About This File
सं. ईसीआई/प्रे.नो./71/2020
दिनांकः 4 अक्तूबर, 2020
प्रेस नोट
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के लिए विशेष व्यय प्रेक्षक को नियुक्त किया
भारत निर्वाचन आयोग ने सुश्री मधु महाजन, पूर्व-आईआरएस (आईटी): 1982 और श्री बी.आर बालाकृष्णनन पूर्व-आईआरएस (आईटी): 1983 को बिहार विधान सभा के साधारण निर्वाचन, 2020 के लिए विशेष व्यय प्रेक्षकों के रूप में नियुक्त किया है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से परामर्श करके, विशेष व्यय प्रेक्षक निर्वाचन तंत्र द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण एवं अनुवीक्षण करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि नकदी, शराब और मुफ्त वस्तुएं आदि वितरित करके मतदाताओं को लुभाने वाले सभी व्यक्तियों/संस्थानों के खिलाफ सी-वीजिल, मतदाता हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं आसूचना इनपुट के आधार पर कठोर और प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।
यह भी स्मरणीय है कि, सुश्री मधु महाजन, पूर्व-आईआरएस (आईटी): 1982 को क्षेत्र संबंधी उनकी अद्वितीय सुविज्ञता और त्रुटिहीन ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, लोक सभा निर्वाचन, 2019 के दौरान तमिलनाडु और कर्नाटक एवं महाराष्ट्र विधान सभा निर्वाचन, 2019 के लिए भी विशेष व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था, एवं श्री बी.आर बालाकृष्णनन, पूर्व आईआरएस (आईटी): 1983 को भी वर्ष 2019 में आयोजित हुए तेलंगाना के 89-हुजूरनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-निर्वाचन हेतु विशेष व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था।
(पवन दीवान)
अवर सचिव