मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

निविदा

540 files

  1. भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘घ’ के 04 (चार) पदों को, डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘ख’ के 04 (चार) पदों को  और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘क’ के 07 (सात) पदों को प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना।

    सं. 181/1/2021 (मांग-डीईओ)
    दिनांकः 08.12.2021
     
    परिपत्र 
    विषयः  भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘घ’ के 04 (चार) पदों को वेतन-मैट्रिक्स के स्तर 06 (35,400-1,12,400 रु.) में, डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘ख’ के 04 (चार) पदों को वेतन-मैक्ट्रिस के स्तर 05 (29,200-92,300 रु.) में और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘क’ के 07 (सात) पदों को वेतन-मैट्रिक्स के स्तर 04 (25,500-81,100 रु.) में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना। 
    भारत निर्वाचन आयोग में, केन्द्र सरकार के निम्नलिखित अधिकारियों में से डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘घ’ के 04 (चार) पदों को वेतन-मैट्रिक्स के स्तर 06 (35,400-1,12,400 रु.) में, डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘ख’ के 04 (चार) पदों को वेतन-मैक्ट्रिस के स्तर 05 (29,200-92,300 रु.) में और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘क’ के 07 (सात) पदों को वेतन-मैट्रिक्स के स्तर 04 (25,500-81,100 रु.) में प्रतिनियुक्ति आधार पर सेवाएं प्राप्त करने का प्रस्ताव हैः- 
    क्र.सं.
    पद का नाम
    पात्रता मानदंड/अर्हता/अनुभव
    01
    डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘घ’
    क)           (i) मूल संवर्ग/विभाग में नियमित आधार पर सदृश पद धारित हों, अथवा
    (ii) मूल संवर्ग/विभाग में स्तर-5 (29,200-92,300 रु.) में डाटा इंट्री ऑपरेटर वर्ग ‘ख’ या समतुल्य में नियमित आधार पर 6 (छह) वर्ष की सेवा की हो।
    ख)  निम्नलिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हों:
    (i)  मान्यताप्राप्त बोर्ड या समतुल्य से कंप्यूटर अनुप्रयोगों/सूचना प्रौद्योगिकी/कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातक उपाधि और
    (ii)  डाटा इंट्री कार्य के लिए कम से कम प्रतिघंटा 1500 कुंजी दबाने की गति परीक्षा। 
    02
    डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘ख’
    क)   (i) मूल संवर्ग/विभाग में नियमित आधार पर सदृश पद धारित हों, अथवा
           (ii) मूल संवर्ग/विभाग में स्तर–04 [25,500-81,100 रु.] में डाटा इंट्री ऑपरेटर वर्ग ‘क’ में या समतुल्य में नियमित आधार पर 5 वर्ष की सेवा की हो।
    क)  निम्नलिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हों:
    (i)  मान्यता प्राप्त बोर्ड या समतुल्य से विज्ञान वर्ग में गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण हो।
    (ii)  डाटा इंट्री कार्य के लिए कम से कम प्रतिघंटा 1500 कुंजी दबाने की गति परीक्षा।
    03
    डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘क’
    केंद्र सरकार के ऐसे अधिकारी, जो नियमित आधार पर सदृश पद धारित हों।
     2.    प्रतिनियुक्ति की प्रारंभिक अवधि 3 (तीन) वर्ष के लिए होगी, जो आयोग में सेवाओं की अपेक्षा रहने तक बढ़ाई जा सकती है। 
    3.    चयनित व्यक्तियों की प्रतिनियुक्ति के निबंधन एवं शर्तें, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन सं. 6/8/2009-स्था. (वेतन-II) दिनांक 17.06.2010, समय-समय पर यथासंशोधित, के अनुसार विनियमित किए जाएंगे। 
    4.    पात्र और इच्छुक व्यक्ति, जिन्हें उनके मूल कार्यालय द्वारा तुरंत कार्य मुक्त किया जा सकता है, विहित फार्मेट (अनुबंध-I) में उचित माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को 24.01.2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 
    5.    विहित फार्मेट में आवेदन अग्रेषित करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न हों-
          I. संबंधित व्यक्ति के चरित्र पंजियों की पिछले तीन वर्षों की अनुप्रमाणित प्रतियां
          II. सतर्कता क्‍लीयरेंस और सत्यनिष्ठा प्रमाण-पत्र
          III. पिछले दस वर्षों के दौरान अधिरोपित शास्तियों, यदि कोई हों, का विवरण। 
    6.    चयन आयोग द्वारा संचालित साक्षात्कार/व्यक्तिगत वार्ता में अर्हता प्राप्त करने के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को बाद में अपनी अभ्यर्थिता वापिस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साक्षात्कार/व्यक्तिगत वार्ता हेतु कोई टीए/डीए या भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। 
    7.    किसी भी दृष्टि से अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
    8.    आयोग बिना कोई कारण बताए, किसी भी समय परिपत्र को वापस लेने/नियुक्ति प्रक्रिया रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

    106 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 16 December 2021

  2. भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी के एक (01) पद को लेवल 11 (रु. 67,700-208700) में वेतन मैट्रिक्स (वेतन बैंड-3, रु. 15600-39100 सहित रु. 6000/- का तद्नुरूपी ग्रेड वेतन) में भरना।

    सं. 181/6/2018                                                 
    दिनांक: 1 अगस्त, 2019
     
