इस फाइल के बारे में
सं. ईसीआई/प्रेस नोट/67/2019
दिनांक : 21 जून, 2019
प्रेस नोट
भारत निर्वाचन आयोग में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग में आज ईसीआई मुख्यालय, निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में योग पर एक सत्र का आयोजन करके पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और फिट एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।
विश्वभर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस अवसर पर 6 बैचों में योग पर एक घंटे का सत्र आयोजित किया जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ सहित 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्वाचन आयुक्त, श्री सुशील चन्द्रा; महानिदेशक, श्री धीरेन्द्र ओझा ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ सहित बहुत उत्साह और सकारात्मकता के साथ योग सत्र में हिस्सा लिया। इन सत्रों को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के दक्ष प्रशिक्षकों की निगरानी में संचालित किया गया।