इस फाइल के बारे में
सं. 576/एक्जिट/2020/एसडीआर/खंड II
दिनांकः 14 अक्तूबर, 2020
सेवा में
मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- बिहार
- छत्तीसगढ़
- गुजरात
- हरियाणा
- झारखंड
- कर्नाटक
- मध्य प्रदेश
- मणिपुर
- नागालैंड
- ओडिशा
- तेलंगाना
- उत्तर प्रदेश
विषयः लोक सभा तथा राज्य विधान सभाओं के उप-निर्वाचन, 2020 – एक्जिट पोल – तत्संबंधी।
महोदय,
मुझे आयोग की अधिसूचना सं. 576/एक्जिट/2020/एसडीआर/खंड II, दिनांक 14 अक्तूबर, 2020 को इस अनुरोध के साथ अग्रेषित करने का निदेश हुआ है कि इसे राज्य के राजपत्र के असाधारण अंक में प्रकाशित किया जाए तथा अभिलेखन हेतु इसकी एक प्रति आयोग को भेजी जाए।
इसे समाचार ब्यूरो, मीडिया घरानों, रेडियो और टेलीविजन चैनलों आदि सहित सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाए।
भवदीय
(अभिषेक तिवारी)
अवर सचिव