इस फाइल के बारे में
सं. 464/अनु./2021/ईपीएस
दिनांक: 27 अप्रैल, 2021
सेवा में,
सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
विषय: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन, 2021- विजय जुलूस पर प्रतिबंध।
संदर्भ: 21 अगस्त, 2020 को कोविड-19 के दौरान साधारण निर्वाचन/उप-निर्वाचन के संचालन के लिए आयोग के व्यापक दिशा-निर्देश।
महोदय,
आयोग ने राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों से विचारों/सुझावों को प्राप्त करने के बाद 21 अगस्त, 2020 को कोविड-19 के दौरान साधारण निर्वाचन/उप-निर्वाचन के संचालन के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए। आयोग ने इसके अतिरिक्त, निर्वाचन अभियान और जन सभाओं के संबंध में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के विभिन्न मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त विचारों/सुझावों पर और विचार किया है।
2. आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की विधान सभाओं के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में उप-निर्वाचनों के साधारण निर्वाचन के लिए दिनांक 02.05.2021 को मतगणना निर्धारित कर दी है। देश भर में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए, आयोग ने दिनांक 21 अगस्त, 2020 के मौजूदा व्यापक दिशा-निर्देशों के अलावा, मतगणना की प्रक्रिया के दौरान पालन किए जाने हेतु और ज्यादा कठोर प्रावधान बनाने का निर्णय लिया है और निदेश दिया है कि –
क. 02.05.2021 को मतगणना के बाद विजय जुलूस अनुमत्य नहीं होगा।
ख. विजयी अभ्यर्थी के साथ दो से अधिक व्यक्तियों को जाने की अनुमति नहीं होगी या उसका/उसकी प्राधिकृत प्रतिनिधित्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा।
यह सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाए।
भवदीय,
ह./-
(सुमित मुखर्जी)
वरि.प्रधान सचिव