    परिपत्र
     
    विषय:   भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी के एक (01) पद को लेवल 11 (रु. 67,700-208700) में वेतन मैट्रिक्स (वेतन बैंड-3, रु. 15600-39100 सहित रु. 6000/- का तद्नुरूपी ग्रेड वेतन) में भरना।
     
    भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय, नई दिल्ली में पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी के एक पद को लेवल 11 (रु. 67,700-208700) में वेतन मैट्रिक्स (वेतन बैंड-3, रु 15600-39100 सहित रु. 6000/- का तद्नुरुपी ग्रेड वेतन) में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरा जाना प्रस्तावित है।
     
    2.     केन्द्र सरकार या राज्य सरकार या संघ राज्य क्षेत्रों के ऐसे अधिकारी जो:  
          (क) (i) मूल संवर्ग/विभाग में नियमित आधार पर सदृश पद का धारण किए हों:
                                                                                          या
               (ii) वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (वेतन बैंड-2 रु. 9300-34800/- तथा रु. 4600/- के तदनुरूपी ग्रेड वेतन) या समतुल्य पद पर सात वर्ष की नियमित सेवा की हो तथा  
                   (ख)   निम्नानुसार शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव रखते हों:-
                 (i)  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान या पुस्तकालय सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि 
                 (ii) केन्द्रीय/राज्य सरकार/स्वायत्तशासी अथवा सांविधिक संगठन/सार्वजनिक क्षेत्र  उपक्रम/विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान अथवा शैक्षणिक संस्थान के अंतर्गत पुस्तकालय में पांच वर्ष का वृत्तिक अनुभव।
     
    वांछनीय:-
    (i)                केन्द्र/राज्य सरकार/स्वायत्तशासी या  सांविधिक संगठन/सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम/विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान या शैक्षणिक संस्थान के अंतर्गत पुस्तकालय में पुस्तकालय क्रियाकलापों को कम्प्यूटरीकृत करने में एक वर्ष का अनुभव।
    (ii)              विभाग/मंत्रालय के क्रियाकलापों के विशिष्ट क्षेत्र अर्थात तकनीकी या वैज्ञानिक, यदि कोई हो, में एक वर्ष के वृत्तिक अनुभव को भर्ती नियम तैयार करने के समय निर्दिष्ट किया जाए।
    (iii)             मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम्प्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा।
     
    नोट:-  प्रतिनियुक्ति द्वारा नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख को 56 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
     3.   भारत निर्वाचन आयोग या केन्द्र सरकार के किसी अन्य संगठन/विभाग में इस नियुक्ति से ठीक पहले धारित अन्य संवर्ग-बाह्य पद में प्रतिनियुक्ति की अवधि सहित प्रतिनियुक्ति की अवधि साधारणतया तीन वर्षों से अधिक नहीं होगी।
     4.   ऐसे अधिकारी जिन्हें उनके चयन होने की दशा में मुक्त किया जा सकता है, के पिछले 5 वर्षों की पूर्ण एवं अद्यतनीकृत गोपनीयता रिपोर्ट डोसियर के साथ संलग्न प्रपत्र में दो प्रतियों में आवेदन प्रधान सचिव, (प्रशासन), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-01 को दिनांक 14.09.2019 को या उससे पहले अग्रेषित किए जा सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों या अन्यथा अपूर्ण पाए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
     5.   प्रतिनियुक्ति पर चयनित अधिकारियों के वेतन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन सं. 6/8/2009-स्था. (वेतन-II) दिनांक 17.06.2010, समय-समय पर यथासंशोधित, में निहित उपबंधों के अधीन विनियमित किए जाएंगे।
     6.   यदि किसी ऐसे व्यक्ति का चयन होता है जिसका वेतनमान/वेतन अधिक होता है, तो उसका वेतन आयोग द्वारा सुरक्षित किया जाएगा।
     7.   इस पद के लिए आवेदन करने वाले अधिकारियों को बाद में अपना नामांकन वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    45 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 09 August 2019

  3. भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में सहायक निदेशक (निर्वाचक नामावलियां) के 02 (दो) पदों को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500.रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना।

    सं. 181/1/2018 (डीईपी)                                            
    दिनांक: 03.03.2022
    परिपत्र
    विषय:  भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में सहायक निदेशक (निर्वाचक नामावलियां) के 02 (दो) पदों को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500.रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना।
    भारत निर्वाचन आयोग में सहायक निदेशक (निर्वाचक नामा‍वलियां) के 02 (दो) पदों को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [रू.56,100-177,500] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरा जाना प्रस्‍तावित है। भारत निर्वाचन आयोग(ईसीआई) के अधिकारी, मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ)/जिला निर्वाचन अधिकारी(डीईओ) के कार्यालयों के अधिकारी और केन्‍द्र/राज्‍य सरकार के अधिकारी, जिनके पास निम्‍नलिखित अर्हता/पात्रता हो, प्रतिनियुक्‍ति के‍ लिए आवेदन कर सकते हैं:- 
    अनिवार्य
    (क)    (i) नियमित आधार पर सदृश पद धारण किया हो; या
    (ii) पे मैट्रिक्‍स [पे बैण्‍ड-2, 9300-34800,रू ग्रेड वेतन रू.4800/-रू. सहित (पूर्व संशोधित वेतनमान)] के लेवल 8(47,600-151,100,रू] में 4 (चार) वर्ष की नियमित सेवा की हो; या
    (iii) पे मैट्रिक्‍स [पे बैण्‍ड-2, 9300-34800,रू ग्रेड वेतन 4600/-रू. सहित (पूर्व संशोधित वेतनमान)] के लेवल 7 (44,900-142,400,रू] में 8 (आठ) वर्ष की नियमित सेवा की हो]; 
    और
    (ख)    मान्‍यताप्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर विज्ञान/एमसीए डिग्री या समकक्ष डिग्री धारक हो।  
     
    2.     निम्‍नलिखित दस्‍तावेजों सहित संलग्‍न प्रपत्र (अनुबंध-1) में आवेदन केवल उचित माध्‍यम से प्रधान सचिव (प्रशासन), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्‍ली-110001 को अनिवार्यत: 04.04.2022 को या इससे पहले अग्रेषित कर दिए जाएं। अंतिम तारीख के पश्‍चात प्राप्‍त आवेदनों, उचित माध्‍यम से नहीं भेजे गए आवेदनों अथवा अन्‍यथा अपूर्ण पाए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
    (i)        संबंधित अधिकारी की पिछले 03 (तीन) वर्ष की एपीएआर/एसीआर की अनुप्रमाणित
    प्रतियां।
    (ii)       सतर्कता अनुमोदन और सत्‍यनिष्‍ठा प्रमाण पत्र।
    (iii)      पिछले दस वर्ष के दौरान अधिरोपित शास्ति, यदि कोई हो, का विवरण।
    3.     प्रतिनियुक्ति पर चयनित अधिकारी की प्रतिनियुक्ति के वेतन एवं शर्तों को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 17.06.2010 के कार्यालय ज्ञापन सं0.6/8/2009-स्‍था. (वेतन-।।) में निहित समय-समय पर यथासंशोधित प्रावधानों के अधीन या यथासमय उपयुक्‍त विशेष सेवा हेतु तत्समय लागू डीओपीटी के दिशानिर्देशों के अनुसार विनियमित किया जाएगा।
    4.     उक्‍त पदों के लिए आवेदन करने वाले अधिकारियों को बाद में अपनी अभ्‍यर्थिता वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।
    5.     आयोग के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह किसी भी समय कोई भी कारण बताए बिना परिपत्र वापस ले सकता है/नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर सकता है।
     
     
    (बी.सी. पात्रा)
    सचिव
    दूरभाष: 23052079
     
     
    सेवा में:
    (i)   आंतरिक प्रतिनियुक्ति हेतु ईसीआई के अधिकारी।
    (i)   सभी मुख्‍य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों को इस अनुरोध के साथ कि जिला निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में इसे परिचालित करवाएं।
    (ii)  सभी मंत्रालयों/केन्‍द्र/राज्‍य सरकार के विभागों को इस अनुरोध के साथ कि वे अपने
     अधीनस्‍थ कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में इसे परिचालित करवाएं।
     
     

    19 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 29 March 2022

  4. भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में सहायक निदेशक (प्रौद्योगिकी) के एक 01(एक) पद को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500,रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना

    सं. 181/1/2018(डीईपी)                                          
     दिनांक: 03..03.2022
     
    परिपत्र
    विषय:  भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में सहायक निदेशक (प्रौद्योगिकी) के एक 01(एक) पद को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500,रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना
    भारत निर्वाचन आयोग में सहायक निदेशक (टेकनोलोजी) के 01 (एक) पद को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500,रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरा जाना प्रस्‍तावित है। केन्‍द्रीय सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारी, जिनके पास निम्‍नलिखित अर्हता/पात्रता हो, प्रतिनियुक्‍ति के‍ लिए आवेदन कर सकते हैं:-
    अनिवार्य
    (क)    (i) नियमित आधार पर समान पद धारक; या
    (ii) पे मैट्रिक्‍स [पे बैण्‍ड-2, 9300-34800,रू. ग्रेड वेतन 4800/-रू. सहित (पूर्व संशोधित वेतनमान) ]के लेवल 8(47,600-151,100रू.] में 4 (चार) वर्ष की नियमित सेवा की हो; या
    (iii) पे मैट्रिक्‍स [पे बैण्‍ड-2, 9300-34800रू, ग्रेड वेतन 4600/-रू. सहित (पूर्व संशोधित वेतनमान)] के लेवल 7(44,900-142,400 रू.] में 8 (आठ) वर्ष की नियमित सेवा की हो];  
    और
    (ख)    मान्‍यताप्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.ई./बी. टेक डिग्री या संमकक्ष डिग्री धारक हो; और
    वांछनीय
    (i)        मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स में मास्टर डिग्री अथवा समकक्ष
    (ii)       इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग संबंधी कार्यों के संचालन में न्यूनतम 03 (तीन) वर्ष का अनुभव हो।
    2.     निम्‍नलिखित दस्‍तावेजों सहित संलग्‍न प्रपत्र (अनुबंध-1) में आवेदन केवल उचित माध्‍यम से प्रधान सचिव (प्रशासन), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्‍ली-110001 को अनिवार्यत: 04.04.2022 को या इससे पहले अग्रेषित कर दिए जाएं। अंतिम तारीख के पश्‍चात प्राप्‍त आवेदनों, उचित माध्‍यम से  नहीं भेजे गए आवेदनों अथवा अन्‍यथा अपूर्ण पाए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
    (i)   संबंधित अधिकारी की पिछले 03 (तीन) वर्ष की एपीएआर/एसीआर की अनुप्रमाणित
    प्रतियां।
    (ii)  सतर्कता अनुमोदन और सत्‍यनिष्‍ठा प्रमाण पत्र।
    (iii) पिछले दस वर्ष के दौरान अधिरोपित शास्ति, यदि कोई हो, का विवरण।
    3.     प्रतिनियुक्ति पर चयनित अधिकारी की प्रतिनियुक्ति के वेतन एवं शर्तों को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 17.06.2010 के कार्यालय ज्ञापन सं0.6/8/2009-स्‍था.(वेतन-।।)में निहित समय समय पर यथासंशोधित प्रावधानों के अधीन या विशेष सेवा हेतु तत्‍समय लागू डीओपीटी के दिशानिर्देशों के अनुसार विनियमित किया जाएगा।
    4.     उक्‍त पद के लिए आवेदन करने वाले अधिकारियों को बाद में अपनी अभ्‍यर्थिता वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।
    5.     आयोग के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह किसी भी समय कोई भी कारण बताए बिना परिपत्र वापस ले सकता है/नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर सकता है।
     
     
    (बी.सी. पात्रा)
    सचिव
    दूरभाष: 23052079
     
     
    सेवा में:       
    सभी मंत्रालयों/केन्‍द्र/राज्‍य सरकार के विभागों को इस अनुरोध के साथ कि वे अपने अधीनस्‍थ कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में इसे परिचालित करवाएं

    27 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 29 March 2022

  5. भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में सहायक निदेशक (विधि) के 01 (एक) पद को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500.रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना।

    सं. 181/1/2018(डीईपी)                                                
     दिनांक: 03.03.2022
    परिपत्र
    विषय:  भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में सहायक निदेशक (विधि) के 01 (एक) पद को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500.रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरना।
    भारत निर्वाचन आयोग में सहायक निदेशक (विधि) के 01 (एक) पद को पे मैट्रिक्‍स के लेवल 10 [56,100-177,500.रू] में प्रतिनियुक्ति आधार पर भरा जाना प्रस्‍तावित है। भारत निर्वाचन आयोग(ईसीआई), मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ)/जिला निर्वाचन अधिकारी(डीईओ) के कार्यालयों के अधिकारी और केन्‍द्र/राज्‍य सरकार के अधिकारी निम्‍नलिखित अर्हता/पात्रता धारी अधिकारी प्रतिनियुक्‍ति के‍ लिए आवेदन कर सकते हैं:- 
    अनिवार्य
    (क) (i) नियमित आधार पर सदृश पद धारण किया हो; या
    (ii) पे मैट्रिक्‍स [पे बैण्‍ड-2, 9300-34800,रु ग्रेड वेतन 4800/- रू. सहित (पूर्व संशोधित वेतनमान) के लेवल 8(47,600-151,100.रू] में 4 (चार) वर्ष की नियमित सेवा की हो; या
    (iii) पे मैट्रिक्‍स [पे बैण्‍ड-2, 9300-34800,रू ग्रेड वेतन 4600/-रू.सहित (पूर्व संशोधित वेतनमान) के लेवल 7 (44,900-142,400रू.] में 8 (आठ) वर्ष की नियमित सेवा की हो; 
    और
    (ख) मान्‍यताप्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से विधि में डिग्री या समकक्ष डिग्री धारक हो; और
    वांछनीय
    (i) किसी भी सरकारी विभाग के विधिक/न्‍यायिक प्रकोष्‍ठ में कम से कम 03 (तीन) वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।
    2. निम्‍नलिखित दस्‍तावेजों सहित संलग्‍न प्रपत्र (अनुबंध-1) में आवेदन केवल उचित माध्‍यम से प्रधान सचिव (प्रशासन), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्‍ली-110001 को अनिवार्यत: 04.04.2022 को या इससे पहले अग्रेषित कर दिए जाएं। अंतिम तारीख के पश्‍चात प्राप्‍त आवेदनों, उचित माध्‍यम से नहीं भेजे गए आवेदनों अथवा अन्‍यथा अपूर्ण पाए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
    (i) संबंधित अधिकारी की पिछले 03 (तीन) वर्ष की एपीएआर/एसीआर की अनुप्रमाणित प्रतियां।
    (ii) सतर्कता अनुमोदन और सत्‍यनिष्‍ठा प्रमाण पत्र।
    (iii) पिछले दस वर्ष के दौरान अधिरोपित शास्तियों, यदि कोई है, का विवरण।
    3. प्रतिनियुक्ति पर चयनित अधिकारी की प्रतिनियुक्ति का वेतन एवं शर्तें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 17.06.2010 के कार्यालय ज्ञापन सं0.6/8/2009-स्‍था.(वेतन-।।) में निहित समय-समय पर यथासंशोधित प्रावधानों के अधीन या यथासमय उपयुक्‍त विशेष सेवाओं हेतु उस समय लागू डीओपीटी के दिशानिर्देशों के अनुसार विनियमित की जाएंगी।
    4. उक्‍त पद के लिए आवेदन करने वाले अधिकारियों को बाद में अपनी अभ्‍यर्थिता वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।
    5.  आयोग के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह किसी भी समय बिना कोई कारण बताए परिपत्र वापस ले सकता है/नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर सकता है।
     
    हस्ता/- 
    (बी.सी. पात्रा)
    सचिव
    दूरभाष: 23052079
     
    सेवा में:
    (i) आंतरिक प्रतिनियुक्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी।
    (ii) सभी मुख्‍य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों को इस अनुरोध के साथ जिला निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में इसे परिचालित करवाएं।
    (iii) सभी मंत्रालयों/केन्‍द्र/राज्‍य सरकार के विभागों को इस अनुरोध के साथ कि वे अपने
       अधीनस्‍थ कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में इसे परिचालित करवाएं।

