About This File
सं.491/मीडिया पुरस्कार/2020/संचार
दिनांक: 23 नवंबर, 2020
ज्ञापन
मतदाता शिक्षा और जागरूकता पर सर्वोत्तम प्रचार अभियान हेतु राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार -2020
भारत निर्वाचन आयोग के अपने ज्ञापन दिनांक 20 अक्टूबर, 2020 के तहत वर्ष 2020 के दौरान मतदाता शिक्षा और जागरूकता पर सर्वोत्तम प्रचार अभियान हेतु राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए मीडिया घरानों से प्रविष्टियां आमंत्रित की थी।
2. अब, आयोग ने नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढाने का निर्णय लिया है और 10 दिसंबर, 2020 को बढ़ाई गई अंतिम तिथि के रूप में नियत किया हैं।
3. प्रविष्टियां 10 दिसंबर, 2020 या उससे पहले निम्मलिखित पते पर अवश्य पहुंच जानी चाहिए।
श्री प्रमोद कुमार शर्मा, सचिव (मीडिया और संचार)
भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन
अशोक रोड, नई दिल्ली - 110001
ई-मेल: media.election.eci.@gmail.com
दूरभाष : 011-23052057