मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

प्रेस विज्ञप्ति


इस फाइल के बारे में

सं. ईसीआई/प्रे.नो./57/2020
दिनांक
: 4 सितंबर, 2020

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

विभिन्न राज्यों में होने वाले उप-निर्वाचन आयोजित कराने के संबंध में आज आयोग की बैठक हुई। वर्तमान में, विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उप-निर्वाचन के लिए 65 स्पष्ट रिक्तियां हैं, जिनमें से विभिन्न राज्यों की राज्य विधानसभाओं में 64 रिक्तियां और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 (एक) रिक्ति है। 

आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों/मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट और इनपुट की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने कुछ स्थानों पर असामान्य भारी बारिश और वैश्विक महामारी जैसी अन्य बाधाओं आदि सहित कई कारकों को देखते हुए अपने-अपने राज्यों में उप-निर्वाचनों को स्थगित करने की मांग की थी।  

यह देखते हुए कि बिहार के साधारण विधानसभा निर्वाचन भी होने वाले हैं और इन्हें दिनांक 29 नवंबर, 2020 से पहले पूरे करवाना अपेक्षित है, अत:, आयोग ने सभी 65 उप-निर्वाचनों और बिहार के साधारण विधानसभा निर्वाचनों का आयोजन लगभग उसी समय करवाने का निर्णय लिया है। उन्हें एक साथ आयोजित करवाने के प्रमुख कारकों में से एक कारक सीएपीएफ/अन्य कानून एवं व्यवस्था बलों की अपेक्षाकृत सहज आवाजाही और संबंधित संभारतंत्रीय मुद्दे हैं। 

बिहार के साधारण विधानसभा निर्वाचनों और इन उप-निर्वाचनों की अनुसूची की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...