इस फाइल के बारे में
सं.485/कम्प्यूटर/आईसीटी/वीसी प्रणाली/2019
दिनांक: 13 अगस्त, 2019
शुद्धिपत्र
विषय: वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रणाली (एमसीयू को छोड़कर) की आपूर्ति हेतु निविदा – बोलियाँ प्रस्तुत करने की तारीख का बढ़ाया जाना – तत्संबंधी।
आयोग की दिनांक 19.07.2019 की समसंख्यक सूचना, जिसमें इस आयोग में आपूरित की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रणाली की आपूर्ति के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, के संदर्भ में मुझे यह सूचित करने का निदेश हुआ है कि सक्षम प्राधिकारी ने बोलियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर, 2019 (1400 बजे) तक बढ़ा दी है।