इस फाइल के बारे में
सं. 255/एलईडी/2020/प्रोट
दिनांकः 20 अक्तूबर, 2020
निविदा
भारत निर्वाचन आयोग, मतदान दिवसों के दौरान वेब कास्टिंग और बिहार राज्य की विधान सभा के साधारण निर्वाचनों तथा विभिन्न राज्यों के उप-निर्वाचनों के परिणाम प्रदर्शित करने के लिए निर्वाचन सदन में एलईडी पैनल मल्टीमीडिया लगाने संबंधी व्यवस्थाएं (संलग्न सूची के अनुसार) करने के लिए अनुभवी एजेंसियों/कंपनियों से प्रतिस्पर्धात्मक और मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित करता है।
इच्छुक एजेंसियां/कंपनियां निविदा नोटिस में यथोल्लिखित अन्य अपेक्षित दस्तावेजों सहित पूरी तरह से भरे हुए निविदा दस्तावेज एक मुहरबंद लिफाफे में जमा करवा सकती हैं जिस पर “एलईडी पैनलों के लिए कोटेशन” लिखा हो। निविदाएं, आयोग में सचिव (प्रोटोकॉल), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड नई दिल्ली-110001 के पास 23 अक्तूबर, 2020 को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। निविदाएं उसी दिन मध्याह्न 12.00 बजे, कमरा नं. 705, 7वां तल, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001 में खोली जाएंगी।
एजेंसियां/कंपनियां अथवा उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित हो सकते हैं, यदि वे चाहें। मुहरबंद निविदा निर्वाचन सदन भवन के भूतल पर स्थित आर एंड आई अनुभाग में भी जमा कराई जा सकती है। नियत तिथि और समय के बाद प्राप्त निविदाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी। भारत निर्वाचन आयोग डाक क्षति/विलंब हेतु जिम्मेवार नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग के पास बिना कोई कारण बताए निविदा के किसी भाग को अथवा संपूर्ण निविदा को अंशतः या पूर्णतः स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।