इस फाइल के बारे में
सं. ईसीआई/पीएन/49/2023 14.08.2023
प्रेस नोट
जी-20 देशों के 27 पत्रकारों के एक समूह ने आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से दिल्ली में निर्वाचन सदन में मुलाकात की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पारदर्शिता और प्रकटन निर्वाचन आयोग के दो केंद्रीय सिद्धांत हैं
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने पंद्रह #जी20 देशों के पत्रकारों से अनेक मुद्दों पर वार्ता की जब उन्होंने उनसे दिल्ली में निर्वाचन सदन में मुलाकात की। मुद्दों में #साधारण निर्वाचनों को आयोजित करने में बड़े पैमाने पर लगने वाले साजो-सामान, #ईवीएम मशीनें, और फर्जी खबरों का प्रतिकार करना शामिल था।
विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई इस वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए। उन्होंने आयोग के समक्ष मौजूद चुनौतियों, इसके वित्तपोषण और संरचना, तथा इसकी साख पर प्रश्न पूछे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी प्रश्नों का उत्तर स्वतंत्र और स्पष्ट तरीके से दिया।
श्री राजीव कुमार ने जोर देकर कहा कि आयोग के दो केंद्रीय सिद्धांत-पारदर्शिता और प्रकटन- ने भारत निर्वाचन आयोग में लोगों के विश्वास को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त किया है। वार्ता के बाद आगंतुकों के लिए उसी स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन #ईवीएम का एक प्रदर्शन भी आयोजित किया गया था।
वार्ता में निम्नलिखित #जी20 देशों के पत्रकार थेः अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और स्पेन।