मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

Office Memorandum regarding extension of last date for receipt of applications for filling up of various posts in IIIDEM-regarding


इस फाइल के बारे में

फा.सं. 590/आईआईआईडीईएम/शैक्षणिक मामले/केंद्र प्रमुख/2020
दिनांक
: 02.09.2020

कार्यालय ज्ञापन     

      यह भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम),  भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में प्रतिनियुक्ति के आधार पर निम्नलिखित पदों को भरने के संबंध में दिनांक 26.03.2020 के समसंख्यक कार्यालय ज्ञापन के क्रम में है:-

 

क्रम सं.

पद का नाम

पदों की संख्या

यूजीसी के दिशानिर्देशों के तहत समकक्ष रैंक

वेतन-मान

1.

संकायाध्यक्ष-स्कूल ऑफ इलेक्शन मैंनेजमेंट एंड टेक्नॉलजी

1

प्रोफेसर

लेवल 14

1,44,200-2,18,200 रु.

2.

संकाय सदस्य (फैकल्टी)/सहायक प्रोफेसर जनरल मैंनेजमेंट

1

सहायक प्रोफेसर

लेवल 12-

79,800-2,11,500 रु.

3.

संकाय सदस्य (फैकल्टी)/सहायक प्रोफेसर निर्वाचन प्रबंधन

1

सहायक प्रोफेसर

लेवल 12-

79,800-2,11,500 रु.

4.

संकायाध्यक्ष-स्कूल ऑफ इलेक्टोरल लॉ

1

प्रोफेसर

लेवल 14

1,44,200-2,18,200 रु.

5.

संकाय सदस्य (फैकल्टी)/सहायक प्रोफेसर इलेक्टोरल लॉ

1

सहायक प्रोफेसर

लेवल 12-

79,800-2,11,500 रु.

6.

प्रमुख-अनुसंधान एवं नवोन्मेष

1

सहायक प्रोफेसर

लेवल 13 क

1.31,400-2,17,100 रु.

2.    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30.09.2020 तक बढ़ा दी गई है। अन्य सभी निबंधन और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगे। 

3.    परिपत्र में यथाविनिर्दिष्ट सहायक दस्तावेजों के बगैर और पात्रता के क्षेत्र से बाहर आने वाले संगठनों और विश्वविद्यालयों आदि के अभ्यर्थियों से सीधे प्राप्त किए गए आवेदनों को तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।   

 

(संतोष कुमार)

अवर सचिव

फोन: 011 25303501

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...