इस फाइल के बारे में
सं. ईसीआई/प्रे. नो./36/2021
दिनांकः 24 मार्च, 2021
प्रेस नोट
विषयः दिनांक 21.04.2021 को सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों की सीटों को भरने के लिए केरल से राज्य सभा के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन -तत्संबंधी।
आयोग ने दिनांक 17.03.2021 के प्रेस नोट सं. ईसीआई/प्रेस/29/2021 के तहत इसमें यथा उल्लिखित केरल से राज्य सभा की 03 सीटों के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसकी अधिसूचना दिनांक 24.03.2021 को जारी की जानी थी।
इसी दौरान, विधि एवं न्याय मंत्रालय से एक संदर्भ प्राप्त हुआ है। संदर्भ की जांच पूरी होने तक, आयोग ने ऊपरोल्लिखित प्रस्तावित अधिसूचना और कार्यक्रम को आगामी आदेशों तक प्रास्थगित रखने का निर्णय लिया है।