इस फाइल के बारे में
सं. ईसीआई/पीएन/45/2023 दिनांकः 20.07.2023
भारत निर्वाचन आयोग ने असम के लिए प्रारूप परिसीमन प्रस्ताव पर गुवाहाटी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की
सार्वजनिक सुनवाई के दूसरे दिन, आयोग द्वारा 13 जिलों के 645 से अधिक अभ्यावेदनों एवं राजनैतिक दलों के अनेक अभ्यावेदनों पर सुनवाई की गई
≫≫≫≫≫≫≫≫≫≫≫
भारत निर्वाचन आयोग ने आज दूसरे दिन गुवाहाटी में असम के लिए प्रारूप परिसीमन प्रस्ताव पर अपनी सार्वजनिक सुनवाई जारी रखी। आयोग, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और दोनों निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय और श्री अरुण गोयल शामिल थे, ने प्रारूप परिसीमन प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों के साथ बैठकें की।
राष्ट्रीय दलों - आम आदमी पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय जनता पार्टी; राज्यीय दलों - ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, असम गण परिषद, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रिया (फीडबैक) और सुझाव रखे। यूनाइटेड अपोजीशन फोरम असम (असम प्रदेश कांग्रेस, असम जातीय परिषद्, सीपीएम, रैजोर दल, सीपीआई, जातीय दल असम, एनसीपी, आरजेडी, जनता दल (यू), टीएमसी, सीपीआई (एमएल) एवं अन्य) और अनेक पंजीकृत गैर-मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपीज्) ने भी भाग लिया।