मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

प्रेस विज्ञप्तियाँ 2021

108 files

  1. असम राज्य सभा के लिए उप निर्वाचन-तत्संबंधी।

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./08/2021
    दिनांकः 04 फरवरी, 2021
     
    प्रेस नोट
                                 
    विषयः-  असम राज्य सभा के लिए उप निर्वाचन-तत्संबंधी। 
    असम से राज्य सभा में निम्नलिखित विवरणों के अनुसार एक आकस्मिक रिक्ति हैः- 
    राज्य
    सदस्य का नाम
    कारण
    रिक्ति की तारीख
    पदावधि
    असम
    श्री बिस्वजीत दैमारी
    त्यागपत्र
    21.11.2020
    09.04.2026
    2.   आयोग ने निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपरोक्‍त रिक्ति को भरने हेतु असम से राज्य सभा के लिए उप-निर्वाचन आयोजित करने का निर्णय लिया है:-  
    क्र. सं.
    कार्यक्रम
    तारीख 
    1.
    अधिसूचना जारी करना
    11 फरवरी, 2021 (गुरुवार)
    2.
    नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख
    18 फरवरी, 2021 (गुरुवार)
    3.
    नाम-निर्देशनों की संवीक्षा
    19 फरवरी, 2021 (शुक्रवार)
    4.
    अभ्‍यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख
    22 फरवरी, 2021 (सोमवार)
    5.
    मतदान की तारीख
    01 मार्च, 2021 (सोमवार)
    6.
    मतदान का समय
    पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक
    7.
    मतगणना
    01 मार्च, 2021 (सोमवार) को अपराह्न 5.00 बजे
    8.
    वह तिथि जिससे पूर्व निर्वाचन सम्‍पन्‍न हो जाएगा
    03 मार्च, 2021 (बुधवार)
    3.    सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के लिए अनुपालन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश:-
    निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान हर एक व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा। निर्वाचन के प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले हॉल/कमरा/परिसरों के प्रवेश पर:- सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। सभी स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे।  राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाएगी। 4.    मुख्य सचिव, असम को निदेश दिया जा रहा है कि वे राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रतिनियुक्त करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्वाचन करवाने संबंधी व्यवस्थाएं करते समय कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के संबंध में मौजूदा दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाए।
    5.    इसके अतिरिक्त, आयोग ने इस निर्वाचन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, असम को प्रेक्षक के रूप में भी नियुक्त किया है।

    57 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 04 February 2021

  2. देश ने 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./07/2021
    दिनांकः 25 जनवरी, 2021
     
    प्रेस नोट
     
    देश ने 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
    राष्ट्रपति ने वर्चुअल, ऑनलाइन तरीके से नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के समारोह में भाग लिया
    आयोग ने डिजिटल मतदाता कार्डों, यूनिक वेब रेडियो का शुभारंभ किया
     