    28 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 29 March 2022

  6. मुडल या ओपन ईडीएक्स पर आधारित एलएमएस का विकास, कस्टमाइजेशन, प्रचालन और अनुरक्षण करने और ई-लर्निंग कंटेंट के विकास हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित करने के लिए नोटिस।

    सं. 590/आईआईआईडीईएम/ई-लर्निंग कंटेंट/निविदा/2020         दिनांकः 30 जून, 2023
     
    मुडल या ओपन ईडीएक्स पर आधारित एलएमएस का विकास, कस्टमाइजेशन, प्रचालन और अनुरक्षण करने और ई-लर्निंग कंटेंट के विकास हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित करने के लिए नोटिस।
          उपर्युक्त विषय पर आयोग के दिनांक 09.06.2023 की रूचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के आमंत्रण के नोटिस का संदर्भ लें, जो कि दिनांक 10.06.2023 को सीपीपी ई-पब्लिश पोर्टल पर प्रकाशित किया गया था। ईओआई दस्तावेज की शर्तों में बदलाव के कारण और कतिपय कारणों के दृष्टिगत, आयोग ने उपर्युक्त ईओआई को तत्काल रद्द करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सभी भविष्यलक्षी बोली-लगानेवालों को सलाह दी जाती है कि वे रूचि की अभिव्यक्ति को नए सिरे से जारी करने के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए सीपीपी ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल और ईसीआई की वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।

    46 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 06 July 2023

  7. शुद्धिपत्र - आईआईआईडीईएम में भोजन तथा आवास सेवाएं उपलब्धब करवाने के लिए होटलों को पैनलबद्ध करने हेतु एनआईटी – तत्संधबंधी।

    सं. 590/आईआईआईडीईएम/होटल पैनलबद्धता/2021(प्रशा.)                      
    दिनांक 08 अप्रैल, 2022
     
    शुद्धिपत्र 
    विषय: भोजन तथा आवास सेवाएं उपलब्‍ध करवाने के लिए होटलों को पैनलबद्ध करने हेतु निविदा – तत्‍संबंधी। 
    आयोग की  दिनांक 21.03.2022 को जारी समसंख्‍यक निविदा सूचना के संदर्भ में, दिनांक 28.03.2022 को आयोजित पूर्व-बोली बैठक के आधार पर निम्‍नलिखित स्‍पष्‍टीकरण हैं:
    क्र.सं.
    खण्‍ड
    प्रश्‍न
    प्रश्‍न का जवाब
    1
    अपेक्षाएं एवं कार्यक्षेत्र  
    खण्‍ड (4):
    ‘उल्लिखित तारीखों के बीच फील्‍ड के दौरें हो सकते हैं (हो सकता है कि दिल्‍ली से बाहर, उदाहरणार्थ आगरा) तथा प्रतिभागी एक रात दिल्‍ली से बाहर रह सकते हैं। यदि प्रतिभागी अपना सामान होटल में छोड़ना चाहें, तो होटल सामान की सुरक्षा करने हेतु व्‍यवस्‍था करेगा।‘
    क्‍या दौरे के दौरान भागीदारों के लिए कमरे आरक्षित किए जाएंगे?
    यदि प्रतिभागी एक या एक से अधिक रात के लिए दौरे पर जाते हैं, तो होटल को प्रतिभागियों के सामान की सुरक्षा की व्‍यवस्‍था करनी होगी। प्रतिभागी दौरे से वापस आने पर फिर से चेक-इन करेंगे।
    ऐसे दौरे की अवधि के लिए कोई भुगतान अनुज्ञेय नहीं होगा।
    2
    अपेक्षाएं एवं कार्यक्षेत्र
    खण्‍ड (10):
    बोली में चेक-इन/आउट टाइम का स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख किया जाना चाहिए। होटल प्रतिभागी को सुबह जल्‍दी चेक-इन करने तथा रात देर तक चेक-आउट करने की सुविधा  कोई शुल्‍क लिए बिना प्रदान करेगा।
    देर रात तक चेक– आउट करने तथा सुबह जल्‍दी चेक-इन करने की सुविधा तर्कसंगत होनी चाहिए ताकि होटल की अन्‍य बुकिंग प्रभावित न हो।
    यदि प्रतिभागियों की उड़ान चेक-आउट समय की बनिस्‍बत देर रात को है तो वे इस अवधि के दौरान होटल में प्रतीक्षा करेंगे। होटल को स्थिति के अनुसार लचर चेक-इन तथा चेक-आउट की सुविधा देनी पड़ेगी।
    3
    ‘विशेष निबंधन और शर्तें’ के अधीन खण्‍ड 14 (छ) में पहले से ही निर्धारित है ‘‘कि उपलब्‍धता की जांच करने के बाद एक सप्‍ताह पहले कार्य आदेश जारी किया जाएगा, और यदि एजेंसी उपर्युक्‍त विनिर्देशों और कार्यक्षेत्र के अनुसार कार्यक्रम का संचालन करने में विफल रहती है, तो एजेंसी की पैनलबद्धता समाप्‍त किए जाने हेतु दायी होगी।
    बुकिंग का विवरण पहले से साझा किया जाना चाहिए ताकि पर्याप्‍त कमरे उपलब्‍ध कराए जा सके।
    ‘विशेष निबंधन और शर्त’ के अधीन खण्‍ड 14 (छ) में पहले से ही निर्धारित है कि उपलब्‍धता की जांच करने के बाद एक सप्‍ताह पहले कार्य आदेश जारी किया जाएगा, और यदि एजेंसी उपर्युक्‍त विनिर्देशों और कार्यक्षेत्र के अनुसार कार्यक्रम का संचालन करने में विफल रहती है, तो एजेंसी की पैनलबद्धता समाप्‍त किए जाने हेतु दायी होगी है।
    इसके अतिरिक्‍त, बाद में अंतिम विवरण प्राप्‍त होने की स्थिति में अस्‍थायी जानकारी अग्रिम रूप से साझा की जा सकती है।
          उपर्युक्‍त स्‍पष्‍टीकरण के दृष्टिगत, इस आशय का संशोधित कार्यक्रम संदर्भ के लिए अनुबंध-क के अनुसार इसके साथ संलग्‍न है।

