ज़िट पोल का आयोजन करने और प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा किसी अन्य तरीके के माध्यम द्वारा एग्ज़िट पोल के परिणाम को प्रकाशित या प्रसारित करने पर प्रतिबंध होगा।     
    इसके अतिरिक्त, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126(1)(ख) के अधीन, उपर्युक्त साधारण निर्वाचन और उप-निर्वाचनों के प्रत्येक चरण में संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा।     
    इस संबंध में दिनांक 24 मार्च, 2021 को जारी अधिसूचना सभी संबंधितों की सूचना के लिए इसके साथ संलग्न है।

    84 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 26 March 2021

  22. दिनांक 21.04.2021 को सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों की सीटों को भरने के लिए केरल से राज्य सभा के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन -तत्संबंधी।

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./36/2021
    दिनांकः 24 मार्च, 2021
     
    प्रेस नोट                             
    विषयः दिनांक 21.04.2021 को सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों की सीटों को भरने के लिए केरल से राज्य सभा के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन -तत्संबंधी।
          आयोग ने दिनांक 17.03.2021 के प्रेस नोट सं. ईसीआई/प्रेस/29/2021 के तहत इसमें यथा उल्लिखित केरल से राज्य सभा की 03 सीटों के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसकी अधिसूचना दिनांक 24.03.2021 को जारी की जानी थी।           
          इसी दौरान, विधि एवं न्याय मंत्रालय से एक संदर्भ प्राप्त हुआ है। संदर्भ की जांच पूरी होने तक, आयोग ने ऊपरोल्लिखित प्रस्तावित अधिसूचना और कार्यक्रम को आगामी आदेशों तक प्रास्थगित रखने का निर्णय लिया है।

    35 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 26 March 2021

  23. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा असम विधान सभा निर्वाचन के लिए मतदान संबंधी तैयारियों की समीक्षा

