मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के वर्ग ‘घ’ वर्ग ‘ख’ औरवर्ग ‘क’ के पदों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरना।


इस फाइल के बारे में

सं. 181/1/2020 (मांग-डीईओ) 
दिनांकः 07.01.2021

 

परिपत्र 

 

विषयः  भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के 04 (चार) वर्ग ‘’ के पदों को वेतन-मैट्रिक्स के स्तर 06 (35,400-1,12,400 रु.) में, डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘’ के 04 (चार) पदों को वेतन-मैक्ट्रिस के स्तर 05 (29,200-92,300 रु.) में और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘’ के 09 (नौ) पदों को वेतन-मैट्रिक्स के स्तर 04 (25,500-81,100 रु.) में प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरना।   

भारत निर्वाचन आयोग केन्द्र सरकार के निम्नलिखित अधिकारियों में से डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘’ के 05 (पांच) पदों को वेतन-मैट्रिक्स के स्तर 06 (35,400-1,12,400 रु.) में, डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘’ के 05 (पाँच) पदों को वेतन-मैक्ट्रिस के स्तर 05 (29,200-92,300 रु.) में और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘’ के 09 (नौ) पदों को वेतन मैट्रिक्स के स्तर 04 (25,500-81,100 रु.) में प्रतिनियुक्ति के आधार पर सेवाएं प्राप्त करने का प्रस्ताव करता हैः-  

क्र.सं.

पद का नाम

पात्रता मानदंड/अर्हता/अनुभव

01

डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘

क)  (i) मूल संवर्ग/विभाग में नियमित आधार पर सदृश पद धारित करते हों, अथवा

(ii) मूल संवर्ग/विभाग में स्तर-5 (29,200-92,300 रु.) में डाटा इंट्री ऑपरेटर वर्ग ‘ में या इसके समतुल्य वर्ग में नियमित आधार पर 6 (छह) वर्ष की सेवा की हो।

ख) निम्नलिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हों:

(i) मान्यताप्राप्त बोर्ड या इसके समतुल्य बोर्ड से कंप्यूटर अनुप्रयोगों/सूचना प्रौद्योगिकी/कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातक उपाधि और

(ii)    डाटा इंट्री कार्य के लिए प्रतिघंटा कम से कम 1500 बार कुंजी दबाने की गति परीक्षा।

02

डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘

क)   (i) मूल संवर्ग/विभाग में नियमित आधार पर सदृश पद धारित करते हों, अथवा

(ii) मूल संवर्ग/विभाग में स्तर04 [25,500-81,100रु.में डाटा इंट्री ऑपरेटर वर्ग ‘में या इसके समतुल्य वर्ग में नियमित आधार पर 5 वर्ष की सेवा की हो।

क) निम्नलिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते हों:

(i) मान्यता प्राप्त बोर्ड या इसके समतुल्य बोर्ड से गणित विषय सहित विज्ञान में 12वीं उत्तीर्ण हो।

(ii) डाटा इंट्री कार्य के लिए प्रतिघंटा कम से कम 1500 बार कुंजी दबाने की गति परीक्षा।

03

डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वर्ग ‘

केंद्र सरकार के ऐसे अधिकारी, जो नियमित आधार पर सदृश पद धारित करते हों।

 

2.     प्रतिनियुक्ति की प्रारंभिक अवधि 3 (तीन) वर्ष के लिए होगी, जो आयोग में सेवाओं की आवश्यकता रहने तक बढ़ाई जा सकती है। 

3.     चयनित व्यक्तियों की प्रतिनियुक्ति के निबंधन एवं शर्तें, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन सं. 6/8/2009-स्था. (वेतन-II) दिनांक 17.06.2010, समय-समय पर यथासंशोधित, के अनुसार विनियमित किए जाएंगे। 

4.     पात्र और इच्छुक व्यक्ति, जिन्हें उनके मूल कार्यालय द्वारा तुरंत कार्य मुक्त किया जा सकता हो, विहित फार्मेट (अनुबंध-I) में उचित माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को 22.02.2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 

5.     विहित फार्मेट में आवेदन अग्रेषित करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न हों- 

       I. संबंधित व्यक्ति के चरित्र पंजियों की पिछले तीन वर्षों की अनुप्रमाणित प्रतियां

       II. सतर्कता अनापत्ति और सत्यनिष्ठा प्रमाण-पत्र

       III. पिछले दस वर्षों के दौरान अधिरोपित शास्तियों, यदि कोई होंका विवरण। 

6.      आयोग द्वारा संचालित साक्षात्कार/व्यक्तिगत वार्ता में अर्हता प्राप्त करने के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को बाद में अपनी अभ्यर्थिता वापिस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साक्षात्कार/व्यक्तिगत वार्ता हेतु कोई यात्रा भत्ता (टीए)/दैनिक भत्ता (डीए) या कोई अन्य भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। 

7.     किसी भी दृष्टि से अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

8.     आयोग बिना कोई कारण बताएकिसी भी समय परिपत्र को वापस लेने/नियुक्ति प्रक्रिया रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...