    आज 25 जनवरी, 2021 को पूरे देश भर में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, नई दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने वर्चुअल, ऑनलाइन तरीके से शोभा बढ़ाई। श्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने विशिष्‍ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा, निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा, श्री राजीव कुमार और महासचिव श्री उमेश सिन्हा ने इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस वर्ष, कोविड-19 के कारण, पूरे देश में एनवीडी समारोह प्रत्यक्ष और वर्चुअल, दोनों कार्यक्रमों का मिश्रण होंगे। 
    एनवीडी 2021 का थीम है 'मतदाता बनें - सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक'। यह कोविड से सुरक्षित निर्वाचनों के साथ-साथ प्रत्येक मतदाता को जागरूक, नैतिक और सतर्क बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की प्रतिबद्धता की पुनरूक्ति है। 
    राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि हमें मत के बहुमूल्य अधिकार का सदैव सम्मान करना चाहिए। मताधिकार एक सामान्य अधिकार नहीं है; विश्व भर के लोगों ने इसके लिए बहुत संघर्ष किया है। स्वतंत्रता के बाद से, हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को योग्यता, धर्म, वर्ग, जाति के आधार पर बिना किसी भेदभाव के समान मताधिकार दिया है। इसके लिए हम अपने संविधान निर्माताओं के ऋणी हैं।  
    राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने मतदान के अधिकार को सर्वोपरि माना। अतः, यह हम सब, विशेषकर हमारे उन युवाओं, जिन्हें पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ है, का उत्तरदायित्व है कि अपने मताधिकार का प्रयोग पूर्ण निष्ठा के साथ करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।  
    विगत वर्ष कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान बिहार, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में सफल और सुरक्षित निर्वाचनों का संचालन करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए यह एक असाधारण उपलब्धि है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि निर्वाचन आयोग ने सहज, समावेशी और सुरक्षित निर्वाचन करवाने के लिए कई अभिनव और समयबद्ध उपाय किए हैं। 
    विशिष्‍ट अतिथि, श्री रविशंकर प्रसाद ने भारत के संस्थापक निर्माताओं की गहन दृष्टि का अभिनंदन किया, जिन्होंने अपने खिलाफ आने वाली मुश्किल बाधाओं के बावजूद, एक ऐसा ढांचा तैयार किया जिसने हर एक भारतीय को सशक्त बनाया। डिजिटल वोटर कार्ड के शुभारंभ के बारे में बोलते हुए, उन्होंने निर्वाचन आयोग के आईटी संबंधी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग और सिविल तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
    मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री सुनील अरोड़ा ने सुरक्षित और सकुशल निर्वाचनों का आयोजन करने में आयोग के दृढ़ संकल्प को दोहराया, जिसे दुनिया भर के लोकतांत्रिक देशों ने सराहा। श्री अरोड़ा ने इस बात की सराहना करते हुए कहा कि कैसे निर्वाचन मशीनरी के अथक प्रयासों ने यह सुनिश्चित किया कि दिव्यांगजनों, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और कोविड-19 के कारण क्वारंटीन हुए व्यक्तियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई ताकि प्रभावी ढंग से यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी मतदाता न छूटे। चूंकि आयोग वर्ष 2021 में चार राज्यों और एक संघ राज्य क्षेत्र में आगामी निर्वाचनों की तैयारी कर रहा है, अत: श्री अरोड़ा ने वैश्विक महामारी में निर्वाचन प्रबंधन को फिर से परिभाषित करने की प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया। 
    अपनी टिप्पणियों में निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने कहा कि 11वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस मतदाताओं, विशेषकर देश के नए मतदाताओं की निर्वाचकीय भागीदारी बढ़ाने और उन्हें संसूचित, नैतिक और सतर्क मतदाता के रूप में सशक्त बनाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में निर्वाचन, आयोग के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण में आयोजित एक विशाल कार्य है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचनों के लक्ष्‍य की पूर्ति हेतु लॉजिस्टिक्‍स के अतिरिक्त, व्यापक पैमाने, आकार, विविधता और जटिलता के संदर्भ में इस कवायद की अपनी चुनौतियां हैं। समयसीमा में सख्त अनुपालन की अपेक्षा होती है किन्‍हीं भी विलंबों और गलतियों के लिए बहुत कम गुंजाइश होती है। यही हमारे निर्वाचनों को दूसरों के लिए पवित्र और आदर्श बनाता है। 
    निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राष्ट्रीय समारोह के अवसर पर, गणमान्य पदाधिकारियों और पुरस्कृत व्‍यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचनों की जटिलता के बावजूद, उन्हें निर्धारित समय पर सावधानीपूर्वक आयोजित किया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया।  
    आज दो अद्वितीय डिजिटल पहल का अनावरण किया गया। आयोग डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या ई-एपिक संचालित कर रहा है, जिसे (www.voterportal.eci.gov.in) या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in/) मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल एप, मतदाता पोर्टल से लॉग इन करने के बाद मोबाइल फोन पर या कंम्‍प्‍यूटर पर स्‍व-मुद्रण रूप में डाउनलोड किया जा सकता है।  
    भारत के माननीय राष्ट्रपति ने 'रेडियो हैलो वोटर्स'-एक 24x7 ऑनलाइन डिजिटल रेडियो सेवा का शुभारंभ किया, जो मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को उपलब्‍ध करवाएगी, इस पर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के जरिए पहुंचा जा सकता है। रेडियो हैलो वोटर्स में पूरे देश में हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्‍न क्षेत्रीय भाषाओं में गीत, नाटक, चर्चा, पॉडकास्ट, स्पॉट, पैरोडी आदि के माध्यम से निर्वाचकीय प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने की परिकल्पना की गई है।
    विशिष्‍ट अतिथि, श्री रविशंकर प्रसाद ने पांच नए मतदाताओं को उनके डिजिटल मतदाता पहचान पत्र दिए। जबकि एसएसआर 2021 के दौरान अनूठे मोबाइल नंबर वाले केवल नव नामांकित निर्वाचक 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं- तथापि यह सुविधा 1 फरवरी 2021 से सभी अन्य निर्वाचकों को दी जाएगी। 
    इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने वर्चुअल तरीके से विभिन्न क्षेत्रों में निर्वाचन के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ निर्वाचकीय पद्धतियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा, मतदाता जागरूकता और आउटरीच के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीएसओ, सरकारी विभागों और मीडिया घरानों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इस राष्ट्रीय समारोह में भाग लिया। 
    केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा तीन प्रकाशनों का विमोचन किया गया। पहली किताब है- वैश्विक महामारी के दौरान निर्वाचनों का संचालन-एक फोटो यात्रा है जिसमें इस वैश्विक महामारी के बीच निर्वाचनों का संचालन करवाने की चुनौतीपूर्ण यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। दूसरी स्वीप द्वारा किए गए प्रयास: लोकसभा निर्वाचन, 2019 के दौरान जागरूकता पहल, है जो 2019 में आयोजित 17वें साधारण निर्वाचनों के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी कार्याकलापों, नवाचारों और पहल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। चलो करें मतदान- एक कॉमिक पुस्तक का भी इस समारोह में विमोचन किया गया था, जिसका उद्देश्य युवा, नए और भावी मतदाताओं को लक्षित करके एक मजेदार और प्रेरणादायक तरीके से मतदाता शिक्षा देना है। 
    भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को मनाने के लिए वर्ष 2011 से हर साल 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग की वर्ष 1950 में इसी दिन स्‍थापना की गई थी। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा देना और नामांकन को बढ़ाना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, इस दिवस का उपयोग निर्वाचन प्रक्रिया में संसूचित भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने हेतु किया जाता है। 
    राष्ट्रीय मतदाता दिवस विवरणिका के लिए डाउनलोड लिंक:
    https://ecisveep.nic.in/files/file/1391-national-voters-day-2021-brochure/

