इस फाइल के बारे में
सं. 485/कम्प/11/एएमसी निविदा/2021
दिनांक: 01.06.2021
सेवा में
तकनीकी रूप से अर्हक सभी बोलीदाताओं ने आई टी मदों की वार्षिक अनुरक्षण सेवा उपलब्ध कराने के लिए निविदा में भाग लिया।
विषय: आई टी मदों की वार्षिक अनुरक्षण सेवा उपलब्ध कराने के लिए निविदा संबंधी वित्तीय बोली खोलना-तत्संबंधी।
महोदय,
उपर्युक्त विषय पर आयोग के दिनांक 18.03.2021 की निविदा सं. 485/एएमसी/2021/आईटी-ओएण्डएम के संदर्भ में, मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि आई टी मदों के लिए वार्षिक अनुरक्षण सेवा उपलब्ध कराने हेतु निविदा से संबंधित तकनीकी रूप से अर्हक बोलीदाताओं (मैसर्स ओ. ए. कॉम्पसर्व प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स कॉरपोरेट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स कार्वी इनोटेक लिमिटेड अर्हक हैं) की वित्तीय बोलियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर दिनांक 02.06.2021 को अपराह्न 03.00 बजे कमरा सं. 602 ए, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली में खोला जाएगा।