इस फाइल के बारे में
सं.52/2021/एसडीआर/खंड-।
दिनांक: 26 फरवरी, 2021
सेवा में,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी
असम, केरल तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा पश्चिम बंगाल
विषय: लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 60 (ग) के अंतर्गत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना – कोविड-19 संदिग्ध अथवा प्रभावित व्यक्तियों को डाक मतपत्र जारी करना-तत्संबंधी।
संदर्भ :- दिनांक 2 फरवरी - 2021 का पत्र सं. 52/2021/एसडीआर/खंड.।.
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय पर आयोग की दिनांक 26 फरवरी, 2021 की अधिसूचना सं.52/2021/एसडीआर/खंड.। इसके साथ अग्रेषित करने का निदेश हुआ है। इसे तत्काल राज्य के राजपत्र में प्रकाशित किया जाए और इसकी प्रति इसकी सूचना तथा रिकार्ड के लिए आयोग को अग्रेषित की जाए।
2. कोविड-19 संदिग्ध/प्रभावित व्यक्तियों को सक्षम स्वास्थ्य प्राधिकारी द्वारा जारी किए जाने वाला प्रमाण पत्र का प्रोफार्मा, जिसे फार्म 12घ के साथ प्रस्तुत किया जाना है, इसके साथ संलग्न है।
3. आयोग के उपर्युक्त अनुदेश को उनके अनुपालनार्थ सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाए।