मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

Working Groups of Election Commission present their draft Recommendations to ECI


इस फाइल के बारे में

सं. ईसीआई/प्रे.नो./25/2020                         
दिनांकः 18 फरवरी, 2020

 

प्रेस नोट

 

निर्वाचन आयोग के कार्यसमूहों ने भारत निर्वाचन आयोग को अपनी प्रारूप सिफारिशें प्रस्तुत कीं

              भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के नौ कार्यसमूहों और 20 से अधिक मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने लोक सभा के साधारण निर्वाचनों और हाल ही में आयोजित अन्य निर्वाचनों से प्राप्त सीख पर विचार-विमर्श करने के लिए नई दिल्ली में दो-दिवसीय  सम्मेलन में मुलाकात की।

कार्यसमूहों के सदस्यों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को अपना संदेश देते हुए, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री सुनील अरोड़ा ने नौ कार्यदलों के अधिकारियों की उनकी अर्थपूर्ण और ठोस सिफारिशों के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आयोग कार्यसमूहों की सिफारिशों की जाँच करेगा और इन पर विचार और स्वीकृत करने के बाद इन सिफारिशों को हितधारकों की राय जानने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र (पब्लिक डोमेन) में रखा जाएगा। समापन सत्र में सीईसी, श्री अरोड़ा उपस्थित नहीं हो सके। 

अधिकारियों को संबोधित करते हुए, निर्वाचन आयुक्त श्री अशोक लवासा ने अधिकारियों को कार्यान्वयन योग्य सिफारिशें करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि "आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय, समूहों को प्रक्रियात्मक या नियम या कानून में संशोधन की आवश्यकताओं का सुझाव देने के लिए अल्पावधिक, मध्यावधिक और दीर्घावधिक रूप से वर्गीकृत कार्यों की रूपरेखा बनानी चाहिए।"

निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने कहा कि इस अभ्यास का अंतिम उद्देश्य मतदाताओं के लिए पंजीकरण और मतदान के अनुभव को सुखद बनाना होना चाहिए। श्री चंद्रा ने कहा कि हालांकि इन समूहों ने मौजूदा अंतराल की पहचान करने और निर्वाचन प्रक्रियाओं में आगे बढ़ने के लिए मेहनत की है, तथापि सीईओ को भविष्य के लिए प्रक्रियाओं को सुप्रवाही बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की मदद लेनी चाहिए। श्री चंद्रा ने दिल्ली के हाल के निर्वाचनों का उदाहरण दिया, जहां बूथ एप, क्यूआर कोड पर्चियों ने सभी प्रयोक्ताओं के लिए मतदान के अनुभव को सुविधाजनक बनाया।

आयोग ने सीईओ और आयोग के अधिकारियों के नौ कार्यसमूह बनाए थे जिसमें निर्वाचन नामावली संबंधी मुद्दे, मतदान केंद्र प्रबंधन, एमसीसी, मतदान प्रक्रिया और सामग्री सूची, क्षमता निर्माण, आईटी अनुप्रयोग, व्यय प्रबंधन, स्वीप और मीडिया इंटरफ़ेस  एवं निर्वाचन संबंधी सुधार सहित निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को कवर किया गया।

आयोग ने सभी सीईओ और भारत निर्वाचन आयोग के सभी अधिकारियों को गहन विचार-विमर्श और महीनों के प्रयास के बाद इन सिफारिशों और कार्य बिंदु को तैयार करने के लिए धन्यवाद और बधाई दी।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...