इस फाइल के बारे में
ईसीआई/प्रे.नो./98/2019
दिनांक: 20 अक्तूबर, 2019
प्रेस नोट
विषय: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा के असन्ध विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचनों हेतु विशेष प्रेक्षक के रूप में श्री विनोद जुत्शी को नियुक्त किया जाना।
भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया में परिचालित वीडियो को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में करनाल जिले के 23-असन्ध विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के आगामी निर्वाचन के लिए श्री विनोद जुत्शी (भूतपूर्व आईएएस राजस्थान, सेवानिवृत्त), भूतपूर्व उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग तथा सचिव, पर्यटन को विशेष प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। श्री जुत्शी से निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करवाने हेतु तत्काल निर्वाचन क्षेत्र में जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
श्री जुत्शी पूर्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग में भी सात वर्ष तक विभिन्न पदों पर कार्य किया है। श्री जुत्शी को अप्रैल में हाल ही में हुए लोक सभा साधारण निर्वाचन, 2019 के दौरान आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना और त्रिपुरा के विशेष प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।