    24 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 06 May 2022

  8. शुद्धिपत्र - भारत निर्वाचन आयोग को 98 लैपटॉप की आपूर्ति के लिए निविदा - तत्‍संबंधी।

    सं. 485/लैपटॉप/2/2021/आईटी-1 
    दिनांक:06.07.2021
    शुद्धिपत्र
          आयोग के दिनांक 24.06.2021 के समसंख्‍यक निविदा के संदर्भ में, यह सूचित करना है कि अनुबंध-क में उल्लिखित लैपटॉपों का विन्‍यास (प्रारूप) नीचे दिया गया है:- 
    लैपटॉप का विवरण
    आपूर्ति की जाने वाली संख्‍या (मात्रा)
    बोलीदाता द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले लैपटॉप के ब्रॉन्‍ड/मेक/मॉडल और विवरण
    प्रति लैपटॉप की लागत सभी करों सहित (रूपए में)
    प्रोसेसर – इन्‍टैल आई 3,
    जनरेशन – 10वीं एवं उससे ऊपर
    रैम – 8 जीबी  
    एचडीडी – 1 टीबी या एसएसडी – 256 जीबी और उससे अधिक
    पूर्ण एचडी
    लैपटॉप स्‍क्रीन – 14 इंच
    लैपटॉप वारन्‍टी – 3 वर्ष
    ऑपरेटिंग सिस्‍टम – पूर्व-स्‍थापित
    एमएस विन्‍डोज 10/विन्‍डोज़ 10 प्रो
    एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर –     अलग से उपलब्‍ध करवाए जाने वाले 98 “एमएस ऑफिस होम एवं स्‍टूडेंट 2019” का की लाइसेंस
    सुरक्षा और संरक्षण सॉफ्टवेयर –
    अलग से उपलब्‍ध कराए जाने वाले 98 एन्‍टी वायरस सब्‍सक्रिप्‍शन (पेपर लाइसेंस) लैपटॉप बैग
    98 लैपटॉप
     
     
    सभी करों सहित 98 लैपटॉप की कुल कीमत (रूपए में)
     
           बोलीदाता द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले लैपटॉप के ब्रॉन्‍ड/मेक/मॉडल एवं विवरण का भी उल्‍लेख अनुबंध-क में किया जाना आवश्‍यक है।
     
           इस निविदा में वे सभी प्रतिभागी, जिन्‍होंने पहले भाग लिया है, एक नई बोली फिर से प्रस्‍तुत करेंगे।

    105 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Wednesday 07 July 2021

  9. शुद्धिपत्र - वीडियो कॉन्‍फ्रेंस प्रणाली की आपूर्ति हेतु निविदा

    सं.485/कम्‍प्‍यूटर/आईसीटी/वीसी प्रणाली/2019              
    दिनांक: 13 अगस्‍त, 2019
     
    शुद्धिपत्र
    विषय: वीडियो कॉन्‍फ्रेंस प्रणाली (एमसीयू को छोड़कर) की आपूर्ति हेतु निविदा – बोलियाँ प्रस्‍तुत करने की तारीख का बढ़ाया जाना – तत्‍संबंधी।
     आयोग की दिनांक 19.07.2019 की समसंख्‍यक सूचना, जिसमें इस आयोग में आपूरित की जाने वाली वीडियो कॉन्‍फ्रेंस प्रणाली की आपूर्ति के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, के संदर्भ में मुझे यह सूचित करने का निदेश हुआ है कि सक्षम प्राधिकारी ने बोलियाँ प्रस्‍तुत करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर, 2019 (1400 बजे) तक बढ़ा दी है।

