मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

निर्वाचन आयोग ने असम के लिए परिसीमन प्रस्ताव पर गुवाहाटी में लोक सुनवाई प्रारंभ की |


ECI-IT Team
 Share

इस फाइल के बारे में

 

 

सं. ईसीआई/पीएन/44/2023                                दिनांक: 19 जुलाई, 2023

                    निर्वाचन आयोग ने असम के लिए परिसीमन प्रस्ताव पर गुवाहाटी में लोक सुनवाई प्रारंभ की

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> 

भारत निर्वाचन आयोग ने असम के लिए परिसीमन प्रस्ताव पर गुवाहाटी में आज लोक सुनवाई प्रारंभ की। आयोग, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और दोनों निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय एवं श्री अरूण गोयल शामिल हैं, राजनैतिक दलों, नागरिक समाज संगठनों और समाज के अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ तीन दिनों से भी अधिक समय से शुक्रवार तक सुनवाई कर रहे हैं।

 

जून, 2023 में प्रस्ताव के प्रकाशित होने के बाद, इस महीने की 11 तारीख तक सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। इस अवधि के दौरान 780 से भी अधिक अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। लोक सुनवाई परिसीमन की प्रक्रिया के दौरान आयोग द्वारा परामर्श प्राप्त करने के लिए की जाने वाली कवायद का हिस्सा है।

 

जिलावार सार्वजनिक बैठकों एवं राजनैतिक दलों के साथ बैठक का कार्यक्रम:

दिनांक

बैठक का कार्यक्रम - जिलावार और राजनैतिक दलों के साथ

प्राप्त किए गए अभ्यावेदन

19.07.2023

(2 बजे अपराह्न)

कामरूप (एम), पश्चिम करबी अंगलोंग, चिरांग, बक्सा, दीमा हासो, कामरूप, कोकराझार, उदालगुड़ी, करबी अंगलोंग एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों

270+

20.07.2023

(9:30 बजे पूर्वाह्न)

गोलपारा, बोंगाईगांव, बारपेटा, नलबाड़ी, सोनितपुर, करीमगंज, दारंग, हेलाकंडी, काचर, दक्षिण सालमारा, नगांव, मोरीगांव और धुबरी

400+

20.07.2023

(3:30 बजे अपराह्न)

राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों

06

21.07.2023

(9:30 बजे  पूर्वाह्न)

तिनसुकिया, धेमाजी, लखिमपुर, सिबसागर, जोरहाट, डिब्रुगढ़, चराईदेव, गोलाघाट और माजुली

95+

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

परिसीमन प्रस्ताव लोक सभा में सीटों की संख्या 14 और विधान सभा में सीटों की संख्या 126 को बनाए रखना चाहता है। अनुसूचित जनजातियों के लिए राज्य विधान सभा के 126 सीटों में से 19 सीटें आबंटित करने का प्रस्ताव है और लोक सभा के 14 सीटों में से 2 सीटें आबंटित करने का प्रस्ताव है। अनुसूचित जातियों के लिए विधान सभा में 09 सीटें और लोक सभा में 1 सीट आबंटित करने का प्रस्ताव है।

परिसीमन प्रक्रिया प्रारंभ होने से पहले आयोग ने मार्च, 2023 में गुवाहाटी का दौरा किया था। उस समय के परामर्शों के दौरान, 11 राजनैतिक दलों और 71 संगठनों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे। असम में पिछली परिसीमन प्रक्रिया वर्ष 1976 में पूरी की गई थी।

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...