इस फाइल के बारे में
सं.464/डीएल- एलए /2020 दिनांक- 4 फरवरी 2020
सेवा में ,
सचिव
भारत सरकार
गृह मंत्रालय,नॉर्थ ब्लॉक
नई दिल्ली
विषय: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के विधान सभा के साधारण निर्वाचन-2020: डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) की तैनाती और स्थानांतरण – तत्संबंधी।
महोदय,
मुझे आपके दिनांक 3 फरवरी 2020 के पत्र संख्या 14020/01/2019-यूटीएस.I(भाग.I ) के तहत डीसीपी(दक्षिण-पूर्व) के रूप में तैनाती के लिए भेजे गए अधिकारियों के पैनल का सन्दर्भ लेने और यह कहने का निदेश हुआ है कि आयोग ने निर्णय लिया है कि श्री राजेन्द्र प्रसाद मीणा,आईपीएस (ए जी एम यू टी:2010) को डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) तैनात किया जाएगा और तत्काल पदभार ग्रहण करने हेतु निदेश दिया जाएगा।
श्री राजेन्द्र प्रसाद मीणा द्वारा पदभार ग्रहण करने की रिपोर्ट के साथ एक अनुपालना रिपोर्ट आयोग को तत्काल भेजी जाएगी।
भवदीय,
(अजय कुमार)
सचिव
आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रति प्रेषित :
1.मुख्य सचिव, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली सरकार
2.पुलिस आयुक्त, दिल्ली
प्रति सूचनार्थ प्रेषित :
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली।