इस फाइल के बारे में
सं. 51/8/6/2020-ईएमएस
दिनांक: 15 जून, 2020
सेवा में
सभी राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
विषय: ईवीएम-वीवीपीएटी वेयरहाउस को खोलने और बंद करते समय वीडियोग्राफी के संबंध में स्पष्टीकरण।
महोदया/महोदय
मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि ईवीएम-वीवीपीएटी वेयरहाउस को राष्ट्रीय और राज्य के मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों (निर्वाचन अवधि के दौरान) की उपस्थिति में खोला और बंद किया जाता है। आयोग ने वेयरहाउस के खोलने और बंद होने की वीडियोग्राफी भी कराने का निदेश दिया है।
इस संबंध में मुझे यह स्पष्ट करने का निदेश हुआ है कि
1) निर्वाचन अवधि अथवा गैर-निर्वाचन अवधि के दौरान जब भी ईवीएम-वीवीपीएटी वेयरहाउस को खोला और बंद किया जाएगा, तब वीडियोग्राफी करवानी आवश्यक है।
2) यदि आपातकाल जैसे कि बाढ़ अथवा आग आदि की स्थिति में वेयरहाउस के खुलने और बंद होने की वीडियोग्राफी संभव न हो, तब भी रिकॉर्ड रखने के उद्देश्य से ईवीएम-वीवीपीएटी वेयरहाउस के खुलने और बंद होने की वीडियो मोबाइल के जरिए बनाई जाएगी।
आयोग के उपर्युक्त अनुदेशों को कड़ाई से अनुपालन हेतु सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाए।