इस फाइल के बारे में
सं.ईसीआई/प्रे.नो./96/2019
दिनांक: 18 अक्तूबर, 2019
प्रेस नोट
विषय: भारत निर्वाचन आयोग ने सिक्किम उप-निर्वाचनों के लिए श्री विवेक दूबे को विशेष प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया।
भारत निर्वाचन आयोग ने श्री विवेक दूबे (आईपीएस एपी 1983 सेवानिवृत्त) को सिक्किम विधान सभा के आगामी उप-निर्वाचन, 2019 के लिए सामान्य तौर पर और सिक्किम में 10 पोकलोक-कामरंग विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्र के लिए विशेष तौर पर प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। श्री दूबे को विशेष रूप से कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में आयोग को रिपोर्ट करने तथा वहां तैनाती और सुरक्षा संबंधी अन्य मुद्दों की देखरेख करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। आयोग ने प्राप्त इनपुट और शिकायतों के मद्देनज़र निर्णय लिया है।
धयातव्य है कि श्री दूबे को पूर्व में अप्रैल, 2019 में लोक सभा के साधारण निर्वाचनों के दौरान पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष प्रेक्षक के रूप में भी तैनात किया गया था।