    93 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 02 February 2021

  3. 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का आयोजन 

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./06/2021
    दिनांक: 24 जनवरी 2021
    प्रेस नोट 
    25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का आयोजन 
    इस वर्ष का एनवीडी थीम है 'मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक'
     भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2021 को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है।
     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे इस राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि भारत के माननीय राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद होंगे। यह कार्यक्रम अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और माननीय राष्ट्रपति वर्चुअल रूप से राष्ट्रपति भवन से इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
     श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय केंद्रीय विधि और न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
     इस वर्ष के एनवीडी थीम  'मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक', में निर्वाचनों के दौरान सक्रिय और सहभागी मतदाताओं की परिकल्पना की गई है। यह कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान निर्वाचनों का सुरक्षित रूप से संचालन करवाने के प्रति आयोग की प्रतिबद्धता पर भी फोकस करता है।
     भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस अर्थात, 25 जनवरी 1950 को मनाने के लिए पूरे देश में वर्ष 2011 से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है। एनवीडी मनाने का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा देना और नामांकन बढ़ाना है। देश के मतदाताओं को समर्पित इस दिवस का उपयोग, मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और निर्वाचकीय प्रक्रिया में संसूचित भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। एनवीडी कार्यक्रमों में नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है और उन्हें उनके निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) सौंपे जाते हैं।
     इस आयोजन के दौरान, भारत के माननीय राष्ट्रपति वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे और भारत निर्वाचन आयोग का वेब रेडियो: 'हैलो वोटर्स’ का शुभारंभ करेंगे। राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों को निर्वाचनों के संचालन करवाने में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन, कोविड-19 के दौरान निर्वाचन प्रबंधन, सुगम निर्वाचन में और मतदाता जागरूकता तथा आउटरीच के क्षेत्र में योगदान हेतु सर्वश्रेष्ठ निर्वाचकीय परिपाटियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय आइकनों, सीएसओ और मीडिया समूहों जैसे महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डरों को भी मतदाताओं की जागरूकता के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
     आयोग का वेब रेडियो: 'हैलो वोटर्स’: यह ऑनलाइन डिजिटल रेडियो सेवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को संचालित करेगी। यह भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर एक लिंक के माध्यम से सुलभ होगी। रेडियो हैलो वोटर्स की प्रोग्रामिंग शैली, लोकप्रिय एफएम रेडियो सेवाओं के अनुरूप परिकल्पित की गई है। यह देश भर से हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में गीत, नाटक, चर्चा, स्पॉट्स, निर्वाचन की कहानियों आदि के माध्यम से निर्वाचकीय प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी और शिक्षा प्रदान करेगी।
     श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, ई-एपिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और पांच नए मतदाताओं को ई-एपिक और निर्वाचक फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे। ई-एपिक, निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के डिजिटल संस्करण तक मतदाता हेल्पलाइन एप और https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ वेबसाइटों के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।
     माननीय मंत्री, श्री प्रसाद इस आयोजन के दौरान निर्वाचन आयोग के तीन प्रकाशनों को भी जारी करेंगे। इन दस्तावेजों की प्रतियां, भारत के माननीय राष्ट्रपति को प्रस्तुत की जाएंगी।
     प्रकाशनों के विवरण नीचे दिए गए हैं:
     वैश्विक महामारी के दौरान निर्वाचन का आयोजन-एक फोटो यात्रा: इस फोटो बुक में वैश्विक महामारी के बीच निर्वाचनों का संचालन करवाने की चुनौतीपूर्ण यात्रा को दर्शाया गया है। आयोग ने देश में कई निर्वाचनों का सफल आयोजन किया, जिसकी शुरुआत राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन से हुई थी। इसके बाद, बिहार में विधान सभा निर्वाचन हुए, जो वैश्विक महामारी के दौरान पूरी दुनिया में इस तरह की सबसे बड़ी कवायदों में से एक थी। देश के विभिन्न राज्यों में 60 निर्वाचन-क्षेत्रों के लिए उप-निर्वाचन भी आयोजित किए गए।
     स्वीप द्वारा किए गए प्रयास: लोकसभा निर्वाचन, 2019 के दौरान जागरूकता पहल: यह पुस्तक वर्ष 2019 में आयोजित 17वें साधारण निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यकलापों, नवाचारों तथा पहल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। यह लिंग, जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं को पार करते हुए, सम्पूर्ण देश में मनाए गए लोकतंत्र का सबसे बड़े त्यौहार, 'देश का महात्यौहार' की भावना को प्रलेखित करती है।
     चलो करें मतदान: यह एक कॉमिक पुस्तक है जिसका उद्देश्य मतदाता शिक्षा को मज़ेदार और प्रेरणादायक बनाना है। युवा, नए और भावी मतदाताओं को लक्षित करते हुए, इस कॉमिक पुस्तक में दिलचस्प और संबद्ध पात्र शामिल किए गए हैं, ताकि निर्वाचकीय प्रक्रियाओं के बारे में बड़े पैमाने पर मतदाताओं को शिक्षित किया जा सके।

