इस फाइल के बारे में
सं. 590/आईआईआईडीईएम/होटल एम्पैनलमेंट/2021(एडमिन)
दिनांकः 28 अप्रैल, 2022
नोटिस
उपर्युक्त विषय पर आयोग के दिनांक 21.03.2022 के तहत जारी समसंख्यक निविदा नोटिस के संदर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि '4 सितारा या इससे अधिक सितारा होटल' श्रेणी में तकनीकी रूप से अर्हक बोलीदाताओं, जैसा कि नीचे उल्लेख किया गया है, की बोलियां निर्धारित तिथि और समय अर्थात् 4 मई, 2022 को शाम 4:00 बजे सम्मेलन कक्ष, चतुर्थ तल, इंस्टीट्यूशनल ब्लॉक, आईआईआईडीईएम परिसर, प्लॉट सं. 1, सेक्टर -13, द्वारका, नई दिल्ली -110078 में खोली जाएंगी।
श्रेणी में तकनीकी रूप से अर्हक बोलीदाताः 4 सितारा या इससे अधिक सितारा होटल-
i. मैसर्स डिवाइन इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड (रेडिसन ब्लू, द्वारका)
ii. मैसर्स तिरुपति बिल्डिंग्स एण्ड ऑफिसेस प्राइवेट लिमिटेड (वेलकम होटल, द्वारका)
iii. मैसर्स द इंडियन होटल्स कम्पनी लिमिटेड (विवंता बाई ताज, द्वारका)