    81 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Tuesday 13 August 2019

  10. सलाहकार स्तर 'ग' के पद के लिए रिक्ति

    संख्या. 181/1/2020/(कार्यालय सहायक) (सअअ)
    दिनांक- 28.08.2020  
     
    परिपत्र 
    भारत निर्वाचन आयोग,  पूर्णत: संविदा आधार पर सहायक अनुभाग अधिकारी के स्तर पर 20 कार्यालय सहायक (स्तर-ग परामर्शी) की प्रारम्भ में 1 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्ति का प्रस्ताव करता है, जिसे संतोषजनक निष्पादन के आधार पर 2 और वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।  तदनुसार, ऐसे सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, जो निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं :-   
    पात्रता मानदंड
    अनुभाग अधिकारी/ सहायक अनुभाग अधिकारी या समकक्ष पद के स्तर से केंद्र सरकार की सेवा से सेवानिवृत्त हुए हों। पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक न हो। सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित हों। केंद्र सरकार के विभिन्न सेवा नियमों/ विनियमों की अच्छी जानकारी हो, प्रशासनिक / स्थापना मामलों (सामान्य प्रशासन सहित), नियम, विनियम बनाने, सतर्कता मामले, न्यायालय मामले, संसद के प्रश्न एवं संबंधित मामले, आरटीआई, लोक शिकायतें, लेखा परीक्षा एवं बजट, रोकड़ एवं  लेखा, आरक्षण, वित्तीय प्रस्तावों का परीक्षण, निर्वाचन इत्यादि कार्य करने में सक्षम हो।    स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में विधि, राजनैतिक शास्त्र, और सूचना प्रौद्योगिकी का अध्ययन करने वाले, संवैधानिक संस्थाओं में कार्य कर चुके  व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। आवेदक दिल्ली/एनसीआर का निवासी हो। उसे कम्प्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान हो।  2.    कार्यालय सहायकों की नियुक्ति निम्नलिखित शर्तों के अध्यधीन होगी :--
     कार्यालय सहायक किसी तरह के भत्ते और आवासीय सुविधा पाने का पात्र  नहीं होगा।  वे टेलीफोन सुविधाएं, सीजीएचएस, चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति, परिवहन  सुविधाएं,        स्टाफ कार और केंद्रीय सरकार के पूल से आवासीय सुविधा पाने के पात्र भी नहीं होंगे।           कार्यालय सहायक की नियुक्ति पूर्णत: संविदा आधार पर होगी।    आवेदक को एक स्व-घोषणा  भी करनी होगी कि उसके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला लम्बित नहीं है। उनके चयन हो जाने की स्थिति में राजनैतिक असंबद्धता के बारे में गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर उन्हें एक शपथ-पत्र देना भी अपेक्षित होगा।  जानकारी बाहर न भेजने (Non disclosure) के एक वचन-पत्र पर अभ्यर्थी को हस्ताक्षर  करने होंगे।  कार्यालय सहायक का मुख्यालय दिल्ली में होगा।  कार्यालय सहायक को आयोग के कार्य-समय के अनुसार कार्य करना होगा। बहरहाल,  कार्य की आवश्यकता होने पर उन्हें देर तक बैठना पड़ सकता है और उन्हें शनिवार/  रविवार और राजपत्रित अवकाशों पर भी बुलाया जा सकता है।  कार्यालय सहायक की सेवाएं कोई कारण बताए बिना किसी भी समय समाप्त की जा सकती हैं।  बहरहाल, यदि कार्यालय सहायक किसी भी करण से सेवाएं जारी रखने का           इच्छुक न हो, तो उसे कार्यालय को कम से कम एक माह का नोटिस देना होगा।  आयोग के दिनांक 13.07.2018 के परिपत्र में उल्लिखित अन्य शर्तें एवं निबंधन लागू होंगे।   3.    प्रति माह भुगतान किया जाने वाला समेकित परामर्शी शुल्क 39000 रु. (परिलब्धियां 30000 रु.+ 9000 रु.परिवहन भत्ता) होगा। किसी भी तरह का अन्य कोई भत्त्ता अनुमत्य  
          नही होगा।  
    4.    जो व्यक्ति, पात्रता संबंधी मानदंड पूरा करते हैं और संविदा आधार पर कार्यालय सहायक के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, वे विहित प्रोफॉर्मा (संलग्न) में ही विधिवत भरा हुआ
          अपना आवेदन ईमेल-bcpatra@eci.gov.in पर श्री बी.सी.पात्रा, सचिव,  भारत निर्वाचन आयोग को 09.09.2020 तक अवश्य भेज दें। अधूरे आवेदन-पत्रों को निरस्त कर दिया
          जाएगा।    
    5.    प्राप्त आवेदन-पत्रों की, साक्षात्कार हेतु आमंत्रित करने से पहले, शैक्षिक योग्यता और आयु के आधार पर छंटनी की जाएगी। छंटनी की प्रक्रिया के दौरान, उपर्युक्त पैरा1(v) में दी गई शर्त  के अलावा, उच्चतर शैक्षिक योग्यता वाले और हाल ही में सेवानिवृत व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। कार्यालय सहायक के रूप में उपयुक्त अभ्यर्थियों का अंतिम चयन आपसी       वार्तालाप/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। छंटनी किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार  की पूरी जानकारी उचित समय पर ई-मेल के माध्यम  से दे दी जाएगी।   
    6.    आयोग के पास नियुक्ति प्रक्रिया को किसी भी समय बिना कारण बताए निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है।

    25 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 16 November 2020

  11. होटल आवास के लिए निविदा आमंत्रण सूचना

    होटल आवास के लिए निविदा आमंत्रण सूचना
                India International Institute of Democracy & Election Management, a training institute of the Election Commission of India, invites interested hotels to submit their quotation for different requirements in connection with International Training Programme stated below:
     
    S. No.
    Name of the Programme
    Tentative Dates
    No. of Rooms
    1.
    Capacity building for officials of ITEC Partner Countries (ITEC-11) – Capacity Development on Voter Registration
    21st to 27 September, 2019
    (7 Nights)
    30
     
    Interested hotels may submit their sealed tenders to the undersigned, so as the same will reach the undersigned latest by 11:00 A.M. on 16th September, 2019. Both technical bid and financial bid should be sent in separate envelope. The sealed envelope containing the tender (Technical Bid and Financial Bid) should be superscripted “TENDER FOR ACCOMMODATION FOR INTERNATIONAL TRAINING PARTICIPANTS”. The tenders may be sent by Post or may be delivered to by the stipulated date and time to the following address :-
    Under Secretary,
    2nd Floor, IIIDEM, Election Commission of India,
    Plot No. 1, Dwarka Sector 13,
    New Delhi -110078.
     
    The technical bid will be opened at 11:30 A.M. on 16th September, 2019 and financial bid will be opened at 12.30 P.M. on 16th September, 2019.

