मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

धुले एवं नंदुरबार स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन।


इस फाइल के बारे में

सं. ईसीआई/पीएन/29/2020                                                
दिनांकः 4 मार्च,
2020

प्रेस नोट

विषयः धुले एवं नंदुरबार स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन।

 

धुले एवं नंदुरबार स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद में एक आकस्मिक रिक्ति है। रिक्ति का विवरण निम्नानुसार हैः-

सदस्य का नाम

रिक्ति का कारण

रिक्ति की तिथि

सेवानिवृत्ति की तिथि

 

अमरीशभाई रसिकलाल पटेल

 

त्यागपत्र

01.10.2019 (अपराह्न)

01.01.2022

 

2.  आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार इस प्रकार रिक्त हुई उपर्युक्त रिक्ति को भरने के लिए महाराष्ट्र विधान परिषद हेतु द्विवार्षिक निर्वाचन आयोजित करने का निर्णय लिया हैः-

 

क्र.सं.

कार्यक्रम

तारीख एवं दिन

1.

अधिसूचना जारी करना

5 मार्च, 2020 (गुरूवार)

2.

नामांकन भरने की अंतिम तारीख

12 मार्च, 2020 (गुरूवार)

3.

नामांकनों की संवीक्षा

13 मार्च, 2020 (शुक्रवार)

4.

अभ्यर्थिताएं वापिस लेने की अंतिम तारीख

16 मार्च, 2020 (सोमवार)

5.

मतदान की तारीख

30 मार्च, 2020 (सोमवार)

6.

मतदान का समय

पूर्वा. 8:00 बजे से अप. 4:00 बजे तक

7.

मतों की गणना

31 मार्च, 2020 (मंगलवार)

8.

वह तारीख जिससे पहले निर्वाचन सम्पन्न हो जाएगा

01 अप्रैल, 2020 (बुधवार)

 

3.  संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उक्त निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस संबंध में कृपया आयोग की वेबसाइट पर निम्नलिखित लिंक देखें https://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-the-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates’-and-teachers’-and-local-authorities’-constituencies-–-mcc-instructions-–-regarding/

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...