मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

04 स्नातक और 04 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन


इस फाइल के बारे में

No. ECI/PN/65/2020 Dated:     
25

संख्या. ईसीआई /पीएन /65/ 2020                                          दिनांक- 25 सितम्बर, 2020

 

 

प्रेस नोट

विषय: 04 स्नातक और 04 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन

 

वर्तमान सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के कारण बिहार विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से  08 सद्स्यों की पदावधि दिनांक 06 मई,  2020 को समाप्त हो गई है। इन सीटों का विवरण दर्शाने वाला एक ब्योरा नीचे दिया गया है : -   

 

बिहार

 

क्रम संख्या

निर्वाचन क्षेत्र का नाम

सदस्य का नाम

सेवानिवृत्त की तारीख

1

पटनास्नातक

नीरज कुमार

 

 

 

 

 

06.05.2020

 

2

दरभंगा- स्नातक  

दिलीप कुमार चौधरी

3

तिरहुत-स्नातक 

देवेश चंद्र ठाकुर

4

कोसी-स्नातक 

डॉ. एन.के. यादव

5

पटना-शिक्षक  

नवल किशोर यादव

6

दरभंगा- शिक्षक  

डॉ. मदन मोहन झा

7

तिरहुत-शिक्षक 

संजय कुमार सिंह

8

सारण-शिक्षक

केदार नाथ पांडेय

2. कोविड-19 के कारण लोक स्वास्थ्य आपातकालीन की अप्रत्याशित स्थिति और सक्षम प्राधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जारी दिशा-निर्देशों और पारित आदेशों के मद्देनज़र, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 16 के साथ पठित भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत दिनांक 03.04.2020 को निर्वाचन आयोग ने एक आदेश पारित किया और निर्देश दिया कि उक्त सीटों के निर्वाचन की प्रक्रिया वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के उपरांत बाद की किसी तारीख में शुरू की जाए।

3. आयोग ने, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारियों (इंपुट्स) पर विचार करने के बाद अब यह निर्णय लिया है कि स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से बिहार राज्य विधान परिषद के उक्त  द्विवार्षिक निर्वाचन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएं:-

 

 

1.

अधिसूचना जारी करना

28 सितम्बर, 2020(सोमवार)

2.

नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख

05 अक्तूबर, 2020( सोमवार)

3.

नाम-निर्देशनों की जाँच

06 अक्तूबर, 2020 (मंगलवार)

4.

अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख

08 अक्तूबर, 2020 (गुरुवार)

5.

मतदान की तारीख

22 अक्तूबर, 2020 (गुरुवार)

6.

मतदान का समय

पूर्वा. 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक

7.

मतगणना

12 नवम्बर, 2020 (गुरुवार) 

8.

वह तारीख, जिससे पहले निर्वाचन सम्पन्न होगा

14 नवम्बर, 2020 (शनिवार)

 

4. इन निर्वाचनों के संबंध में आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी। कृपया आयोग की वेबसाइट में http://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates%E2%80%99-and-teachers%E2%80%99-and-local-authorities%E2%80%99-constituencies-%E2%80%93-mcc-instructions-%E2%80%93-regarding/ लिंक के तहत विवरण देखें।

 

5. सभी व्यक्तियों के लिए समस्त निर्वाचन प्रक्रियाओं के दौरान अनुपालनीय विस्तृत दिशा-निर्देश:--

  I. निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान प्रत्येक व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा।

 II.निर्वाचन के प्रयोजनों के लिए प्रयुक्त सभागार / कक्ष / परिसर के प्रवेश द्वार पर:

(क) प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्केनिंग की जाएगी:

(ख) सभी जगहों पर सेनीटाइज़र उपलब्ध कराया जाएगा।

III.कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार समाजिक दूरी बना कर रखी जाएगी।

IV. सामाजिक दूरी मानकों के पालन के लिए, जहाँ तक व्यवहार्य हो, बड़े सभागारों की पहचान की जानी चाहिए और उपयोग में लाए जाने चाहिएं।

V. कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु मतदान कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।  

6. कोविड-19 के दौरान निर्वाचन के आयोजन के लिए सख्ती से अनुपालनार्थ विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए, कृपया आयोग की वेबसाइट पर http://eci.gov.in/files/file/12167-broad-guidelines-for-conduct-of-general-electionbye-election-during-covid-19 लिंक देखें।

 
 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...