इस फाइल के बारे में
सं. 491/पत्र/भा. नि. आ./प्रका./स्वीप-I/झांकी/2020
दिनांक: 28अक्तूबर, 2020
शुद्धिपत्र
यह सभी बोलीदाताओं की सूचना के लिए है कि गणतंत्र दिवस परेड, 2021 के दौरान एक झांकी की अवधारणा, निर्माण और डिस्प्ले के लिए बोलीदाताओं के चयन के लिए निविदा दस्तावेज (संदर्भ- निविदा नोटिस सं. 491/पत्र/भा. नि. आ./प्रका./स्वीप-I/झांकी/2020, दिनांक 13.10.2020) में निम्नलिखित संशोधन/शुद्धिपत्र किया जा रहा है।
"वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के दिनांक 25.07.2017 के का.ज्ञा. सं. 20/2/2014-पीपीडी (पीटी) के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) द्वारा जारी की गई एमएसई प्रापण नीति में यथापरिभाषित या केंद्रीय खरीद संगठन अथवा संबंधित मंत्रालय या विभाग या औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग द्वारा यथामान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स के साथ पंजीकृत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसई) को ईएमडी जमा करने में छूट दी जाएगी"।