    सं. ईसीआई/पीएन/35/2021
    दिनांकः 22 मार्च, 2021
     
    प्रेस नोट
     
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा असम विधान सभा निर्वाचन के लिए मतदान संबंधी तैयारियों की समीक्षा
            भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आज असम विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचन-2021 के संबंध में मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। निर्वाचन आयुक्तों श्री सुशील चंद्रा और श्री राजीव कुमार की उपस्थिति में तेजपुर और बाद में गुवाहाटी में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता श्री सुनील अरोड़ा द्वारा की गई। आयोग ने उन सभी जिलों, जहाँ प्रथम और द्वितीय चरण में निर्वाचन होने है, के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ प्रर्वतन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की। कोविड की व्यवस्थाओं की विशेष समीक्षा मुख्य सचिव श्री जिष्णु बरूआ के साथ और पुलिस महानिदेशक, असम श्री बी मोहंता के साथ मुद्दों पर हुई।      
           भारत निर्वाचन आयोग में वरिष्ठ उप-निर्वाचन आयुक्त और असम राज्य के प्रभारी श्री धर्मेंद्र शर्मा, उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन के साथ-साथ विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री एस श्रीनिवासन, विशेष पुलिस प्रेक्षक श्री अशोक कुमार तथा विशेष व्यय प्रेक्षक श्रीमती नीना निगम ने राज्य के अधिकारियों के साथ बातचीत की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), असम श्री नीतिन खाड़े, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी श्री दीपक केडिया, राज्य बल समन्वयक, सीएपीएफ सुश्री सोनल वी मिश्रा, ऊपरी और उत्तरी असम के मंडल आयुक्त और उत्तर-पूर्व, उत्तरी, पूर्वी, मध्य और मध्य-पश्चिमी रेंज के उप महानिरीक्षकों ने तेजपुर में आयोजित आज की समीक्षा बैठक में भाग लिया। 
           मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया कि असम राज्य में उच्च मतदाता टर्नआउट के साथ निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो। श्री अरोड़ा ने दोहराया कि इस बार स्पेशल जनरल तथा पुलिस प्रेक्षक, संयुक्त रूप से निर्वाचन सुरक्षा योजना निश्चित करने के लिए राज्य और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के यादृच्छिकीकरण से जुड़े हैं। 
           निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा, ने जब्ती में तेजी लाने का आग्रह किया और विभागों से विशेष रूप से निर्वाचन व्यय से संबंधित मनी ट्रेल लिंक स्थापित करने के लिए कहा। उन्होंने निर्वाचन की अवधि के दौरान अपनी तलाशियों और जब्ती संबंधी आपरेशनों में सुधार लाने के लिए जांच एजेंसियों को डेटा के बेहतर समन्वय और सहयोग के लिए निदेश दिया। निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने सभी एजेंसियों को असम राज्य में 3 चरणों में निर्वाचन समाप्त होने के बाद भी अपने सतर्क प्रयासों को जारी रखने के लिए कहा, क्योंकि निकटवर्ती राज्य, पश्चिम बंगाल में अभी और भी निर्वाचन होंगे। उन्होंने जोर दिया कि निर्वाचन के परिणामों तक सीमा पर स्थित चौकियों को सख्ती से काम करने की आवश्यकता है ताकि राज्य की सीमाओं के पार किसी भी अवैध माल के हस्तांतरण/क्रांसिंग को रोका जा सके। 
           विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री एस श्रीनिवासन ने आयोग को राज्य में तैयारियों की समग्र स्थिति से अवगत कराया, जबकि विशेष पुलिस प्रेक्षक श्री अशोक कुमार ने निर्वाचन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए किए गए सुरक्षा उपायों का संक्षिप्त विवरण दिया। विशेष व्यय प्रेक्षक श्रीमती नीना निगम ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात कार्यरत फ्लाइंग स्क्वैड टीमों और एसएसटीएस के ठोस प्रयासों के कारण पहले ही जब्त किए गए 80 करोड़ रूपये (पहले निर्वाचन में 16 करोड़ रूपए के मुकाबले) के बारे में भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया। 
           भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने आज तेजपुर में पहले चरण के जिलों की मतदान की तैयारियों की समीक्षा की, जबकि दूसरे चरण के जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों ने वर्चुअल तरीके से बैठक में भाग लिया। उप महानिरीक्षकों और मंडल आयुक्तों ने आयोग को अभी तक की गई गतिविधियों से अवगत कराया। आयोग ने केंद्रीय और राज्य की नियामक एजेंसियों जैसे आबकारी विभाग, राजस्व आसूचना निदेशालय, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, रेल और हवाई अड्डा प्राधिकरणों, डाक विभाग, सुरक्षा एजेसियां जैसे सीआईएसएफ, रेलवे पुलिस, एसएसबी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति इत्यादि के नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन के दौरान धन/मादक पदार्थों/शराब और मुफ्त सामान के वितरण के दुरूपयोग को रोकने की कार्यनीति की विस्तृत रूप से समीक्षा करने के लिए भी बैठक की। 
           बैठक के दौरान, उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों ने प्रस्तुतीकरण दिया जिसमें उन्होंने अपने-अपने जिलों में मतदान की तैयारियों की स्थिति पर प्रकाश डाला। एपिक के वितरण की स्थिति, मतदाता सूचना पर्चियों के वितरण, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आपराधिक पूर्ववृत्त के प्रकाशन, दिव्यांगजन मतदाताओं के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर किए गए प्रावधानों, मतदाता टर्नआउट में वृद्धि के लिए की जा रही स्वीप की गतिविधियों, अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की स्थिति, नकद जब्ती, अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के साथ-साथ कोविड-19 संदिग्धों के लिए की गई तैयारियों के अलावा अन्य के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। अंतर-जिला समन्वय, सुरक्षा बलों की तैनाती, सुदूर स्थित मतदान केंद्रों के लिए प्रबंधन योजना, शेडो एरिया के लिए संचार योजना, वेबकास्टिंग और निगरानी के लिए उपबंध, मतदाता हेल्पलाइन और सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के समाधान, सहायक मतदान केंद्रो में आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) की उपलब्धता, सुरक्षा बलों में प्रशिक्षण आदि की विशेष रूप से समीक्षा की गई। 
           असम में 126 विधान सभाओं के लिए 33530 मतदान केंद्रो में दिनांक 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल, 2021 को 3 चरणों में मतदान होने हैं जिसमें 2.33 करोड़ से अधिक निर्वाचक शामिल होंगें।

