इस फाइल के बारे में
सं. 576/एग्जिट/ईसीआई/पत्र/प्रकार्या./न्यायिक/एसडीआर/2018/खण्ड-II दिनांक : 08 नवंबर, 2018
सेवा में,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- मिजोरम
- तेलंगाना
विषय : छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना की विधान सभा के लिए साधारण निर्वाचन 2018-एग्जिट पोल पर प्रतिबंध के संबंध में आयोग की अधिसूचना – तत्संबंधी।
महोदय,
मुझे, आयोग की दिनांक 08 नवंबर, 2018 की अधिसूचना . 576/एग्जिट/ईसीआई/पत्र/प्रकार्या./न्यायिक/एसडीआर/2018/खण्ड-II को इस अनुरोध सहित इसके साथ अग्रेषित करने का निदेश हुआ है कि इसे राज्य के राजपत्र के असाधारण अंक में प्रकाशित किया जाए और इसकी एक प्रतिलिपि रिकार्ड हेतु आयोग को भेजी जाए।
इसे न्यूज़ ब्यूरों, मीडिया हाऊसों, रेडियो और टेलीविज़न चैनलों इत्यादि सहित सभी संबंधितों के ध्यान में लाया जाए और इसे मुख्य स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया जाना चाहिए।
भवदीय,
(अभिषेक तिवारी)
अनुभाग अधिकारी
What's New in Version Saturday 27 April 2019 08:40
Released
Hindi version added