About This File
पर्यवेक्षकों के लिए पुस्तिका,
मार्च 2019
विभिन्न लोकतंत्रों में विभिन्न प्रकार के निर्वाचन प्रेक्षण होते हैं। निर्वाचन प्रेक्षण में आंतरिक प्रेक्षक तथा बाह्य एजेंसियों के प्रेक्षक शामिल होते है जैसे कि संयुक्त राष्ट्र संघ, राष्ट्रमंडल तथा अन्य बाह्य निर्वाचन निगरानी समूह इत्यादि। तथापि, भारतीय संदर्भ में, निर्वाचन प्रेक्षण सर्वदा एक आंतरिक पहल रहा है। आंतरिक प्रेक्षकों के निर्वाचन प्रेक्षण की संकल्पना का कालान्तर में क्रमिक विकास हुआ है क्योंकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शिकायतें आरंभिक वर्षों में बहुत कम होती थीं। निर्वाचन प्रेक्षकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रतिनियुक्त करने की कोई संकल्पना नहीं थी। आंरभ में, जब कभी शिकायतें प्राप्त होती थीं, निर्वाचन आयोग मुख्यालय से कुछ अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाता था। समय बीतने के साथ-साथ शिकायतों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हुई, तथापि, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की अत्यधिक सीमाएं होती थी। ..........
What's New in Version 09/03/2019 12:31 PM See changelog
Released
Hindi version of Edition-4, March 2019 added