इस फाइल के बारे में
सं. ईसीआई/पीएन/46/2023 दिनांक: 21.07.2023
भारत निर्वाचन आयोग ने गुवाहाटी में असम के लिए प्रारूप परिसीमन प्रस्ताव पर तीन दिनों तक चली जन सुनवाई का समापन किया
आयोग ने 31 जिलों और 20 राजनैतिक दलों से प्राप्त 1200 से अधिक अभ्यावेदनों पर सुनवाई की
6000 से अधिक लोगों ने तीन दिनों तक चले परामर्शक कार्यकलाप में भाग लिया
आयोग ने आश्वस्त किया कि प्राप्त अभ्यावेदनों पर संवैधानिक एवं सांविधिक उपबंधों के भीतर समुचित विचार-विमर्श किया जाएगा
भारत निर्वाचन आयोग ने असम के लिए प्रारूप परिसीमन प्रस्ताव पर गुवाहाटी में 19-21 जुलाई, 2023 तक जन सुनवाइयों का आयोजन किया और राज्य के शेष 9 जिलों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर सुनवाई के साथ आज उन्हें समाप्त किया। पिछले तीन दिनों के दौरान आयोग ने जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त, श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय एवं श्री अरुण गोयल शामिल हैं, प्रारूप परिसीमन प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सिविल सोसाएटी संगठनों और जन साधारण के साथ सुनवाइयों का आयोजन किया। सार्वजनिक सुनवाइयां परिसीमन की प्रक्रिया के दौरान आयोग के परामर्शक कार्यकलाप का हिस्सा होती हैं।