इस फाइल के बारे में
फा.सं.590/आईआईआईडीईएम/एनएलएमटी/2019/प्रशिक्षण-I दिनांक : 24 जुलाई, 2019
कैटरिंग सेवाओं के लिए निविदा आमंत्रण कुटेशन
भारत निर्वाचन आयोग का प्रशिक्षण संस्थान, भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न आवश्यकताओं हेतु इच्छुक कैटरर्स की अपनी कुटेशन प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करता है:-
क्रम सं. |
कार्यक्रम का नाम |
संभावित तिथि |
प्रतिदिन पैक्स की संख्या (लगभग) |
|
एनएलएमटी के लिए कार्यशाला |
अनुलग्नक-II पर संलग्न |
अनुलग्नक –II के अनुसार |
इच्छुक कैटरर्स मुहरबंद लिफाफे में, अपनी कुटेशन अधोहस्ताक्षरी को दिनांक 26 जुलाई, 2019 को अपराह्न 3:00 बजे तक या इससे पहले जमा करवा सकते हैं। उक्त कुटेशन 26 जुलाई, 2016 को अपराह्न 3:00 बजे खोली जाएगी। तकनीकी एवं वित्तीय बोली, दोनों अलग-अलग लिफाफों में भेजी जानी चाहिएं। निविदा/कुटेशन (तकनीकी बोली एवं वित्तीय बोली) वाले मुहरबंद लिफाफे पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘‘राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कैटरिंग हेतु निविदा’’ लिखा होना चाहिए। निविदाएं निम्नलिखित पते पर भेजी जानी चाहिएं:-
सचिव (आईआईआईडीईएम),
चतुर्थ तल, आईआईआईडीईएम परिसर, प्लॉट सं.01,
सेक्टर-13, द्वारका
भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान
नई दिल्ली – 110078