इस फाइल के बारे में
सं.ईसीआई/प्रे.नो./94/2019
दिनांक: 04 अक्टूबर, 2019
प्रेस नोट
आयोग ने तेलंगाना और सिक्किम में उप-निर्वाचनों हेतु दो विशेष व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए
भारत निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20ख के अंतर्गत इसे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी-श्री बी.आर.बालकृष्णन (पूर्व आईआरएस 1983) और भारतीय राजस्व सेवा के सेवारत अधिकारी, श्री सुरेश कुमार (आईआरएस 1988) को क्रमश: तेलंगाना और सिक्किम की विधान सभाओं के उप-निर्वाचनों के लिए विशेष व्यय प्रेक्षकों के रूप में नियुक्त किया।
विशेष व्यय प्रेक्षक निर्वाचक मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण और अनुवीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान प्रक्रिया को दूषित करने के लिए नकदी, शराब एवं मुफ्त वस्तुओं को बांट करके मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों/संगठनों के विरूद्ध संसूचना इनपुटों और सीविजिल, मतदाता हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए।
श्री बी.आर. बालाकृष्णन ने पूर्व में आयकर महानिदेशक (अन्वेषण), बेंगलुरू के रूप में कार्य किया था और श्री सुरेश कुमार वर्तमान में प्रधान आयकर आयुक्त (मध्य), अहमदाबाद के रूप में पदस्थापित हैं।