इस फाइल के बारे में
फाइल नं. ईसीआई/प्रेस नोट/7/2019 दिनांक: 21 जनवरी, 2019
प्रेस नोट
विषय:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता पर रेडियो जॉकी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करना।
भारत निर्वाचन आयोग ने आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) और विभिन्न निजी एफ एम चैनलों सहित प्रमुख एफ एम चैनलों के रेडियो जॉकी (आर जे) के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। प्रमुख एफ एम चैनलों अर्थात बिग एफ एम, रेड एफ एम, फीवर 104 एफ एम, रेडियो नशा, इश्क एफ एम और रेडियो सिटी से कुल 19 रेडियो जॉकी ने 2 घंटे के इंटरएक्टिव सत्र में भाग लिया, जहां उन्होंने मतदाता शिक्षा के प्रसार के लिए कई गतिविधियों में भाग लिया।
यह कार्यशाला मुख्य हितधारकों के साथ आयोग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम का एक हिस्सा है। एफ एम रेडियो ऐसे महत्वपूर्ण माध्यमों में से एक है, जो मतदाओं को निर्वाचन तंत्र से जोड़ता है। कार्यशाला का आयोजन रेडियो जॉकी को निर्वाचन प्रक्रिया से परिचित करवाने के लिए किया गया था ताकि वे अपने श्रोताओं में सूचना के व्यापक और सटीक प्रचार-प्रसार करने में मदद कर सकें।
सत्र की शुरूआत श्री ए.के.पाठक, सचिव, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यशाला के परिचय के साथ हुई, जिसके बाद, प्रतिभागियों को लोक सभा निर्वाचन, 2019 से पहले और ईवीएम, वीवीपीएटी जागरूकता ‘निर्वाचक नामावली पर अपने विवरणों को सत्यापित करें’ संबंधी अभियान पर विशेष ध्यान देने के साथ आयोग द्वारा मतदाता शिक्षा की विभिन्न पहलों पर सूचना उपलब्ध करवाई गई थी। इसके बाद प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता मंच/निर्वाचक साक्षरता क्लब्स के ‘अपने मतपत्र का निर्माण करें ’ नामक एक गतिविधि के हिस्से के रूप में डमी मतपत्र बनाया।
निदेशक, सुश्री पदमा आंगमो ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने प्रश्नों पर चर्चा की और संगठित तरीके से मतदाता जागरूकता पर ईसीआई के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। उनकी बातचीत के बाद एक क्विज हुआ, जिसमें रोचक प्रश्नों के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर बुनियादी जानकारी दी गई। सत्र का समापन श्री सुजीत कुमार मिश्रा, अवर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
What's New in Version Friday 26 April 2019 11:30
Released
Hindi version added