इस फाइल के बारे में
फा.सं. 590/आईआईआईडीईएम/शैक्षणिक मामले/टीएनशेषन चेयर/2019 दिनांक: 02.08.2021
कार्यालय ज्ञापन
यह टी. एन. शेषन चेयर के लिए प्रोफेसर के पद को भरने के संबंध में दिनांक 30.04.2021 के समसंख्यक कार्यालय ज्ञापन के क्रम में है।
2. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम), द्वारका, नई दिल्ली में टी. एन. शेषन चेयर के लिए प्रोफेसर के एक पद को भरने का प्रस्ताव रखा है। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति आधार पर, शैक्षणिक स्तर 14 में होगी।
3. सामान्य शर्तें, अर्हता मानदंड और आवेदन पत्र का प्रोफॉर्मा आदि जैसे अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर टैब 'निविदा और रिक्तियां' के अंतर्गत और एआईसीटीई की वेबसाइट www.aicte-india.org पर टैब बुलेटिन>विज्ञापन पर उपलब्ध है।
4. आवेदन पत्रों को जमा करने की अंतिम तारीख एतद्दवारा 31.08.2021 (मंगलवार) तक बढ़ा दी गई है। अन्य सभी शर्तें एवं निबंधन अपरिवर्तित रहेंगे।
5. पात्रता के क्षेत्र से बाहर किसी अभ्यर्थी से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।