About This File
सं. ईसीआई/प्रे.नो./76/2020
दिनांकः 9 अक्तूबर, 2020
प्रेस नोट
विषयः झारखंड विधान सभा के 10-दुमका (अ.ज.जा.) और 35-बेरमो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन – तत्संबंधी।
आयोग ने दिनांक 29 सितम्बर, 2020 के अपने प्रेस नोट सं. ईसीआई/प्रे.नो./67/2020 के तहत झारखण्ड के 10-दुमका (अ.ज.जा.) एवं 35-बेरमो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उप-निर्वाचनों की घोषणा की है। झारखण्ड राज्य में अंतिम रूप से प्रकाशित अर्थात, दिनांक 01.01.2019 के संबंध में यथाप्रकाशित निर्वाचक नामावली को उक्त उप-निर्वाचनों के प्रयोजन हेतु उपयोग में लाया जाएगा।
(स्टैंडहोप युहलुंग)
वरि. प्रधान सचिव