मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

तमिलनाडु से राज्य सभा के लिए उप-निर्वाचन - तत्संबंधी।


इस फाइल के बारे में

सं. ईसीआई/प्रे. नो./75/2021 
दिनांकः 17 अगस्त, 2021

 

प्रेस नोट 

विषयः-  तमिलनाडु से राज्य सभा के लिए उप-निर्वाचन - तत्संबंधी।  

तमिलनाडु से राज्य सभा में निम्नलिखित विवरण के अनुसार एक आकस्मिक रिक्ति हैः- 

सदस्य का नाम

कारण

रिक्ति की तारीख

पदावधि

तिरू. ए. मोहम्मदजान

मृत्यु

23.03.2021

24.07.2025

2.   आयोग ने निम्‍नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपरोक्‍त रिक्ति को भरने हेतु तमिलनाडु से राज्य सभा के लिए उप-निर्वाचन आयोजित करने का निर्णय लिया है:-  

क्र. सं.

कार्यक्रम

तारीख

1.

अधिसूचना जारी करना

24 अगस्त2021 (मंगलवार)

2.

नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख

31 अगस्त2021 (मंगलवार)

3.

नाम-निर्देशनों की संवीक्षा

1 सितम्बर2021 (बुधवार)

4.

अभ्‍यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख

3 सितम्बर2021 (शुक्रवार)

5.

मतदान की तारीख

13 सितम्बर, 2021 (सोमवार)

6.

मतदान का समय

पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक

7.

मतगणना

13 सितम्बर, 2021 (सोमवार) को अपराह्न 5:00 बजे

8.

वह तिथि, जिससे पूर्व निर्वाचन सम्‍पन्‍न हो जाएगा

15 सितम्बर, 2021 (बुधवार)

3.    सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के लिए अनुपालन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश:-

              I.      निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि के दौरान हर एक व्यक्ति फेस मास्क पहनेगा।

             II.      निर्वाचन के प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले हॉल/कमरा/परिसरों के प्रवेश पर:-

                           (क) सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

                           (ख) सभी स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

            III.      राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाएगी। 

4.    मुख्य सचिव, तमिलनाडु को निदेश दिया जा रहा है कि वे राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को यह सुनिश्चित करने हेतु प्रतिनियुक्त करें कि उक्त उप-निर्वाचन करवाने संबंधी व्यवस्थाएं करते समय कोविड-19 की रोकथाम के उपायों से संबंधित मौजूदा दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाए।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...