    50 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Monday 09 September 2019

  12. होटल आवास के लिए निविदा आमंत्रण सूचना

    NOTICE FOR INVITING TENDER (NIT) FOR HOTEL ACCOMMODATION
                India International Institute of Democracy & Election Management, a training institute of the Election Commission of India, invites interested hotels to submit their quotation for hotel accommodation on twin sharing basis in connection with the training programme of SLMT stated below:
     
    S. No.
    Name of the Programme
    Tentative Dates for accommodation
    No. of tentative days
    No. of Rooms
    1.
    1st batch of SLMT (SVEEP) Training
    on 23-24 September, 2019
    22nd (AN) to 25th Sept., 2019 (FN)
    3 (Three) nights approx
    32 (on twin sharing basis)
    2.
     2nd  batch of SLMT (SVEEP) Training
    on 26-27 September. 2019
    from 25th (AN) to 28th Sept., 2019 (FN)
    3 (Three) nights approx
    32 (on twin sharing basis)
    3.
    3rd  batch of SLMT (SVEEP) Training
    30 Sept.-1 October, 2019
    from 29th (AN) to 2nd October, 2019 (FN)
    3 (Three) nights approx
    32 (on twin sharing basis)
     
    Interested hotels may submit their sealed tenders to the undersigned, so as the same will reach the undersigned latest by 11:00 A.M. on 20th September, 2019. Both technical bid and financial bid should be sent in separate envelope. The sealed envelope containing the tender (Technical Bid and Financial Bid) should be superscripted “TENDER FOR ACCOMMODATION FOR SLMT (SVEEP) TRAINING”. The tenders may be sent by Post or may be delivered to by the stipulated date and time to the following address :-
    Under Secretary,
    2nd Floor, IIIDEM, Election Commission of India,
    Plot No. 1, Dwarka Sector 13,
    New Delhi -110078

    46 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 19 September 2019

  13. होटल आवास हेतु कोटेशन आमंत्रण निविदा

    भारत निर्वाचन आयोग का प्रशिक्षण संस्‍थान, भारत अन्‍तर्राष्‍ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्‍थान नीचे उल्लिखित अन्‍तरराष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विभिन्‍न अपेक्षाओं के लिए इच्‍छुक होटलों को अपना कोटेशन देने के लिए आमंत्रित करता है: 
    क्रम सं.
    कार्यक्रम का नाम
        अनंतिम तिथियां
    कमरों की संख्‍या
    1.
    यूईसीएम के लिए निर्वाचन अभियान और व्यय अनुवीक्षण, शिकायत प्रबंधन एवं निर्वाचन प्रेक्षण पर क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण
    18 से 24 अगस्त, 2019
    ᷈25

    102 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Thursday 18 July 2019

  14. होटल आवास हेतु कोटेशन आमंत्रण निविदा

    फा.सं. 590/आईआईआईडीईएम/म्‍यांमार(अगस्त)/2019/प्रशि.1              दिनांक : 7 अगस्त, 2019
     
    होटल आवास हेतु कोटेशन आमंत्रण निविदा
    भारत निर्वाचन आयोग का प्रशिक्षण संस्‍थान, भारत अन्‍तर्राष्‍ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्‍थान नीचे उल्लिखित अन्‍तरराष्‍ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विभिन्‍न अपेक्षाओं के लिए इच्‍छुक होटलों को अपना कोटेशन देने के लिए आमंत्रित करता है:
     
    क्रम सं.
    कार्यक्रम का नाम
        अनंतिम तिथियां
    कमरों की संख्‍या
    1.
    यूईसीएम के लिए निर्वाचन अभियान और व्यय अनुवीक्षण, शिकायत प्रबंधन एवं निर्वाचन प्रेक्षण पर क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण
    18 से 24 अगस्त, 2019
    ᷈25

    90 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 09 August 2019

  15. होटल एम्पैनलमेंट के तकनीकी रूप से अर्हक बोलीदाताओं के लिए नोटिस - तत्संबंधी

    सं. 590/आईआईआईडीईएम/होटल एम्पैनलमेंट/2021(एडमिन)                
    दिनांकः 28 अप्रैल, 2022
     
    नोटिस
     
          उपर्युक्त विषय पर आयोग के दिनांक 21.03.2022 के तहत जारी समसंख्यक निविदा नोटिस के संदर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि '4 सितारा या इससे अधिक सितारा होटल' श्रेणी में तकनीकी रूप से अर्हक बोलीदाताओं, जैसा कि नीचे उल्लेख किया गया है, की बोलियां निर्धारित तिथि और समय अर्थात् 4 मई, 2022 को शाम 4:00 बजे सम्मेलन कक्ष, चतुर्थ तल, इंस्टीट्यूशनल ब्लॉक, आईआईआईडीईएम परिसर, प्लॉट सं. 1, सेक्टर -13, द्वारका, नई दिल्ली -110078 में खोली जाएंगी।
    श्रेणी में तकनीकी रूप से अर्हक बोलीदाताः 4 सितारा या इससे अधिक सितारा होटल-
    i.                    मैसर्स डिवाइन इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड (रेडिसन ब्लू, द्वारका)
    ii.                   मैसर्स तिरुपति बिल्डिंग्स एण्ड ऑफिसेस प्राइवेट लिमिटेड (वेलकम होटल, द्वारका)
    iii.                 मैसर्स द इंडियन होटल्स कम्पनी लिमिटेड (विवंता बाई ताज, द्वारका)

    19 downloads

    फ़ाइल सबमिट की गई Friday 06 May 2022

ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...