    246 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 02 February 2021

  4. प्रेस नोट

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./05/2021
    दिनांकः 15 जनवरी, 2021
     
    प्रेस नोट
    आयोग के ध्यान में ऐसे अनेक दृष्टांत आए हैं, जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में सीधे तौर पर कार्य करने वाले मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और कुछ अन्य अधिकारियों, उदाहरणार्थ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारियों आदि को निर्वाचनों के समाप्त होने के बाद परेशान किया गया है। यह विडंबना है कि ऐसे अधिकांश दृष्टांतों में संबंधित अधिकारियों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, मजबूत और नैतिक निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निष्पक्ष तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था। इस मुद्दे की विस्तृत समीक्षा करने के बाद और ऐसे विशिष्ट दृष्टांतों को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने दिनांक 15-01-2021 के अपने पत्र सं. 154/2020 के तहत सभी संबंधितों को पत्र लिखा है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ बताया गया है किः- 
    यदि मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के स्तर तक अन्य अधिकारियों के खिलाफ उनके कार्यकाल और उनके द्वारा संचालित अंतिम निर्वाचन के समाप्त होने के एक वर्ष तक कोई अनुशासनिक कार्रवाई आरंभ की जाती है, तो राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारें आयोग से निरपवाद रूप से पूर्व अनुमादन प्राप्त करेंगी। आयोग ने यह भी निदेश दिया है कि राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारें मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को अपने कर्तव्यों का उचित तरीके से निर्वहन करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं जैसे वाहन, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं/सहूलियतों को कम नहीं करेंगी।  2. आयोग को पूरी आशा है कि सभी संबंधित इस नियम का सख्ती से अक्षरशः पालन करेंगे। 
    3. उपर्युक्त अनुदेश की प्रति ईसीआई की वेबसाइट https://eci.gov.in पर उपलब्ध है।

    72 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 02 February 2021

  5. निर्वाचन आयोग के साथ केंद्रीय गृह सचिव की बैठक

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./04/2021 
    दिनांकः 12 जनवरी, 2021

