इस फाइल के बारे में
संख्या 3/4/2020/एसडीआर-खंड ।।
दिनांक: 21 अक्तूबर, 2020
सेवा में,
मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय
राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महासचिव
विषय: निर्वाचनों का संचालन (संशोधन) नियम, 2020 – निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 90 का संशोधन – निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा में वृद्धि - तत्संबंधी
महोदय/महोदया,
मुझे लोकसभा और विधान सभाओं के निर्वाचनों में अभ्यर्थियों पर लागू निर्वाचन व्यय की ऊपरी सीमा बढ़ाने हेतु निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 90 का संशोधन से संबंधित विधि एवं न्याय मंत्रालय, विधायी विभाग की अधिसूचना का.आ. 3667 (असा.), दिनांक 19 अक्तूबर, 2020 की एक प्रति इसके साथ भेजने का निदेश हुआ है।
भवदीय,
हस्ता./-
(एन.टी. भूटिया)
सचिव