इस फाइल के बारे में
सं. 255/इंटरनेशनल वेबिनार/2021/प्रोटो.
दिनांकः 1 नवंबर, 2021
निविदा
भारत निर्वाचन आयोग नीचे उल्लिखित तिथि और समय के अनुसार 'महिलाओं, दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की निर्वाचन सहभागिता बढ़ानाः सर्वोत्तम पद्धतियों तथा नई पहल को साझा करना' थीम पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने जा रहा हैः
तिथिः 26 नवम्बर, 2021 (शुक्रवार)
समयः 1100 बजे से 1815 बजे तक (भारतीय मानक समय)
(जीएमटीः 05.30 बजे से 12:45 बजे)
एवं
25 नवम्बर, 2021 (पूर्व परीक्षण)
इस संबंध में, भारत निर्वाचन आयोग 26 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली स्थित होटल में आयोजित किए जाने वाले अपने अंतरराष्ट्रीय वेबिनार और 25 नवम्बर, 2021 को पूर्व परीक्षण के लिए व्यवस्थाएं करने (संलग्न "अनुबंध-I" में सूची के अनुसार) अनुभवी एजेन्सियों/कम्पनियों से प्रतिस्पर्धी और मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित करता है। सम्पूर्ण सेट-अप 25 नवंबर, 2021 के दोपहर तक तैयार हो जानी चाहिए ताकि 25 नवंबर, 2021 को पूर्व परीक्षण किया जा सके। निविदा एक अलग मुहरबंद लिफाफे, जिसके ऊपर ''26 नवम्बर, 2021 को ईसीआई कार्यक्रम के लिए कोटेशन'' लिखा हो, में रखी जानी चाहिए। निविदा आयोग में 8 नवम्बर, 2021 (सोमवार) को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक प्रधान सचिव (प्रोटोकॉल), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001 को पहुंच जानी चाहिए। निविदा उसी दिन दोपहर 12.00 बजे कमरा सं. 705, सातवां तल, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली में खोली जाएगी।
एजेंसियां/कम्पनियां या उसके प्रतिनिधि चाहें तो उपस्थित रह सकते हैं। मुहरबंद निविदा निर्वाचन सदन भवन के भूतल पर स्थित प्राप्ति एवं प्रेषण अनुभाग में भी जमा की जा सकती हैं। नियत तारीख और समय के बाद प्राप्त निविदा नहीं स्वीकृत की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग डाक में गुम होने/विलंब के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग किसी भी चरण पर किसी अथवा संपूर्ण निविदा को बिना कोई कारण बताए अंशतः या पूर्णतः स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।