    प्रेस नोट
    निर्वाचन आयोग के साथ केंद्रीय गृह सचिव की बैठक

    भारत निर्वाचन आयोग ने आज निर्वाचन सदन में केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला के साथ एक पारस्परिक बैठक की। 
    बैठक का मुख्य उद्देश्य असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्र पुडुचेरी में आगामी विधानसभा निर्वाचनों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की आवश्यकता की तुलना में उपलब्धता और संबंधित मामलों पर चर्चा करना था।

    117 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 13 January 2021

  6. विधान सभा सदस्यों (एमएलए) द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-तत्संबंधी।

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./03/2021
    दिनांकः 06 जनवरी, 2021
    प्रेस नोट 
    विषयः- विधान सभा सदस्यों (एमएलए) द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-तत्संबंधी।      
    विधान सभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों की अवधि 30.01.2021 को समाप्त हो रही है। विवरण निम्नानुसार हैः- 
    क्र. सं.
    सदस्य का नाम
    सेवा-निवृत्ति की तारीख
    1.
    डॉ. दिनेश शर्मा
     
    2.
    अहमद हसन
     
     
     
     
     
     
     
    30.01.2021
    3.
    आशु मलिक
    4.
    धर्म वीर सिंह अशोक
    5.
    नसीमुद्दीन सिद्दिकी
    (उत्तर प्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष द्वारा दिनांक 21.07.2020 को जारी आदेश के तहत 22.02.2018 से निरर्हता के कारण रिक्त)
    6.
    प्रदीप कुमार जाटव
    7.
    रमेश यादव
    8.
    रामजतन
    9.
    लक्ष्मण प्रसाद अचार्य
    10.
    विरेंद्र सिंह
    11.
    स्वतंत्र देव
    12.
    साहब सिंह सैनी
    2.     आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए उपरोक्त द्विवार्षिक निर्वाचन का संचालन करने का निर्णय लिया हैः-
    क्र. सं.
     कार्यक्रम
    दिनांक
    1.
    अधिसूचना जारी करना
    11 जनवरी, 2021 (सोमवार)
    2.
    नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख
    18 जनवरी, 2021 (सोमवार)
    3.
    नाम-निर्देशनों की संवीक्षा
    19 जनवरी, 2021 (मंगलवार)
    4.
    अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि
    21 जनवरी, 2021 (गुरुवार)
    5.
    मतदान की तारीख
    28 जनवरी, 2021 (गुरुवार)
    6.
    मतदान का समय
    पूर्वाह्न 09.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक
    7.
    मतगणना
    28 जनवरी, 2021 (गुरुवार) अपराह्न 05.00 बजे
    8.
    वह तिथि जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न हो जाएगा
    29 जनवरी, 2021 (शुक्रवार)
    3.    सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के अनुपालन हेतु व्यापक दिशा-निर्देशः-
           I.            निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान हर एक व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा
          II.            निर्वाचनों के प्रयोजनों हेतु उपयोग किए जाने वाले हॉल/कमरा/परिसरों के प्रवेश परः
    (क)   सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी
    (ख)  सभी स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे
        III.            राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाएगी।
    4.    मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को निदेश दिया जाता है कि राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रतिनियुक्त करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्वाचन का संचालन करने संबंधी व्यवस्थाएं करते समय कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के संबंध में मौजूदा अनुदेशों का अनुपालन किया जाए।

    123 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 13 January 2021

  7. विधान सभा सदस्यों (एमएलए) द्वारा बिहार विधान परिषद के लिए उप-निर्वाचन-तत्संबंधी।     

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./02/2021
    दिनांकः 06 जनवरी, 2021
     
    प्रेस नोट
    विषयः- विधान सभा सदस्यों (एमएलए) द्वारा बिहार विधान परिषद के लिए उप-निर्वाचन-तत्संबंधी।     
    विधान सभा सदस्यों द्वारा बिहार विधान परिषद में दो आकस्मिक रिक्तियां हैं। रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार हैः 
    सदस्य का नाम
    निर्वाचन की प्रकृति
    रिक्ति का कारण
    पदावधि
    श्री विनाद नारायण झा
    एमएलए द्वारा
    दिनांक 11.11.2020 को बिहार विधान सभा के लिए निर्वाचित
    21.07.2022
    श्री सुशील कुमार मोदी
    एमएलए द्वारा
    दिनांक 09.12.2020 को त्यागपत्र
    06.05.2024
     2.    आयोग ने निम्नलिखित साधारण कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा के सदस्यों द्वारा उपरोक्त रिक्तियों को भरने के लिए बिहार विधान परिषद के लिए दो अलग-अलग उप-निर्वाचन आयोजित करने का निर्णय लिया हैः- 
    क्र. सं.
     कार्यक्रम
    दिनांक
    1.
    अधिसूचना जारी करना
    11 जनवरी, 2021 (सोमवार)
    2.
    नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख
    18 जनवरी, 2021 (सोमवार)
    3.
    नाम-निर्देशनों की संवीक्षा
    19 जनवरी, 2021 (मंगलवार)
    4.
    अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि
    21 जनवरी, 2021 (गुरुवार)
    5.
    मतदान की तारीख
    28 जनवरी, 2021 (गुरुवार)
    6.
    मतदान का समय
    पूर्वाह्न 09.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक
    7.
    मतगणना
    28 जनवरी, 2021 (गुरुवार) अपराह्न 05.00 बजे
    8.
    वह तिथि जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न हो जाएगा
    01 फरवरी, 2021 (सोमवार)
     3.    सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के अनुपालन हेतु व्यापक दिशा-निर्देशः-
          I.            निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान हर एक व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा
          II.            निर्वाचनों के प्रयोजनों हेतु उपयोग किए जाने वाले हॉल/कमरा/परिसरों के प्रवेश परः
    (क)   सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी
    (ख)  सभी स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे
        III.            राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाएगी।
    4.    मुख्य सचिव, बिहार को निदेश दिया जाता है कि राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रतिनियुक्त करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्वाचन का संचालन करने संबंधी व्यवस्थाएं करते समय कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के संबंध में मौजूदा अनुदेशों का अनुपालन किया जाए।

    83 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 13 January 2021

  8. विधान सभा सदस्यों (एमएलए) द्वारा आंध्र प्रदेश विधान परिषद हेतु उप निर्वाचन-तत्संबंधी। 

    सं. ईसीआई/प्रे. नो./01/2021
    दिनांकः 06 जनवरी, 2021
    प्रेस नोट                             
    विषयः-  विधान सभा सदस्यों (एमएलए) द्वारा आंध्र प्रदेश विधान परिषद हेतु उप निर्वाचन-तत्संबंधी। 
    आंध्र प्रदेश विधान परिषद से विधान सभा सदस्यों द्वारा एक आकस्मिक रिक्ति है। रिक्ति का ब्यौरा निम्नानुसार हैः 
    सदस्य का नाम
    निर्वाचन की प्रकृति
    रिक्ति का कारण
    पदावधि
    श्रीमती पोतुला सुनीता
    एमएलए द्वारा
    दिनांक 01.11.2020 को त्यागपत्र
    29.03.2023
     2.   आयोग ने निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा सदस्यों द्वारा उपरोक्‍त रिक्ति को भरने के लिए आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए उप-निर्वाचन आयोजित करने का निर्णय लिया है:-  
    क्र. सं.
    कार्यक्रम
    तारीख
    1.
    अधिसूचना जारी करना
    11 जनवरी, 2021 (सोमवार)
    2.
    नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख
    18 जनवरी, 2021 (सोमवार)
    3.
    नाम-निर्देशनों की संवीक्षा
    19 जनवरी, 2021 (मंगलवार)
    4.
    अभ्‍यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख
    21 जनवरी, 2021 (गुरुवार)
    5.
    मतदान की तारीख
    28 जनवरी, 2021 (गुरुवार)
    6.
    मतदान का समय
    पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक
    7.
    मतगणना
    28 जनवरी, 2021 (गुरुवार) को अपराह्न 5.00 बजे
    8.
    वह तिथि जिससे पूर्व निर्वाचन सम्‍पन्‍न हो जाएगा
    01 फरवरी, 2021 (सोमवार)
     3.    सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के लिए अनुपालन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश:-
          I. निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान हर एक व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा।
          II. निर्वाचन के प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले हॉल/कमरा/परिसरों के प्रवेश पर:-
             (क) सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।
             (ख) सभी स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। 
    III. राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाएगी। 
    4.    मुख्य सचिव, आंध्र प्रदेश को निदेश दिया जाता है कि वे राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रतिनियुक्त करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्वाचन कराने संबंधी व्यवस्थाएं करते समय कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के संबंध में मौजूदा दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाए।

    79 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 13 January 2021

ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...