इस फाइल के बारे में
सं. 464/अनु./2021/ईपीएस
दिनांक: 01 मई, 2021
सेवा में,
सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
विषय: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की विधान सभाओं के लिए साधारण निर्वाचन, 2021 और विभिन्न राज्यों में उप-निर्वाचन के लिए 02.05.2021 को मतगणना संबंधी व्यवस्थाएं-आयोग के निदेशों का सख्त अनुपालन-तत्संबंधी।
महोदय,
मुझे आयोग के दिनांक 21.08.2020 और 28.04.2021 को जारी किए गए व्यापक दिशा-निर्देशों का संदर्भ देने का निदेश हुआ है, जो आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/files/file/12167-broad-guidelines-for-conduct-of-general-electonbye-election-during-covid-19/ और https://eci.gov.in/files/file/13361-broad-guidelines-for-covid-safety-during-counting-of-votes-on-2nd-may-2021/ पर उपलब्ध है। ये दिशा-निर्देश आपको भी अग्रेषित किए गए हैं।
2. आयोग ने निदेश दिया है कि यह पुनः बताया जाए कि मतगणना आदि की प्रक्रिया के दौरान एनडीएमए/एसडीएमए के मौजूदा अनुदेशों का पालन करने के लिए सभी संबंधित प्राधिकरणों (कोविड-19 के उपायों) द्वारा इन दिशा-निर्देशों का कड़ाईपूर्वक अनुपालन किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतगणना/विजय संबंधित जन सभाओं, जन उत्सवों आदि को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह भी निदेश दिया गया था कि विजय जूलूस पर प्रतिबंध में किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम संख्या से ज्यादा संख्या में विजयी अभ्यर्थियों के समर्थकों का समूह या किसी भी प्रकार का जुलूस शामिल होगा।