मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

CEC & ECs to contribute to Covid Funding in the form of voluntary reduction of thirty percent of their basic salary from ECI for one year


इस फाइल के बारे में

सं. ईसीआई/पीएन/34/2020                                     
दिनांक 13 अप्रैल
, 2020

 

प्रेस नोट

 मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त द्वारा कोविड निधि में योगदान देने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त अपने मूल वेतन के तीस प्रतिशत की एक वर्ष के लिए स्वैच्छिक कटौती

 वर्तमान समय में देश के साथ-साथ पूरा विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। यह देखा जा सकता है कि सरकार के साथ-साथ अन्य एजेंसियां इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने और जन स्वास्थ्य और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को प्रबंधित करने और इसे कम करने के दुष्कर कार्य में लगी हुई हैं। सरकार और सिविल सोसाइटी संगठनों द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के लिए विस्तृत संसाधनों की आवश्यकता है जिसके लिए राजकोष पर वेतन से पड़ने वाले बोझ को कम करने सहित सभी स्रोतों से अंशदान से मदद मिलेगी।  

उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा, निर्वाचन आयुक्त श्री अशोक लवासा और श्री सुशील चंद्रा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भुगतान किए जा रहे मूल वेतन में से तीस प्रतिशत को 1 अप्रैल, 2020 से एक वर्ष के लिए स्वैच्छिक कटौती के रूप में योगदान देने का निर्णय लिया है।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...