इस फाइल के बारे में
सं. 590/आईआईआईडीईएम/अकादमिक अफेयर्स/टीएन शेषन चेयर/2019
दिनांक: 4 सितम्बर, 2020
रिक्ति परिपत्र
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई), भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम), द्वारका, नई दिल्ली में टी. एन. शेषन पीठ (चेयर) के लिए प्राध्यापक पद की रिक्ति भरने का प्रस्ताव करता है। नियुक्ति, अकादमिक स्तर-14 में प्रतिनियुक्ति आधार पर होगी।
2. अन्य ब्यौरे जैसे, सामान्य शर्तें, पात्रता मापदंड, आवेदन-पत्र के प्रोफॉर्मा इत्यादि के लिए, कृपया आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर टैब “निविदा एवं रिक्तियां” तथा एआईसीटीई की वेबसाइट www.aicte-india.org के टैब बुलेटिन्स > विज्ञापन देखें।
3. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी, लिंक http://facilities.aicte-india.org/vacancy/iiidem/ (ईसीआई और एआईसीटीई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है) के माध्यम से दिनांक 4 सितम्बर, 2020 (शुक्रवार) को 10.00 बजे से 20 अक्तूबर, 2020 (मंगलवार) को 17.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। सहायक दस्तावेजों की स्व-हस्ताक्षरित प्रतियों सहित आवेदन की अग्रिम प्रति तत्काल भेजी जा सकती है और फिर उचित माध्यम से उसकी प्रति अंतिम तिथि को या उससे पहले भेज दी जानी चाहिए। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किए जाएंगे।