इस फाइल के बारे में
सं.: ईसीआई/पीएन/48/ 2019
दिनांक: 18 अगस्त, 2020
प्रेस विज्ञप्ति
कोविड-19 अवधि के दौरान साधारण/उप-निर्वाचन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के मामले पर आज आयोग की बैठक में चर्चा की गई। आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए विचारों/सुझावों पर विचार को स्वीकार किया। इसने राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों/संस्तुतियों पर भी विचार किया। इन सभी पर विचार करने के बाद, आयोग ने निर्देश दिया कि कोविड-19 पर गृह-मंत्रालय/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, तीन दिनों के भीतर, विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार किए जाएं। आयोग ने निर्देश दिया कि इन दिशा-निर्देशों के आधार पर, निर्वाचनरत राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी निर्वाचनों के संचालन के दौरान संबंधित राज्य/जिले की स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर कोविड-19 के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करें।