मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

Tender for hiring of event management agency for the International Webinar on 26th November, 2021.


इस फाइल के बारे में

सं. 255/इंटरनेशनल वेबिनार/2021/प्रोटो.                                                    
दिनांकः 1 नवंबर, 2021

 

निविदा 

      भारत निर्वाचन आयोग नीचे उल्लिखित तिथि और समय के अनुसार 'महिलाओं, दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की निर्वाचन सहभागिता बढ़ानाः सर्वोत्तम पद्धतियों तथा नई पहल को साझा करना' थीम पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने जा रहा हैः 

       तिथिः        26 नवम्बर, 2021 (शुक्रवार)

       समयः        1100 बजे से 1815 बजे तक (भारतीय मानक समय)

                    (जीएमटीः 05.30 बजे से 12:45 बजे)

                          एवं

                    25 नवम्बर, 2021 (पूर्व परीक्षण) 

       इस संबंध में, भारत निर्वाचन आयोग 26 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली स्थित होटल में आयोजित किए जाने वाले अपने अंतरराष्ट्रीय वेबिनार और 25 नवम्बर, 2021 को पूर्व परीक्षण के लिए व्यवस्थाएं करने (संलग्न "अनुबंध-I" में सूची के अनुसार) अनुभवी एजेन्सियों/कम्पनियों से प्रतिस्पर्धी और मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित करता है। सम्पूर्ण सेट-अप 25 नवंबर, 2021 के दोपहर तक तैयार हो जानी चाहिए ताकि 25 नवंबर, 2021 को पूर्व परीक्षण किया जा सके। निविदा एक अलग मुहरबंद लिफाफे, जिसके ऊपर ''26 नवम्बर, 2021 को ईसीआई कार्यक्रम के लिए कोटेशन'' लिखा हो, में रखी जानी चाहिए। निविदा आयोग में 8 नवम्बर, 2021 (सोमवार) को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक प्रधान सचिव (प्रोटोकॉल), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001 को पहुंच जानी चाहिए। निविदा उसी दिन दोपहर 12.00 बजे कमरा सं. 705, सातवां तल, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली में खोली जाएगी।

       एजेंसियां/कम्पनियां या उसके प्रतिनिधि चाहें तो उपस्थित रह सकते हैं। मुहरबंद निविदा निर्वाचन सदन भवन के भूतल पर स्थित प्राप्ति एवं प्रेषण अनुभाग में भी जमा की जा सकती हैं। नियत तारीख और समय के बाद प्राप्त निविदा नहीं स्वीकृत की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग डाक में गुम होने/विलंब के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग किसी भी चरण पर किसी अथवा संपूर्ण निविदा को बिना कोई कारण बताए अंशतः या पूर्णतः स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...