इस फाइल के बारे में
सं.ईसीआई/प्रे.नो./97/2019
दिनांक: 18 अक्तूबर, 2019
प्रेस नोट
विषय: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अम्बाला के व्यय प्रेक्षक को प्रतिस्थापित किया जाना।
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रगतिरत हरियाणा निर्वाचनों के दौरान प्रेक्षकों के कार्य-निष्पादन की समीक्षा करने के बाद अम्बाला के व्यय प्रेक्षक को प्रतिस्थापित कर दिया है। व्यय प्रेक्षक को प्रवर्तन गतिविधियों का पर्यवेक्षण सही प्रकार से नहीं करने पर हटाया गया था और उनका समग्र प्रदर्शन संतोषजनक नही पाया गया था।
अम्बाला के नए व्यय प्रेक्षक श्री रितेश परमार, आईआरएस ने आज अर्थात् दिनांक 18 अक्तूबर, 2019 से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।