इस फाइल के बारे में
यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपीएटी मैनुअल का चौथा अंक है जिसे ईवीएम के साथ वीवीपीएटी के शत-प्रतिशत उपयोग के मद्देनजर नए सिरे से तैयार किया गया है ताकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की उत्पत्ति, इसके विकास, प्रापण, भंडारण की प्रक्रिया तथा विधिक उपबंधों के बारे में पाठकों को अवगत कराया जा सके। दूसरी और इस मैनुअल में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों तथा वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल के उपयोग संबंधी सभी महत्वपूर्ण अनुदेश हैं जिससे यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम को हैंडल करने वाली निर्वाचन मशीनरी के लिए इस विषय पर उपयोगी हैंडबुक बन गया है।
What's New in Version Monday 26 August 2019 12:23
Released
Latest version Feb, 2019 added