मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

ढोलका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय से संबंधित विवरण की जांच करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समिति का गठन किया जाना


इस फाइल के बारे में

सं. ईसीआई/पीएन/36/2020                                           
दिनांक 12 मई
, 2020

 

प्रेस नोट

ढोलका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय से संबंधित विवरण की जांच करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समिति का गठन किया जाना  

तत्कालीन रिटर्निंग अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार को पहले ही निदेश जारी किए जा चुके थे।

 

आज गुजरात में ढोलका विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में निर्वाचन याचिका में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप, मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने टेलीफोन पर  भारत निर्वाचन आयोग के महासचिव से चर्चा करने के उपरांत निदेश दिया कि एक तीन सदस्यीय समिति निर्णय के विवरणों की जांच करेगी और इसे यथाशीघ्र आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेगी। 

समिति की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के महासचिव श्री उमेश सिन्हा करेंगे, जिसमें सदस्य के रूप में दो अधिकारी श्री चद्रभूषण कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त और श्री विजय पाण्डेय, निदेशक, विधि शामिल होंगें।  

इस मामले में, आयोग की ओर से गुजरात राज्य सरकार को एक निदेश पहले ही जारी किया जा चुका था कि तत्कालीन रिटर्निंग अधिकारी श्री धवल जानी, उपायुक्त के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू की जाए। कार्यवाही चल रही है।  

इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के परिप्रेक्ष्य में लोक सभा निर्वाचनों के दौरान श्री जैन को निर्वाचन कार्यों से भी हटा दिया गया था।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...