    63 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 24 March 2021

  24. सभी निर्वाचनरत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस और मतदान की तारीख से पूर्व 72 घंटे के दौरान बाईक रैलियों पर प्रतिबंध

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./34/2021
    दिनांकः 22 मार्च, 2021
     
    प्रेस नोट 
    सभी निर्वाचनरत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस और मतदान की तारीख से पूर्व 72 घंटे के दौरान बाईक रैलियों पर प्रतिबंध 
          आयोग के ध्यान में यह लाया गया है कि कुछ स्थानों पर मतदान से पूर्व और मतदान दिवस पर मतदाताओं को डराने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाइकों का उपयोग किया जाता है। 
          आयोग ने उपर्युक्त मुद्दे पर विचार किया है और यह निर्णय लिया है कि सभी निर्वाचनरत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर और मतदान की तारीख से 72 घंटे पूर्व किसी भी स्थान पर बाइक रैलियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। 
          इस संबंध में, निर्वाचन होने वाले राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को अनुदेश जारी कर दिए गए हैं जो आयोग की वेबसाइट : https://eci.gov.in पर उपलब्ध है।

    61 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 24 March 2021

  25. प्रेस नोट

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./33/2021
    दिनांकः 20 मार्च, 2021
    प्रेस नोट
    निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत प्रदत्त अपनी पूर्ण शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज अर्थात दिनांक 20.03.2021 को ऐसे नगर निगमों से संबंधित एक आदेश जारी किया है, जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है और जिन्हें ऐसे पूर्ववर्ती अध्यक्ष(क्षों)/महापौर(रों)) द्वारा चलाया जा रहा है, जो राजनैतिक रूप से संबद्ध लोग हैं और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रशासक/प्रशासक मंडल के प्रमुख के रूप में उनके संबंधित निर्वाचित कार्यकाल पूरा होने पर नियुक्त किए गए हैं। आयोग द्वारा अन्य बातों के साथ-साथ यह निर्देशित किया गया है कि ऐसी स्थिति, जहां शहरी स्थानीय निकायों के संवेदनशील कार्य वास्तविक तौर पर इस प्रकार से निष्पादित किए जाए कि इस वजह से आदर्श आचार संहिता के संचालन के दौरान एक समान अवसर की सुलभता प्रभावित होती हो या निर्वाचन प्रक्रिया की तटस्थता तथा निष्पक्षता के बारे में मतदाताओं के मन में वैध आशंका पनपे और/अथवा पनपने की संभावना हो, से बचने के लिएः
    1.   राजनैतिक रूप से नियुक्त किए गए ऐसे व्यक्तियों, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के नगर निगमों में उनका निर्वाचित कार्यकाल समाप्त होने के बाद नियुक्ति आधार पर प्रशासकों/प्रशासकों के बोर्ड के प्रमुख का पद धारण किया हुआ है, को आदर्श आचार संहिता के लागू होने की अवधि के दौरान बोर्ड में भाग लेने/कार्य करने से अस्थायी रूप से रोका जाता है।
    2.   कि मुख्य सचिव, पश्चिम बंगाल की अध्यक्षता में और समिति के सदस्यों के रूप में प्रधान सचिव शहरी विकास तथा प्रधान सचिव कार्मिक द्वारा, आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दिनांक 18.12.2020 के अनुदेशों को ध्यान में रखते हुए प्रशासकों/प्रशासकों के बोर्ड प्रमुख के रूप में कार्य करने के लिए सरकारी पदधारियों की नियुक्ति की जाएगी।
    3.   कि मुख्य सचिव से यह अपेक्षा की जाती है कि वे एक समान अवसरों को सुनिश्चित करने में बाधा डालने वाले अपने निर्णयों की कड़ी समीक्षा करके, पश्चिम बंगाल राज्य के अन्य सभी नगर निकायों में एक समान अवसर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
    4.   आदेश का अनुपालन दिनांक 22.03.2021 को 10.00 बजे तक भेजें।
    विस्तृत आदेश https://eci.gov.in/ पर भी उपलब्ध है।
     

    71 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 24 March 2021

ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...