मतदाता हेल्पलाइन ऐप (एंड्राइड के लिए)
अंग्रेज़ी में देखें   |   मुख्य विषयवस्तु में जाएं   |   स्क्रीन रीडर एक्सेस   |   A-   |   A+   |   थीम
Jump to content

सिक्किम विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचन, 2014-भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सिक्किम की वेबसाइट पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, श्री जी.एम. गुरूंग द्वारा प्रस्तुत गलत फार्म 26 (शपथ पत्र) अपलोड करना-तत्संबंधी।


1 Screenshot

इस फाइल के बारे में

सिक्किम सरकार

जिला कलेक्टर का कार्यालय

दक्षिण सिक्किम

नामची

www.southsikkim.nic.in    दूरभाष सं.-03595-263734

emailed-dmnamchi@gmail.com     फैक्स-03595-264734

 

संदर्भ सं. 475/डीसी(एस)/निर्वाचन    दिनांक-23/10/2018

 

सेवा में

अवर सचिव,

भारत निर्वाचन आयोग

निर्वाचन सदन, अशोक रोड,

नई दिल्ली-110001

 

विषय- सिक्किम विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचन, 2014-भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सिक्किम की वेबसाइट पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, श्री जी.एम. गुरूंग द्वारा प्रस्तुत गलत फार्म 26 (शपथ पत्र) अपलोड करना-तत्संबंधी।

 

महोदय,

            उपर्युक्त विषय के संबंध में आपके दिनांक 9 अक्तूबर, 2018 के पत्र सं. 464/सिक्किम/2017 के संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि सिक्किम विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचन, 2014 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, श्री जी.एम. गुरूंग द्वारा यथा प्रस्तुत फार्म 26 (शपथ पत्र) की दोनों प्रकार की प्रतियां, हार्ड प्रति तथा सॉफ्ट प्रति आपके रिकॉर्ड तथा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए अग्रेषित की जा रही हैं।

 

धन्यवाद।

 भवदीय,

जिला निर्वाचन अधिकारी,

दक्षिण सिक्किम


What's New in Version Saturday 27 April 2019 08:44

Released

Hind version added

 Share


ईसीआई मुख्य वेबसाइट


eci-logo.pngभारत निर्वाचन आयोग एक स्‍वायत्‍त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्‍तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्‍य सभा, राज्‍य विधान सभाओं और देश में राष्‍ट्रपति एवं उप-राष्‍ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्‍छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है। 

मतदाता हेल्पलाइन ऍप

हमारा मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ प्‍ले स्‍टोर एवं ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्‍पलाइन’ ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्‍वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्‍ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम  प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों,  गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। 
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्‍तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें। 

×
×
  • Create New...